Telnet क्या है (What is Telnet in Hindi)
Telnet एक Virtual Terminal Protocol है जो किसी यूजर को एक Remote Computer में Connection स्थापित करने में सहायता करता है। Telnet के माध्यम से Connection स्थापित होने के बाद Remote Computer में मौजूद सभी Services और Softwares को यूजर कहीं से भी Access कर सकता है फिर चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद हो।
Telnet एक Network Protocol है जो TCP/IP नेटवर्क का यूज़ करता है Remote Computer से जुड़ने के लिए। Telnet Protocol नॉर्मली Client-Server आर्किटेक्चर पर आधारित है। जिसमें एक Telnet Client द्वारा दूसरे Telnet Server के Network पर कनेक्शन बनाया जाता है। इसके बाद Command line Interface के माध्यम से Host Client उस Host Server को अपने Computer या किसी भी Device में Remotely Access कर पाता है।
इस प्रोटोकॉल को Communication के लिए Design किया गया था। दूरस्थ रिमोट कंप्यूटरों में Login करने की Facility उपलब्ध कराने के कारण Telnet को “Remote log-in” प्रोटोकॉल कहा जाता है।
Telnet का उपयोग अधिकतर LAN मतलब Local Aria Network में किया जाता है क्योंकि LAN एक Private Network है। जहाँ Telnet को उपयोग में लाना Secure माना जाता है। Public Networks जैसे Internet में Telnet Protocol का यूज़ करना Secure नहीं है। Public Network में किसी Host को Remotely Access करने के लिए Telnet की जगह Secure Shell (SSH) को उपयोग में लाया जाता है।
Telnet Full Form in Hindi
Telnet का फुल फॉर्म Teletype Network अथवा Telecommunication Network अथवा Terminal Network होता है।
Telnet कैसे काम करता है? (Working of Telnet in Hindi)
Telnet मुख्यतः TCP/IP प्रोटोकॉल का उपयोग करके Remote Computer के साथ कनेक्शन Established करने में सक्षम बनाता है। यह कनेक्शन Command-line Interface (CLI) के माध्यम से Remote Computer पर Commands को Execute करने की Permission देता है।
local Client जब किसी Remote Computer (Server) से कनेक्शन बनाना चाहता है तो टेलनेट TCP/IP का यूज़ करके Client और Server दोनों के IP Address और Port Number 23 का यूज़ करता है। कनेक्शन स्थापित होने के बाद दोनों के बीच Handshake process होती है जिसमे Host Client अपनी Capabilities के बारे में Host Server को बताता है।
जब Handshake Process कम्पलीट हो जाती है तब दोनों के बीच एक Text-based Communication शुरू होती है जिसमे Client द्वारा Server को Commands भेजी जाती है और उन Commands का Response उस Server द्वारा पुनः Client तक भेजा जाता है। इस प्रकार दोनों के बीच यही प्रोसेस लगातार चलती रहती है।
Telnet और SSH में अन्तर (Telnet vs SSH in Hindi)
TELNET | SSH {Secure Shell} |
यह बिल्कुल Simple और Light weight प्रोटोकॉल है। | यह काफी Complex और Facilities से भरपूर Protocol है। |
Public Network में यूज़ करना Secure नहीं है। | Public Network में यूज़ करना काफी ज्यादा Secure है। |
TCP के Port Number 23 का यूज़ करता है। | TCP के Port Number 22 का यूज़ करता है। |
Weak Authentication फैसिलिटीज उपलब्ध है। | Stronge Authentication फैसिलिटीज उपलब्ध है। |
Telnet डाटा को Plain Text Format में भेजता है। Encrypt नहीं किया जाता है। | SSH डाटा को Encrypted Format में भेजता है। |
Telnet बेसिक Terminal Emulation का उपयोग करता है। | SSH में एडवांस Terminal Emulation का उपयोग किया जाता है। |
Remote Session पर Telnet का कम कंट्रोल होता है। | Remote Session पर SSH का Full कंट्रोल होता है। |
उपयोगी Telnet Command हिन्दी में
Open : रिमोट सर्वर के साथ Connection स्थापित करने के लिए open <hostname> <port> सिंटैक्स का उपयोग किया जाता है।
display : रिमोट सर्वर की Current Setting को देखने के लिए display सिंटैक्स।
Send : रिमोट सर्वर तक Data को भेजने के लिए send <text> का यूज़ करते हैं।
Close : वर्तमान Telnet Connection को Terminate करने के लिए।
Exit : रिमोट सेशन में Active सभी Telnet Connections को Terminate करने के लिए quit सिंटेक्स का उपयोग किया जाता है।
Advantages of Telnet in Hindi – टेलनेट के फायदे
- Telnet प्रोटोकॉल को समझना सरल है और इसे Implement करना बहुत आसान है।
- Telnet आपको दूर स्थित Remote Server से डाटा को Send और Receive करने में उपयोगी है।
- टेलनेट की मदद से Remote Server को Access कर सकते हैं।
- Debugging और Testing Networks में Telnet उपयोगी साबित हो सकता है।
- Router और Switches जैसे Operating Systems से Telnet को Support प्राप्त है।
- Telnet में Minimum Overhead होता है मतलब की इसमें कम Resources Required होते है।
Disadvantages of Telnet in Hindi – टेलनेट के नुकसान
- Public Network में Telnet को उपयोग में लाना Harmful साबित हो सकता है।
- Telnet में Slow Typing Speed होती है।
- Telnet किसी Network पर Data को Plain Text format में भेजता है अर्थात यह डाटा को Encrypt नहीं करता है। जिस कारण कोई भी दूसरा व्यक्ति Network Monitoring tools की मदद से उस Personal Data को Read सकता है या चुरा कर सकता है।
- Telnet एक Authentication प्रदान नहीं करता है मतलब की Telnet में कम Security Mechanism उपलब्ध है।
- टेलनेट Character पर आधारित Communication Protocol होने के कारण यह GUI आधारित Tools को Support नहीं करता है।
- Telnet सर्वर के पोर्ट 23 पर Run करता है जिससे Attackers को पता होता है कि किस पोर्ट पर Telnet द्वारा data Services उपलब्ध है।
Telnet क्या है – Conclusion
Telnet नॉर्मली TCP/IP पर आधारित नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो किसी Network पर Computer में Remote Access को Allow करता है। यह यूज़र्स को Log in करने, Remote Systems को Control करने और Commands को Execute करने के लिए Text-based Interface उपलब्ध करवाता है।
उम्मीद है कि आप Telnet Protocol पर आधारित इस आर्टिकल से जान चुके होंगे कि Telnet क्या है और यह कैसे काम करता है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि What is Telnet in Hindi मतलब Telnet Kya Hai और Telnet कैसे काम करता है, Telnet Full Form in Hindi क्या है, Telnet और SSH में अंतर क्या है? Telnet Protocol in Hindi, टेलनेट के Advantages और Disadvantages क्या है।