क्या आप जानते हैं कि podcast क्या है? आपने कभी न कभी इसके बारे में सुना तो जरूर होगा और आपकी इच्छा भी हुई होगी कि podcast के बारे में जानें कि podcast का मतलब क्या होता है। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि podcast meaning in hindi क्या होता है? और podcast कैसे किया जाता है।आज के समय में दुनिया में अनेकों लोगों द्वारा podcasting की जा रही है और इंटरनेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय हो चुका है।
भारत सहित अन्य विकासशील देशों में podcast का नया दौर आया है परंतु दूसरे विकसित देशों में पिछले काफी समय से पॉडकास्ट tranding में है।इसलिए आपका भी जानना जरूरी है कि podcast का meaning क्या होता है। Podcasting करके आप अच्छी खासी Earning भी कर सकते है और इस क्षेत्र में अपना नाम बना सकते हैं। आप को बता दें कि आज के समय में ज्यादातर लोग podcast सुनना पसंद करते हैं।
दुनिया में लोगों द्वारा अलग अलग platforms पर लाखों करोडों की संख्या में podcast publish किये जाते हैं।उनकी तरह आप भी podcasting के क्षेत्र में अपना Carrier बना सकते हैं। तो चलिए अब जानते है कि podcast का मतलब क्या है?(podcast meaning in hindi) और आप किस प्रकार podcasting शुरू कर सकते हैं।
Podcast क्या है?【Podcast meaning in hindi】
Podcast किसी के द्वारा किसी विशेष विषय पर अपने द्वारा बनाई गई Audio file की एक श्रंखला होती है जिसे नियमित रूप से या निश्चित समयांतराल से किसी निश्चित platform पर publish करके अपने श्रोताओं तक पहुँचाया जाता है। इसे podcast करना कहा जाता है। और पॉडकास्ट करने की इस सम्पूर्ण क्रिया को podcasting कहा जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने Audio Content को शेयर कर सकते हैं।

यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार YouTube पर कोई अपनी जानकारियाँ को Video Content के माध्यम से अपने चैनल पर Share करता है। जिस प्रकार मैंने अपने blog पर इस आर्टिकल को लिखकर शेयर किया है यदि इसी आर्टिकल को मैं किसी platform पर बोलूँ और उसे रिकॉर्ड करके publish करूँ तो इसे podcast करना कहते हैं।
ठीक इसी प्रकार आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके किसी भी Audio platform पर उसे शेयर कर सकते है। Google podcasts एक लोकप्रिय ऑडियो पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म है। जहाँ आप बहुत से पॉडकास्ट फ्री में सुन सकते हैं।इनके अलावा भी अनेक website है जहाँ आप podcast का आनंद ले सकते हैं।
National Scholarship Portal kya hai?-(Nsp 2.0 login) हिंदी में जानिए।
Podcast की उत्पत्ति कैसे हुई?
पॉडकास्ट की उत्पत्ति 2004 में हुई थी। जब इंटरनेट के साथ-साथ Digital Audio के विकास का भी समय था। Podcast नाम “iPod” जो की Apple का Portable Media Player है और “Broadcast” (Radio या Tv के द्वारा प्रसारण) इन दो शब्दों जिनका अपना एक भिन्न महत्व है से मिलकर बना है।
Adam curry और Dave Winer ने पॉडकास्ट के इस कांसेप्ट को विकसित करा। जिसमें यूज़र्स अपने मोबाइल या अन्य किसी डिवाइस पर अपने अनुसार कोई भी Audio Content सुन सकते हैं।
एडम करी Radio Personality थे जो अपने ब्लॉग वेबसाइट पर हमेशा ऑडियो क्लिप डालते थे। Dave Winer द्वारा RSS फीड के साथ ऑडियो एनक्लोजर फीचर तैयार किया गया जिसके चलते ऑडियो फाइल्स को ब्लॉग पोस्ट के साथ जोड़ा जा सकता था। Curry द्वारा इस फीचर का उपयोग अपने ब्लॉग हेतु किया गया और इस तरह Podcast के Concept जन्म हुवा।
इसके बाद Podcast अचानक से सब जगह नहीं विकसित हुवा बल्कि काफी समय के बाद धीरे-धीरे पॉपुलर हुआ। जिसके बाद Creators ने अपने Intrest और Niches के अपने ऑडियो पॉडकास्ट क्रिएट करें। जिसका परिणाम आज हमारे सामने है कि पॉडकास्ट आज डेली लाइफ का अभिन्न हिस्सा बन गया है।
Podcast का मतलब क्या है?【Podcast Meaning in Hindi】
Podcast शब्द का अर्थ या Podcast का फुल फॉर्म “Personal on Demand broadCast” होता है। जहाँ Podcast शब्द iPod + Broadcast दो शब्दों का संयोजन है।
‘Personal‘ शब्द जोड़ा गया है क्योंकि पॉडकास्ट केवल किसी प्रॉफेशनल ब्रॉडकास्टर या मीडिया द्वारा नहीं बनाए जाते बल्कि कोई भी व्यक्ति बना सकता है और उसको कोई भी व्यक्ति सुन सकता है।
‘on Demand‘ का मतलब है कि आप अपने मूड और इंटरेस्ट के हिसाब से कभी भी कोई भी Podcast सुन सकते है। सभी पॉडकास्ट प्लेटफार्म आपको संपूर्ण छूट देते है कि आप अपने अनुसार पॉडकास्ट सर्च करें और उस पॉडकास्ट को सुनें।
पॉडकास्ट एक Digital Audio File होता है जो इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराए जाते है। ये ऑडियो फाइल्स ऑन डिमांड होते है इसलिए यूज़र्स अपनी पसंद के हिसाब से जब चाहे तब सुन सकते है।
WIFI से तेज LIFI Technology के बारे में जानें।
Podcasting में RSS feed क्या है?
RSS मान्यता प्राप्त वेब फॉर्मेट है जिसको अक्सर ब्लॉग, न्यूज़ हेडलाइंस और पॉडकास्ट आदि को पब्लिश करने हेतु उपयोग में लाया जाता है। Rss का Full Form होता है Really Simple Syndication.
Podcast के विषय में RSS feed एक फाइल है जहाँ Title, Description, Publication date, Duration और मीडिया फाइल के साथ ही पॉडकास्ट एपिसोड्स के बारे में जानकारी दी गयी होती है।
पॉडकास्टर्स RSS feed का इस्तेमाल ऑडियो कंटेंट को विभिन्न पॉडकास्ट डिरेक्टरीज़ और प्लेटफॉर्म्स जैसे Apple Podcast, Spotify और Google पॉडकास्ट तक भेजने हेतु करते है।
RSS feed का फायदा ये होगा कि जब भी Podcasters द्वारा नए पॉडकास्ट एपिसोड उपलब्ध कराए जाएँगे तो ऑटोमैटिक ही वो उन सभी प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड कर दिए जाते है। यूज़र्स अपने Favorite Podcast App या प्लेटफार्म में पॉडकास्ट के Rss feed का Subscription ले सकते हैं।
Podcast कैसे शुरू करें?【How to start podcast in hindi】
Podcasting को शुरू करने के लिए आपके पास एक निश्चित प्लेटफार्म होना जरूरी है जिसके माध्यम से आप podcast कर सकें। जिस प्रकार blog को चलाने के लिए hosting की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार podcasting करने के लिए भी प्लेटफार्म की जरूरत होती हैं।
Podcasting करने के लिए आपको अनेक फ्री प्लेटफार्म भी मिल जाते है और आप अपनी Capacity के अनुसार paid या पैसे देकर भी प्लेटफार्म खरीद सकते हैं। अपने लिए एक निश्चित प्लेटफार्म चुनने और सारा setup करने के बाद आप वहाँ podcast कर सकते हैं।
यदि आपको wordpress platform का अच्छा अनुभव है तो आप वहाँ अपनी website पर आसानी से podcast कर सकते हैं। WordPress Website पर पॉडकास्ट करने के लिए आप कुछ Plugins को उपयोग में ला सकते है।
अगर आप एक motivational speaker है तो आप motivation से सम्बंधित ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं अगर यदि आप एक businessman हैं तो आप अपने Business Experience या Business से जुड़ी जानकारी ऑडियो क्लिप के माध्यम से podcast कर सकते हैं। इनके अलावा आप अपनी रूचि के अनुसार ऑडियो Record करें और podcast करें।
अपना Podcast कैसे बनाएँ?
अगर आप अपने Thoughts, Experience, Opinion या फिर कुछ भी शेयर करना चाहते हैं तो आप एक अपना पॉडकास्ट बना सकते हैं। पॉडकास्ट बनाने हेतु आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
अगर आप पॉडकास्ट बनाना चाहते है तो आपको कोई विशेष टॉपिक निश्चित करना है। आप अपनी क्षमता, ऑडियंस के इंटरेस्ट और अपने हॉबी या पैशन मुताबिक पॉडकास्ट क्रिएट करें। आपके पॉडकास्ट का प्रारूप बड़ी भूमिका निभाता है कि आप स्वयं के पॉडकास्ट को अपलोड करते है या कुछ गेस्ट्स के साथ पॉडकास्ट बनाना चाहते है।
पॉडकास्ट बनाने हेतु आपको Microphone और Headphone जिससे की आपकी वॉइस अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्ड हो सके साथ ही किसी Recording Software की आवश्यकता है। अब आपके पास एक प्रॉपर स्क्रिप्ट होनी चाहिए ताकि उसके आधार पर आप पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर सकें।
सारे इक्विपमेंट और स्क्रिप्ट उपलब्ध होने के बाद आप पूर्णतया एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने हेतु तैयार है इसलिए अपना पॉडकास्ट रिकॉर्ड करें।
Podcast रिकॉर्ड करने के बाद आपको उसे सुनने में अच्छा लगाने हेतु कुछ विशेष रूप से एडिटिंग करनी है जैसे की ऑडियो में हल्का बैकग्राउंड ट्यून देना, ऑडियो में रिकार्डेड अनुपयोगी वॉइस और अन्य शोर या नॉइस को रिमूव करें।
एडिटिंग के बाद पॉडकास्ट करने हेतु तैयार हो जाता है। अब आप किसी भी पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म पर पॉडकास्ट पब्लिश कर सकते हैं।
Video Podcast कैसे बनाएँ?
वीडियो पॉडकास्ट हेतु तय होना जरूरी है कि आप कौनसे टॉपिक पर अपना या किसी और का वीडियो पॉडकास्ट बना रहे है। आप एक दिलचस्प विषय चुनें यूनिक स्क्रिप्ट बनाएं जिससे की आपकी ऑडियंस को एंगेज कर पाये।
अब आपके Video Podcast हेतु आपके पास कुछ जरूरी टूल्स जैसे Camera, Tripod, Microphone, Headphone और Video Editing software आदि होना चाहिए। बेस्ट क्वालिटी के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए नहीं तो आप Smartphone का भी उपयोग कर सकते है।
अपना पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने हेतु आपको एक नॉइज फ्री स्थान ढूंढे ताकि आपके ऑडियो क्वालिटी में कोई भी अनचाहा शोर न हो। अब आप अपना वीडियो पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं।
जब आपका पॉडकास्ट रिकॉर्ड हो जाता है तो आपको अब इसकी एडिटिंग करनी है ताकि वीडियो के क्लिप्स को सही से सेट कर सकें। आप वीडियो को अट्रैक्टिव लुक देने हेतु बैकग्राउंड म्यूजिक या ट्यून ऐड कर सकते हैं।
अब आपका Video Podcast अपलोड करने हेतु पूर्णतयाः तैयार हो जाता है जिसको आप Youtube और Vimeo सहित अन्य Video Podcast प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें। साथ ही व्यूअरस को अट्रैक्ट करने हेतु आकर्षक टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालना चाहिए।
इस तरह आप भी अपना एक पॉडकास्ट बना सकते हैं और अपने होबिज को पूरा कर सकते हैं।
Podcast topic कैसे चुनें?
किसी भी व्यक्ति के लिए यह बड़ी समस्या हो सकती है कि वह Podcast किस topic पर बनाएं। लेकिन पॉडकास्ट के लिए टॉपिक का चयन करना बड़ा आसान है।
Podcast के लिए आप अपनी Hobbies और Intrest के अनुसार कोई भी Topic अपनाना चाहिए जिससे की आप एक अच्छा कंटेंट दे पायें और अपनी वास्तविक ऑडियंस को एंगेज कर सकें।
अगर आपको फिर भी समझ नहीं आ रहा कि तो आप इंटरनेट पर उपलब्ध ताजा या पहले से चले आ रहे टॉपिक्स पर पॉडकास्ट बना सकते हैं। कुछ टॉपिक्स के बारे में नीचे बताया गया जिनका भी इस्तेमाल आप अपना पॉडकास्ट बनाने में कर सकते है।
- Health and wellness
- Spiritual and Religious
- Conversational Podcasts
- Entertainment
- Motivational
- Lifestyle
- Interview
- Education
- Sports
- Storytelling
- Technology
- journey Experience
- True crime podcasts
- News and current events
- Business & Entrepreneurship
Podcast Apps For Android in Hindi
आज के समय में Play Store और App Store में सैकड़ों की संख्या में Podcasting Apps भरे पड़े हैं जिनकी मदद से आप podcasts का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इन पॉडकास्ट एप्प्स को download करके आप वहाँ अपने मनपसंद podcasts सुन सकते हैं और अपने द्वारा रिकॉर्ड किये पॉडकास्ट को भी Upload कर सकते हैं।
Spotify
Spotify एक पॉपुलर Music और Podcast Streaming Platform है जो अनेक टॉपिक्स पर Podcast की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करता है। यूज़र्स यहाँ अलग अलग Categories और Recommendations के हिसाब से ब्राउज करके पॉडकास्ट को सुन सकते हैं।
पॉडकास्ट सुनने हेतु Spotify में अपने इंटरेस्ट के अनुसार पॉडकास्ट को सर्च करके उस तक पहुँचा जा सकता है। Spotify में यूजर Podcasts को Subscribe करके रख सकते हैं ताकि नए एपिसोड्स की नोटिफिकेशन्स आपको मिलती रहे।
Apple Podcasts
एप्पल पॉडकास्ट में News, Politics, Technology, Entertainment और Sports से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट उपलब्ध है। Apple Podcast उन सभी Instruments में उपलब्ध है जिनको Apple Company द्वारा निर्मित किया गया है।
Apple Podcast में यूज़र्स को playback speed control, ऑफलाइन पॉडकास्ट सुनने हेतु Episode Download और हमारे द्वारा सुने गए पॉडकास्ट के अनुसार उनसे संबंधित पॉडकास्ट हमें Recommendations जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है।
Pocket FM
Pocket Cast अपने यूज़र्स के लिए User-friendly Interface और Cross platform Availability के कारण Podcast Listeners के लिए एक पॉपुलर चॉइस बन चूका है।
यहाँ आपको Categories और Recommendation के माध्यम से नए पॉडकास्ट की खोज करने की क्षमता, Custom Playlist बनाने की क्षमता और Podcast को व्यवस्थित करने हेतु फ़िल्टर और Podcast Subscription को Sync करने की क्षमता मिलती है।
Advance Features तक पहुँचने हेतु Subscription fee की आवश्यकता होती है जैसे कि आपकी पॉडकास्ट लाइब्रेरी के लिए Cloud Storage और Advance Playback Control.
Google Podcast
Google Podcast, पॉडकास्ट Discover और Listen करने के लिए एक Convenient और User-friendly प्लेटफार्म है यहाँ विभिन्न प्रकार की Services उपलब्ध हैं जो आपके Favorite Show को Find करना, Subscription लेना और सुनना आसान बनाती हैं।
गूगल पॉडकास्ट की मुख्य विशेषता या फीचर यह भी है कि यह Google Assistant के साथ जुड़ा हुआ है। यूज़र्स Voice Command का उपयोग Podcast को Play, Pause, skip और Other पॉडकास्ट सर्च करने के लिए कर सकते हैं।
KuKu FM
कुकू एफएम एक केन्याई Digital Audio Platform है जहाँ Podcasts, Audio books, Radio Shows और Music इत्यादि विभिन्न प्रकार के Audio Content उपलब्ध है।
KuKu FM में यूज़र्स को Hindi और English लैंग्वेज में विभिन्न Audio Podcasts की सीरीज मिल जाती है। यहाँ विभिन्न Categories में पॉडकास्ट अवेलेबल है जैसे Fiction, Horror, Romance, Crime के साथ ही कई अन्य भी।
पिछले कुछ वर्षों में Kuku Fm भारत में काफी पॉपुलर हुवा है। यहाँ कुछ ऐसे यूज़र्स की संख्या बढ़ी है जो अपने फेवरेट पॉडकास्ट को ट्रेवल करते हुए सुनना पसन्द करते है। यहाँ अधिकतर Love Stories और Crime Patrol जैसे shows को पॉपुलरटी मिली है।
पॉडकास्ट के लिए सबसे अच्छा ऐप आपकी Personal Preference और आपके द्वारा Search की जा रही Features पर निर्भर करता है।
Podcasting करने के फायदे क्या है?
Podcast Create करने के फायदे क्या हैं?
Audience तक पहुँच
Podcast मीडिया का एक एक्सेसिबल और पोर्टेबल रूप है जो आपके कंटेंट और थॉट्स को Audience तक पहुंचाने में मदद करता है। जिससे बड़े प्लेटफार्म तक ऑडियंस आप से जुड़ जाती है।
Audiance के साथ Relation
Podcasting के जरिए आप अपने Listeners के साथ व्यक्तिगत और आंतरिक Relationship बना सकते हैं। जैसे जैसे आप Podcasting क्षेत्र में समय बिताते है वैसे वैसे लोगों में आपके प्रति Trust और Loyalty का विकास होता है। जिससे आने वाले समय में आपके पॉडकास्ट या आपके नाम का ब्रांड बनने में अमूल्य समर्थन मिलता है।
Monetization की Opportunities
पॉडकास्टिंग फील्ड में जब आपकी एक लॉयल ऑडियंस बन जाती है। तो आपको अपने पॉडकास्ट को monetize करने के विभिन्न प्रकार के Sources उपलब्ध हो जाते हैं। जैसे कि आप कुछ podcasts के लिए Premium Subscription की पेशकश करें या Sponsorship और Affiliate Marketing कर सकते हैं।
Communication स्किल्स में सुधार
Podcast बनाने से आपकी Communication Skills में सुधार होता है क्योंकि जब आप पॉडकास्ट बनाते है तो आप अधिक अट्रैक्टिव और कॉन्वेर्सशनल स्टाइल में बात करते है। यह आपके लाइफ के विभिन्न फ़ील्ड्स में अच्छा साबित होता है। जैसे कि आप कभी भी दूसरे व्यक्ति या लोगों के झुंड से मिलते है तो आप वहाँ अधिक कॉन्फिडेंट महसूस करते है।
Networking और Collaboration
Podcasting में एक स्टेज पर पहुँचने के बाद आप अपने क्षेत्र के दूसरे Experts से नेटवर्क बना सकते हैं। Guests को आप अपने Podcast show में इनवाइट करके आप उनके साथ कॉलेब कर सकते हैं जिससे उनके ऑडियंस और व्यूअर्स भी आपके साथ एंगेज हो जाते है।
पॉडकास्ट सुनने के क्या फायदे है?
- Podcast को कभी भी और कहीं भी सुना जा सकता हैं, चाहे आप कहीं Travel कर रहे हों, Exercise कर रहे हों या घर का कोई काम कर रहे हों। लेकिन उसके लिए शर्त है कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन वाला स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस हो।
- पॉडकास्ट के माध्यम से आप Politics से लेकर Pop Culture, विज्ञान से लेकर self-improvement सहित अन्य बहुत से टॉपिक्स पर पॉडकास्ट उपलब्ध है जिन्हें सुनकर आप कुछ नया सीख सकते है और आपमें ज्ञान की वृद्धि होती है।
- कुछ पॉडकास्ट में विभिन्न फ़ील्ड्स के Experts के Interview Podcast होते हैं जिनमे आपको उनके Experience और गहन नॉलेज के साथ ही वो हमें Valuable Insights और Perspectives प्रदान करते है।
- पॉडकास्टस् को सुनने से आपके फोकस करने और इनफार्मेशन कलेक्ट करने की क्षमता में सुधार आता है।
- Podcast एक समय बचाने वाला विकल्प हो सकता है क्योंकि इससे Listeners मल्टीटास्क कर सकते हैं।
- Language Learners के लिए पॉडकास्ट काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं क्योकि इनसे भाषा को समझने और उच्चारण करने में मदद मिलती है।
- Self-improvement, Mental Health और Personal Development आदि टॉपिक्स पर केंद्रित पॉडकास्ट सुनने वालों को आगे बढ़ने और कुछ अलग सीखने में मदद करते है।
कुल मिलाकर पॉडकास्ट सीखने, मनोरंजन करने और Informed रहने का एक शानदार तरीका है।
Podcast से पैसे कैसे कमाएँ?
Sponsorship
Podcast से पैसे कमाने हेतु Sponsorship एक बेहतरीन तरीका है आप अपने podcast को Monetize करें। स्पॉन्सरशिप हेतु आपको अपने Podcast के Audience और Niches के अनुसार रिलेटेड ब्रांड्स और कंपनियों के साथ जुड़ना चाहिए।
अगर आपका पॉडकास्ट Health, Fitness और Finance से सम्बंधित है तो आप इन Niches से सम्बंधित कंपनियों को टारगेट कर सकते है। तो आप उन ब्रांड्स के Digital Products या Physical Products की Sponsorship कर सकते है।
Affiliate Marketing
आप Affiliate Marketing के जरिए भी अपने Podcast से पैसे कमा सकते है और एक बड़ी earning जेनेरेट कर सकते हैं। इसलिए Podcast में Affiliate Marketing शुरू करें। आप विभिन्न Affiliate Products को अपने Podcast में Promote कर सकते हैं। अगर Audience आपके द्वारा Affiliate करे प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको उस पर Commission मिलता है। Affiliate Marketing करने के लिए आप Affiliate Programmers जैसे कि Amazon Associates और Shopify Affiliate Marketing जैसे प्लेटफॉर्म्स को अपना सकते हैं।
Premium Content
आप अपने Podcast में प्रीमियम कंटेंट भी ऑफर कर सकते हैं। आप Audience के लिए अपने स्पेशल पॉडकास्ट कंटेंट हेतु Subscription या one-time Payment सिस्टम उपलब्ध करना होगा। जिससे फायदा ये होगा कि Audience आपके Content को सुनने के लिए आपको पेमेंट करेंगे। जिससे आपकी एर्निंग होगी। इसलिए अपने पॉडकास्ट में प्रीमियम कंटेंट बनाएं।
Merchandise
Podcasters अपने Podcast के Merchandise – जैसे कि T-SHIRTS, Mugs और Stickers आदि – करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपकी जो भी पुरानी और लॉयल ऑडियंस है जो आपके पॉडकास्ट को दिल से पसंद करते हैं वो लोग आपके Merchandise को खरीदने में Interested हो सकते हैं।
Crowd funding
अगर आपको Podcasting जगत में काफी समय हो गया है तो आपकी ऑडियंस आपके Podcast के प्रति काफी Passionate है तो आप Croud Funding Campaign शुरू करें। आप अपने पॉडकास्ट के लिए फंडिंग मांग कर अपने ऑडियंस से पैसे जमा कर सकते हैं।
अगर आप इन सभी तरीकों से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने Podcast में लोकप्रियता लानी होगी। ऐसा करने के लिए आप अपने content को High Quality, Attractive और Informative बनाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेंट के साथ जुड़ें।
Podcast meaning in Hindi – FAQ
पॉडकास्ट का मतलब क्या है?(Podcast meaning in Hindi)
Podcast एक Digital Audio File है जिसे किसी भी समय डाउनलोड करके या ऑनलाइन सुना जा सकता है। सामान्यतः Podcast On-demand ऑडियो कंटेंट एपिसोड्स की सीरीज होती है जिसे इंटरनेट से एक्सेस कर सकते हैं। यह News,Entertainment और Education सहित टॉपिक्स की एक विस्तृत सीरीज को कवर कर सकता है।
मैं पॉडकास्ट कैसे सुनूं?
आप किसी पॉडकास्ट को Computer या Mobile Device पर पॉडकास्ट एप्प्स का उपयोग करके या किसी वेबसाइट से सीधे Stream करके सुन सकते हैं। पॉपुलर पॉडकास्ट ऐप्स में Apple पॉडकास्ट, Spotify और Google पॉडकास्ट शामिल हैं।
क्या Podcast Free हैं?
अधिकांश पॉडकास्ट जो ऑनलाइन अवेलेबल हैं वो सुनने के लिए बिल्कुल फ्री है लेकिन कई पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं जो कुछ पॉडकास्ट के लिए फ्री जबकि कुछ कंटेंट तक पहुँचने के लिए Subscription या One-time Payment की आवश्यकता होती है।
पॉडकास्ट कब सुनना चाहिए?
आप पॉडकास्ट किसी भी समय सुन सकते हैं, क्योंकि पॉडकास्ट ऑनलाइन ऑडियो कंटेंट है जो आप इंटरनेट के द्वारा कभी भी सुन सकते हैं। आपको पॉडकास्ट सुनने के लिए किसी स्पेशल समय पर ऑनलाइन होना की जरूरत नहीं है। आप अपने शेड्यूल के अनुसार पोडकास्ट सुन सकते हैं और जब भी आपको फ्री टाइम मिले आप अपने पसंद के पोडकास्ट को सुन सकते हैं।
क्या मैं अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकता हूँ?
आप अपना खुद का Podcast शुरू कर सकते हैं। आपको एक माइक्रोफ़ोन, रिकॉर्डिंग सॉफ़्टवेयर और एक ऐसा टॉपिक चाहिए जिसके बारे में आप Passionate हों।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि podcast क्या है【Podcast meaning in hindi】और इसके साथ ही हमने आपको बताया कि आप podcast कैसे शुरू करें?आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आयी होगी और आप जान गए होंगे कि podcast meaning in hindi क्या होता है। आगे भी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें।