Top7 Best Stock Broker in India | Stock Broker List

Top7 Best Stock Broker in India:- शेयर मार्केट में Invest करना पहले के समय में बड़ा मुश्किल काम हुआ करता था। उस समय लोग इन्वेस्ट करने के लिए न जाने कितने कंपनीज और दफ्तरों के चक्कर लगाते थे। लेकिन अब शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको इधर उधर कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आज बहुत से Stock Broker Apps मौजूद है जिनके जरिए शेयर मार्केट में ऑनलाइन इन्वेस्ट करना बड़ा ही आसान और काफी सुविधाजनक है।

लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए समस्या यहाँ आती है कि वे Share Market में Invest तो करना चाहते हैं परंतु उन्हें नहीं पता कि Best Stock Broker कौन है जिनके जरिए वे अपना पैसा किसी Company और Industry में लगा सके। उन लोगों को Online Invest करने को लेकर चिंता रहती है कि कहीं वे किसी फ्रॉड का शिकार ना हो जाए।

जहाँ तक Investment की बात है किसी भी व्यक्ति को कभी भी अपने सारे पैसे किसी एक जगह कभी नहीं लगाने चाहिए क्योंकि हो सकता है वो कंपनी या ब्रोकर आपको धोखा दे दे और आप किसी फ्रॉड का शिकार बन जावो। इस वजह से जो व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहा है उसे पहले ही उस कंपनी के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए जिसमें वे निवेश करने का प्लान तैयार कर रहे हैं।

आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है जो शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं और अभी Share Market की दुनिया में नए हैं क्योंकि आज हम ऐसे Top7 Best Stock Broker के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय और काफी पुराने ब्रोकर है। जहां से आप बेझिझक किसी भी कंपनी में अपना पैसा लगा सकते हैं और Shares Buy कर सकते हैं।

Top7 Best Stock Broker in India

भारत में निवेश करने के लिए आप नीचे बताए गए Stock Brokers का सहारा लेकर Investment कर सकते हैं।

Best Stock broker- Overall Rating

RankBrokerOverall Rating
1Zerodha9.14 / 10
2Angel Broking8.88 / 10
3Indian Infoline/IIFL8.74 / 10
4Motilal Oswal8.60 / 10
5Sharekhan8.50 / 10
6Upstox8.48 / 10
7ICIC Direct8.44 / 10

Broker चुनते समय Broker में देखी जाने वाली विशेषताएं

चलिए यह जानते हैं कि आखिर वे कौनसी क़्वालिटी है इन सब ब्रोकर्स में जिनके आधार पर Broking House को चुना जाता है। साथ ही उन सब की वो रेटिंग भी देख लेते है जो लोगों द्वारा इन्हें चुनने और उपयोग करने के बाद दी गई है।

Best Stock Broker- Research & Advisory के आधार पर

अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन निवेश करना चाहता है और वह कोई बेस्ट स्टॉक ब्रोकर की तलाश में है तो वह हमेशा उस ब्रोकर से यही चाहता है कि वह उसे एक अनुभवी टीम प्रदान करें जो Research और Advice देने का अनुभव रखती हो। हमने नीचे Top7 Stock brokers की लिस्ट जारी की है जिसमे आपको अनुभवी टीम को मध्य नजर रखते हुए सर्वश्रेष्ठ ब्रोकर्स और उनको यूज़र्स द्वारा दी गई रेटिंग की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

RankBrokerResearch & Advisory Rating
1IIFL / India Infoline8.9 / 10
2Motilal Oswal8.8 / 10
3ICICI Direct8.6 / 10
4Edelweiss8.6 / 10
5Zerodha8.5 / 10
6Angel Broking8.5 / 10
7HDFC Securities8.3 / 10

Best Brokerage Charges & Margin Fee के आधार पर

Brokerage Charges का मतलब होता है Broker को यूज़र्स द्वारा दी जाने वाली मूल्य राशि। अक्सर बहुत से लोग होते हैं जो Share Market में इन्वेस्ट करने के लिए brokers को उतना ज्यादा मूल्य नहीं चुकाना चाहते है। इसलिए वो लगातार ऐसे broker की तलाश में रहते हैं जो उन्हें कम फीस पर Broking Facility दे और बेहतरीन विश्लेषण टीम दे।

हमने कड़ी Research के बाद कुछ Brokers की list निकली है जो बिल्कुल कम Brokerage Charge लेती है और सभी Basic और Unique ब्रोकिंग सुविधाएं देते है। नीचे दी गई लिस्ट में हमने आपको Broking Houses के साथ ही उनको यूज़र्स द्वारा प्राप्त रेटिंग भी उपलब्ध कराई है।

RankBrokerBrokerage Charges Ratings
1Zerodha9.6 / 10
2Angel Broking9.5 / 10
35Paisa9.5 / 10
4Upstox9.5 / 10
5Edelweiss8.3 / 10
6Sharekhan8.3 / 10
7IIFL / India Infoline8.2 / 10

Products & Services के आधार पर

यह एक महत्वपूर्ण विशेषता है जिसके आधार पर ब्रोकिंग हाउस को चुना जाता है। आप भली भांति जानते हैं कि किसी भी कंपनी में निवेश करने के लिए सबसे पहले उसके बारे में जरूरी जानकारी ली जाती है और वह जानकारी Invester को ब्रोकर द्वारा मिलती है। और अगर किसी स्टॉक ब्रोकर द्वारा अच्छी सर्विसेज दी जा रही है और बहुत सारे प्रोडक्ट्स की मदद से वह बेस्ट रिसर्च कर सकता है तो उस ब्रोकर को निवेशक द्वारा चुन लिया जाता है।

यह किसी भी निवेशक के लिए आवश्यक जानकारी है कि कौनसा ब्रोकर उन्हें अच्छे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज दे सकता है इसलिए हमारी टीम ने ऐसे ही top7 best stock broker की लिस्ट जारी की है जिसमे बताए गए सभी ब्रोकर आपको अपनी गुणवत्ता के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं। आपकी पुष्टि के लिए साथ ही हमने लोगों द्वारा इनको उपयोग करने के बाद प्राप्त अनुभव से दी गई रेटिंग भी दी है।

RankBrokerProducts & Services Rating
1Zerodha9.5 / 10
2Angel Broking8.8 / 10
3IIFL / India Infoline8.8 / 10
4Motilal Oswal8.6 / 10
5Sharekhan8.5 / 10
6ICICI Direct8.5 / 10
7Edelweiss8.4 / 10

Trading Platforms के आधार पर

किसी भी निवेशक के लिए बहुत जरूरी है कि वह निवेश करने के लिए एक Tranding platform को ही चुने। क्योकि बहुत से ब्रोकर आपको रियल टाइम डेटा स्ट्रीमिंग नहीं देते है जो कि किसी भी निवेशक के लिए बहुत बड़ी हानि का सौदा हो सकता है क्योंकि अगर कोई ब्रोकर किसी कंपनी का रियल टाइम डाटा नही देता है तो हमे उसके प्रेजेंट टाइम का एनालिसिस नही होता है और हमसे उस कंपनी में जानकारी के अभाव में गलत निवेश हो जाता है। जो कि कोई भी निवेशक नही चाहता है।

इसलिए हमने कुछ ब्रोकर के बारे में पता लगाया है जो आपको रियल टाइम डेटा स्ट्रीमिंग करके देते है और काफी तेज एनालिसिस अनुभव देते हैं। उन ब्रोकर्स की जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।

RankBroking HouseSuperfast Trading Platforms Rating
1Zerodha Stock Broker9.4 / 10
2IIFL / India Infoline9.0 / 10
3Sharekhan8.8 / 10
4Angel Broking8.6 / 10
5Edelweiss8.6 / 10
6HDFC Securities8.5 / 10
7Upstox8.4 / 10

Richest Broking Experience के आधार पर

अगर किसी भी ब्रोकर की बात करें जो अभी बाजार में नया आया है उसे शेयर बाजार की थोड़ी कम जानकारी होती है और अनुभव बहुत कम होता है जिस वजह से उसकी एनालिसिस टीम आपको अच्छा अनुभव और बेस्ट कंपनी के बारे में उतने अच्छे से नहीं बता पाती है कि आपको किस जगह निवेश करना चाहिए। इस तरह Experience के अभाव में वो आपको उतना सही से नहीं बता पता जितना कोई experience वाला ब्रोकर बता सकता है।

इसलिए आपको हमेशा एक अनुभवी ब्रोकर को ही चुनना चाहिए ताकि वो आपको सही से जानकारी उपलब्ध करा सके और अपनी अनुभवी टीम के साथ अच्छी अच्छी रिसर्च करके आपको दे सके।अतः हमने ब्रोकर्स की लिस्ट जारी की है जो कि काफी पुराने और अनुभवी ब्रोकर है।

RankBroking HouseRichest Broking Experience Rating
1Angel Broking9.0 / 10
2Motilal Oswal9.0 / 10
3HDFC Securities8.9 / 10
4IIFL / India Infoline8.8 / 10
5ICICI Direct8.8 / 10
6Zerodha Stock Broker8.7 / 10
7Sharekhan8.7 / 10

सबसे अच्छा और Best Stock Broker कौनसा है?

अगर Best Stock Broker इंडिया में बात करें तो सबसे आगे Zerodha Stock Broker का नाम आता है। Zerodha काफी पुराना और विश्वसनीय ब्रोकर है। इसकी सबसे खास बात है कि यह बिल्कुल कम brokerage राशि के साथ सबसे सस्ता ब्रोकर है और जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इसकी ओवरऑल रेटिंग 9.5 है जो कि सबसे ज्यादा है।

आज Zerodha किसी भी निवेशक की पहली पसंद बन चूका है और इसकी सर्विसेज और रिसर्च टूल्स इतने डिजिटल और फ़ास्ट है जिससे अब लगभग सभी नये और पुराने निवेशक निवेश करने के लिए Zerodha का उपयोग करने लग गए है।

Conclusion

इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको Best Stock Broker के बारे में जानकारी देना था।ताकि आप अपने लिए एक बेहतरिन ब्रोकर चुन सके और उसकी मदद से किसी कंपनी या इंडस्ट्री में निवेश कर सकें। उम्मीद है इस जानकारी के आधार पर आपको अपने लिए एक बेस्ट स्टॉक ब्रोकर चुनने में मदद मिली होगी। अगर आप इन ब्रोकर्स के बारे में और ज्यादा अतिरिक्त जानकारी पाना चाहते हैं तो आप Google का सहारा ले सकते हैं और इन ब्रोकर्स के बारे में उपयुक्त सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment