UNIX Meaning in Hindi : आज हम Computer और Internet के युग में है जहाँ सब कुछ डिजिटल हो गया है। यही पर आपने कभी न कभी Unix Operating System के बारे में सुना होगा और आपकी भी इच्छा हुई होगी ये जानने कि आखिर यूनिक्स क्या है और यूनिक्स का मतलब क्या होता है।
आज से तकरीबन 50 साल पहले Unix Operating System को बनाया गया था जो Computer Programming पर आधारित है।
यूनिक्स क्या है आर्टिकल से हम जानकारी देने वाले है कि Unix meaning in Hindi क्या है Unix का विकास कैसे हुआ और इसका इतिहास क्या है, Unix Full Form in Hindi, Unix की विशेषताएँ, Features, फायदे और नुकसान क्या है और Unix aur Linux में Defference क्या है।
Unix क्या है – What is Unix in Hindi
UNIX Kya hai in Hindi : एक Operating System के रूप में Usable है Unix Operating System जो बहुत ज्यादा Powerful और Flexible Operating System है। यह Multi-User और Multi-tasking के लिए Design किया गया है।
Unix कॉमनली एक Closed Source Operating System है। इसका उपयोग Computer, Android, Personal Computer, Laptop, Apple Mac OS के साथ ही Servers और Super Computers में भी किया जाता है।
यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज़ होता है Command line Interface (CLI) ना कि Graphical User Interface (GUI). जो Users को सिस्टम के साथ Interact कराता है Text based Commands का उपयोग करके।
Unix एक Paid Operating System है जो आपको Free में Available नहीं होता इसे आप ऑनलाइन Google या किसी प्लेटफार्म से या Offline मार्केट से किसी भी Computer आधारित शॉप से Purchase कर सकते हैं।
Unix Full Form in Hindi
Unix Operating System को शुरू में Unics के रूप में लिखा जाता था।
Unix Full Form मतलब Unics का Full Form Uniplexed Information and Computing System होता है। Unix Full Form in Hindi होता है यूनिप्लेक्सड इनफार्मेशन एंड कंप्यूटिंग सिस्टम।
Unix Operating System को Computer Programming language में Develop किया गया है। यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले Assembly Programming language में बनाया गया उसके बाद बेहतर यूजर इंटरफेस के उद्देश्य से ही C Programming language को लिखा गया। ताकि Unix Operating System को बनाया जा सके।
Unix का इतिहास – History of Unix in Hindi
Unix Operating System का निर्माण 1960 के दशक में Bell Labs द्वारा किया गया था। Ken Thompson, Dennis Ritchie, Douglas McIlroy और Joe Ossanna ने सन 1969 में AT&T Bell Laboratory में पुनः OS Project पर विचार किया और फिर उस पर काम शुरू किया।
इससे पहले Massachusetts Institute of Technology और Bell Lab चाहती थी कि वो मिलकर एक GE 645 नामक Mainframe Computer के लिए Time Sharing Operating System का निर्माण करें और उन्होंने उस समय Multics Operating System मतलब Multi Information and Computing System बनाया। लेकिन आकार में बड़ा होने से इसको उतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिली थी।
लगातार OS Project पर काम करने के बाद Brain Kerin ने इसे Multics Operating System की जगह Unics Operating System नाम देने का सुझाव दिया। Unics को Uniplexed Information and Computing System के रूप में Define किया गया था। कुछ समय बाद Thompson और Ritchie ने Unics OS से इसका नाम बदलकर Unix OS कर दिया।
Unix Operating System का पहला Version जिस Language में तैयार हुआ वो Assembly Programming Language है। 1973 में Unix के चौथे संस्करण को Programming Language C में लिखा गया। C High Language का यूज़ यूनिक्स में होने से यह अधिक Portable हो गया Computer Architecture में।
कुछ सालों बाद 1980 के दशक में AT&T UNIX और Sun Microsystems’ Solaris कुछ नए Version बनाए गए जो कि मुख्यतः Commercial Version थे। जिनका यूज़ Industries में हुआ।
अब 1990 के दशक में बने लगभग सारे Computer Unix Operating System पर आधारित थे। इसी समय यूनिक्स पर आधारित Linux Operating System बनाया गया जो Open-Source Operating System था। यह बिलकुल मुफ्त मतलब की सभी users के लिए Free Available था।
इस तरह जैसे जैसे समय बीतता गया यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण आते गए और जो जरूरी बदलाव थे उन्हें किया गया। इन सब प्रोसेस से गुजरने के बाद आज का यूनिक्स बनकर तैयार हुआ।
Unix Operating System की संरचना
Unix Operating System बहुत से Components कहें या Parts में बना हुआ है इसकी सरंचना hierarchical File System है। यह एक Open-Source Operating System है। कुछ महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स निम्न है।
Kernel
Unix के Architecture का main part है Kernel. यूनिक्स में Kernel Hardware और Software को detach करता है। जिसका फायदा होगा कि Users एक ही Hardware पर अनेकों Software Program को Run कर सकते हैं।
CPU, Memory, File System के साथ ही Input और Output Device को Kernel ही मैनेज करता है। जिस वजह से Kernel को Unix को Heart मतलब हृदय भी कहते हैं।
kernel मतलब Main Part है किसी भी Operating System का जो सारे प्रोग्राम्स को कंट्रोल करता है। यह System Call उपलब्ध कराता है जो User-level Programs को Kernel के साथ Interact कराता है।
Shell
Command-line इंटरफ़ेस है Shell जो यूज़र्स द्वारा बतायी गई Commands को Process करता है। मतलब कि Shell यूज़र्स और यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच की कड़ी है जो एक दूसरे को इंटरेक्ट कराती है।
File System
यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में Root directory जो की “/” होती है में File System एक Hierarchical Structure के रूप में अर्रेंज होती है। मतलब कि Root directory के अंदर ही सभी Files और Directories को Organize किया जाता है।
यूनिक्स की किसी भी एक Directory में एक नाम वाली दो files नहीं हो सकती। लेकिन एक जैसे नाम वाली दो files अलग अलग Case में Different Files होती है। जो एक tree map के रूप में व्यवस्थित होती है।
Unix की विशेषताएँ व फायदे – Features of Unix in Hindi
Unix जो यूजेबल है Computer System में एक Operating System है जो बहुत से Features को Carry करता है। जिनमे से कुछ मुख्य फीचर्स की जानकारी नीचे उपलब्ध है।
Portable Interface
Unix के अभी के सभी Versions अधिक Portable है। यानि कि अगर यूज़र्स इसका यूज़ करे विभिन्न Hardware Systems में तो भी यह आसानी से उनमें भी Run कर सकते हैं।
Command-line Interface
Unix Operating System में यूज़ हुआ है Command-line Interface का जो यूज़र्स को यूनिक्स से इंटरेक्ट करता है। यह Users को Allow करता है बेसिकली विभिन्न Command Execute करने के लिए।
Multi-User व Multi-tasking
Unix एक Multi-User ऑपरेटिंग सिस्टम है मतलब कि बहुत से यूज़र्स यहाँ एक साथ एक ही टाइम पर काम कर सकते है साथ ही Unix Multi-tasking भी है जिस वजह से यूजर बहुत से Tasks और Programs को एक साथ Run करा सकते हैं।
Open-Source System
Unix एक ओपन सोर्स Operating System उपयोग करता है। जिस कारण यूज़र्स इनको Customize करके अपने हिसाब से Modify करके उपयोग में ला सकते हैं।
Text Processor
Unix एक Text Processor है जो अनेको Computer Programming Languages जैसे C, C+,Java और Python को Support करता है।
Network Supportive
Unix को मुख्यतः Computer को Support करता है इसलिए इसे Protocol Supportive बनाया गया है। HTTP, FTP, SSH के साथ ही TCP और IP आदि Protocol को यूनिक्स Support करता है।
यूनिक्स में बहुत से फीचर्स मौजूद है जिनको यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि यूज़र्स इनका उपयुक्त फायदा उठा सके। यूनिक्स फीचर्स के फायदे निम्न है।
- यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में एक टाइम पर बहुत से यूज़र्स अनेकों Programs को एक साथ चला सकते हैं।
- Unix में यूज़र्स को High-Level Security उपलब्ध है।
- यह Portable Device है मतलब कि Users इसे किसी भी Hardware में यूज़ कर सकते हैं।
- यूनिक्स में काम करते हुए यूज़र्स किसी Program को Background में भी चला सकते है। जिससे Users उसी समय में दूसरे Program पर वर्क कर सकते हैं।
- Unix Operating System में अनेकों प्रकार के Features और Tools अवेलेबल है जिनकी मदद से यूज़र्स किसी भी कार्य को सम्पन्न कर सकते हैं।
Difference between Unix and Linux in Hindi
जैसा कि हमने बताया कि 1990 के दशक में Linux Operating System का विकास हुआ था जो कि Unix Operating System पर आधारित था। लेकिन वर्तमान में Linux और Unix एक दूसरे से बहुत से features अलग रखते है जिनके बारे में जानकारी दी गई है।
UNIX | LINUX |
Unix एक Closed Source Operating System है | Linux में यूज़ है Open-Source Operating System. |
Unix केवल proprietary hardware में यूज़ होता है। | लिनक्स proprietary hardware और Open-Source System दोनों पर चल सकता है। |
Unix किसी भी यूजर हेतु Free Available नहीं है। | Linux सभी यूज़र्स के लिए बिल्कुल Free है। |
यूनिक्स में Command-line Interface होता है। | लिनक्स में Command-line Interface और Graphical user Interface दोनों होते है। |
यूनिक्स खुद एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। | जबकि लिनक्स एक कर्नेल है। |
यूनिक्स का यूज़ कॉमनली Servers और Workstations में होता है। | लिनक्स का यूज़ Super Computer, Mainframe Computer, Tablet, Android और Pc में होता है। |
Unix के Example में IBM, HP और Oracle शामिल हैं। | Linux के Examples में Debian, Ubuntu, Fedora और CentOS आदि शामिल हैं। |
UNIX Commands in Hindi
Unix Operating system की कुछ basic और Major Commands निम्न है।
- cd मतलब Change Directory है जिसका इस्तेमाल Directory को बदलने के लिए होता है।
- cp जो कि किसी भी Directory में से File को Copy करने में यूज़ होता है।
- cat किसी भी File के Content को Display करने और Multiple Files बनाने के लिए जिम्मेदार है।
- grep को कॉमनली किसी Pattern को Search करने हेतु यूज़ करते है।
- ls को Current Directory में Files को list करने के लिए।
- mv किसी file या Directory को move करने हेतु।
- rmdir – File और Directory को Remove करने के लिए।
- pwd – Current Directory को Print करने के लिए।
- mkdir – New Directory को create करने के लिए।
Conclusion – UNIX Meaning in Hindi
Unix एक Multi-User, Multi-tasking और Closed Source Operating System है। जिसके नवीनतम versions में C Programming Language का उपयोग किया है। हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई Blog Article से आप जान गए होंगे कि Unix क्या है या Unix meaning in Hindi क्या है। साथ ही हमने Unix की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है।
उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि आखिर Unix Full Form व Linux और Unix में अंतर क्या है। यदि Linux Operating System और Unix Operating System से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके बता सकते है।