PayPal क्या है? दोस्तों अगर आप अपना अधिकतर समय Internet पर बिताते हैं तो आपने paypal के बारे में ज़रूर सुना होगा।और आपकी ये जानने की इच्छा भी हुई होगी कि PayPal क्या है? how to create an paypal account. दोस्तों इस पेज पर आपकी ये इच्छा आज पूरी होने वाली है।आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि PayPal क्या है? और paypal account कैसे बनाएं।
PayPal क्या है?【What is PayPal in hindi】
एक Digital Payment प्लेटफार्म है PayPal.जो एक व्यक्ति और व्यवसाय को ऑनलाइन पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। Paypal की स्थापना दिसम्बर 1998 में हुई थी। तब से यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय Online Payment Systems में से एक बन गई है। paypal के वर्तमान समय में 10cr+ users हैं।
PayPal प्राप्तकर्ता के साथ वित्तीय जानकारी साझा किए बिना ऑनलाइन लेनदेन करने का तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। पेपाल के साथ, उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को अपने पेपाल खाते से लिंक कर सकते हैं। जिससे उन्हें भुगतान करने या दुनिया में कहीं से भी भुगतान प्राप्त करने की अनुमति सिर्फ एक ईमेल पते से मिल सकती है।
वैसे तो payment/transaction करने के लिए भारत में UPI, google pay और paytm जैसी सुविधाएं है लेकिन अगर आप किसी विदेशी App से पैसे प्राप्त करते हैं या International transaction करते हैं तो इसमें बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए आप PayPal का उपयोग कर सकते हैं।चूँकि paypal अपने users को आसान तरीके से और अधिक सुरक्षित transaction उपलब्ध करवाता है।
आज दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में PayPal के द्वारा लेनदेन किया जाता है। विश्व के 190+देशों में paypal के द्वारा ऑनलाइन transaction किया जाता है। साथ ही यह अपने यूज़र्स को 24 प्रकार की currency में पैसे भेजने और स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।
PayPal का उपयोग ज्यादातर bussiness और Commercial activities के लिये किया जा रहा है।साथ ही इसका उपयोग ebay और Amazon से shopping करने के लिए भी किया जाता हैं।
PayPal से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए आपको एक PayPal account की आवश्यकता होती है। जिसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध है।
PayPal का इतिहास क्या है?【History of Paypal in Hindi】
PayPal एक Digital Payments Platform है जिसने लोगों के Online Money Transactions करने के तरीके में क्रांति ला दी है। इसकी स्थापना दिसंबर 1998 में Max Levchin, Peter Thiel और Luke Nosek ने Confinity नाम से की। शुरुआत में इस कंपनी का मक़सद बिल्कुल अलग था। सामान्यतः Paypal ने Online Transactions की दुनिया में आने से पहले Handheld Devices के लिए सुरक्षा सॉफ्टवेयर विकसित किया था।
Confinity का सन 2000 में X.com जो Elon Musk की एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी है में विलय हो गया था। जिसे अब Paypal के नाम से जानते है। विलय के कुछ समय बाद ही कंपनी eBay Users के बीच काफी लोकप्रिय बन चुकी थी। चूँकि कंपनी ने उस समय Online Shopping हेतु Transactions करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका उपलब्ध करवाया था।
Paypal उस समय एक बड़ी और विश्वसनीय कंपनी के रूप में उभरकर सामने आया। 2003 में eBay ने Online Marketplace हेतु Payments करने के लिए Paypal को $1.5 बिलियन में Acquired कर लिया।
2010 के दशक में Paypal ने Mobile Transactions, Credit और Debit Card से पेमेंट्स करने और छोटे उद्योगों हेतु लोन उपलब्ध करने हेतु कंपनी में विस्तार करा है। अब यह विभिन्न कन्ट्रीज की 100 से अधिक Currencies में Payments कर सकता है।
2013 में Paypal ने Braintree को Acquired कर लिया जो कि एक Mobile Payments Platform है। साथ ही 2015 में Xoom को एक्वायर करा जो कि उस समय की प्रचलित Digital Money Transfer Service थी। Paypal ने अपनी क्षमताओं में और ज्यादा विस्तार करने हेतु MasterCard और Visa जो कि बहुत विकसित वित्तीय संस्थान है, के साथ पार्टनरशिप की है।
PayPal का मालिक कौन है?
PayPal Corporation एक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी है और इसके कई Share Holders हैं। वर्तमान में PayPal के सबसे बड़े शेयरधारकों में Vanguard Group, BlackRock और SSgA Funds Management शामिल हैं। इसलिए, किसी एक व्यक्ति या संस्था को PayPal के Ownership का श्रेय देना संभव नहीं है।
लेकिन Vanguard Group के पास PayPal के सबसे अधिक शेयर्स मौजूद है जिस आधार पर Paypal का Owner या मालिक Vanguard Group को माना जा सकता है। चूँकि Vanguard Group के वर्तमान CEO और चेयरमैन Mortimer J. Buckley है।
Paypal कंपनी की स्थापना 1998 में Peter Thiel, Max Levchin और Luke Nosek द्वारा की गई थी। इसलिए paypal का मालिक Peter Thiel को माना जाता है।
PayPal Account कितने प्रकार के होते हैं?
अपने उपयोगकर्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए PayPal कई अलग-अलग प्रकार के Accounts प्रदान करता है। निम्नलिखित मुख्य प्रकार के PayPal Accounts हैं :-
Personal Account
Personal Account उन व्यक्तियों के लिए बना है जो Individual Transactions के लिए PayPal का उपयोग करना चाहते हैं।
Premier Account
Premier Account उन व्यक्तियों के लिए बना है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक लेनदेन दोनों के लिए PayPal का उपयोग करना चाहते हैं। यह अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करता है।
यहाँ यूज़र्स को क्रेडिट कार्ड से Payments Receive करने की क्षमता और Transactions की Limit में अधिकता मिलती है। जिससे व्यवसायों के लिए अपने Financial Transactions का प्रबंधन करना आसान हो जाता है।
Business Account
Business Account उन व्यवसायों के लिए बना है जो Transactions Process करने, Invoices Manage करने और Sells को Track करने के लिए PayPal का उपयोग करना चाहते हैं।
बिजनेस अकाउंट में आप अपने Team Members को भी अपने अकाउंट के साथ काम करने के लिए एक्सेस दे सकते हैं। यह आपको International Payments Recieve और Send करने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे आप अपने Global Customers से भी भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
Non-Profit Account
Non Profitable Account उन गैर-लाभकारी संगठनों के लिए संदर्भित है जो Donations स्वीकार करने के लिए PayPal का उपयोग करना चाहते हैं। गैर-लाभकारी खातों ने Donations को Manage करने में सहायता के लिए Transaction Fee और अतिरिक्त सुविधाओं को कम कर दिया है।
आपके द्वारा चुने गए पेपैल खाते का प्रकार आपके व्यापार और वित्तीय आवश्यकताओं की प्रकृति और पैमाने पर निर्भर करेगा। यदि आप अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो एक Individual या Premier Account पर्याप्त हो सकता है, लेकिन यदि आप एक बड़ा व्यवसाय चला रहे हैं, तो एक Business Account बेहतर फिट होने की संभावना है। और यह ध्यान रखें कि आप किसी भी समय अपने Account को Upgrade या Downgrade कर सकते हैं।
PayPal में Account किस तरह बना सकते हैं?
इंटरनेशनल लेन देन करने हेतु PayPal Account होना जरूरी है जो कि paypal की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बनाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आप एक वयस्क हो और Paypal Account हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट आप रखते हो। Paypal Account बनाने हेतु जो जो दस्तावेज चाहिए उनकी जानकारी नीचे उपलब्ध है जिनका आपके पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
PayPal account बनाने के लिए आवश्यक documents
- personal Email id
- Mobile number
- Bank Account
- Pan card
- Debit card
नये users को PayPal account बनाने के लिए ऊपर बताये गये documents होना जरूरी है। अगर सारे डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप Paypal Account का पूर्ण रूप से लाभ उठा सकते हैं।
PayPal Account कैसे बनायें?
PayPal पर अपना ऑफिसियल अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को सही तरीके से देखना चाहिए।
- सबसे पहले PayPal की official वेबसाइट paypal.com पर जाएं।
- Website खोलने पर आपको ऊपर की तरह sign up का ऑप्शन दिख जाता हैं तो उस पर क्लिक करें।
- अब नया पेज open होता है जहाँ आपसे पूछा जाता है कि आप personal account बनाना चाहते हैं या business account.
- यहाँ आपको personal account सेलेक्ट करना है और continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज open होता है जिसमे आपसे आपकी country, आपका email address और पासवर्ड डालने के लिए बोला जाता हैं।
- ये information डालकर password re-enter करें।
- अब दिये गए Captcha code भर के continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको first name, middle name, last name, Date of birth, Nationality, Address, city, State, pin code और आपका mobile no. डालने के लिए बोला जाता है।ये details भरकर term&condition पर टिक करें।
- अब agree and create account पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे अपने debit card की details डालने के लिए कहा जाता है।अगर आपके पास debit card उपलब्ध है तो details भरें।
- अगर आपके पास डेबिट कार्ड उपलब्ध नही है तो आप I’ll link my card later पर क्लिक करके ये details आगे के लिए टाल सकते हैं।
इस तरह आपका PayPal अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है।
वेबसाइट क्या है? वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ।
PayPal कैसे काम करता है?
Paypal account बन जाने के बाद अब आपको अपने paypal account को open करके bank account details के सेक्शन में जाकर अपनी bank details add करनी होती है।, Bank details डालने के बाद paypal द्वारा 48 घण्टे में आपके बैंक account में कुछ पैसे भेजे जाते है।( जैसे $1.01 या $0.95)
आपके अपने बैंक में आये हुए पैसे की currect जानकारी प्राप्त करनी है।अब आपको paypal account में बैंक account details के सेक्शन में जाना है।वहाँ आपको पैसे की वह संख्या डालने के लिए बोला जाता हैं जो paypal द्वारा आपके बैंक account में भेजी गई थी।
जब आप वह राशि सही सही वहाँ डाल देतें हैं तो आपका bank account, paypal के द्वारा verify कर दिया जाता है।
अब आप अपने paypal account के द्वारा किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं और भेज सकते हैं।साथ ही कहीं भी किसी भी site से online shopping कर सकते है।
PayPal में पैसे Receive कैसे करें?
PayPal से पैसे रिसीव करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा :-
जब आप अपने Account में लॉगिन हो जाते है, तो आपको “Receive” टैब पर जाना है। जहाँ आपको ‘Request Money’ पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी डालने हेतु बोला जाता है जैसे कि जिस व्यक्ति से आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं उसका Email Address और कितने पैसे आप उससे प्राप्त करना चाहते हैं। सारी जानकारी डालने के बाद आप “Request Money” पर जाएं।
जब दूसरे व्यक्ति को Email प्राप्त होता है जिसमे आपके द्वारा बताई सारी जानकारी होती है। उस जानकारी के अनुसार की आपको कितनी अमाउंट चाहिए और कौनसे Email Address पर चाहिए। उसका उपयोग करके वह आपको Payment send करता है। जो आपके Paypal Account में Receive होते हैं।
अगर आप इंडिया में Payment प्राप्त करते है तो प्राप्त सारी धन राशि आपके PayPal Account से लिंक बैंक अकाउंट में सीधे ही भेज दी जाती है जबकि PayPal अपना जो कुछ प्रतिशत बनता है उतना Commission पहले ही उन पैसों से काट लेता है।
क्या PayPal पूर्ण रूप से सुरक्षित है?
PayPal को ऑनलाइन लेनदेन के लिए एक सुरक्षित मंच माना जाता है, क्योंकि यह अपने उपयोगकर्ताओं की Sensitive Information की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों का उपयोग करता है।
PayPal द्वारा लागू की गई कुछ सुरक्षा सुविधाओं में उपयोगकर्ताओं की Individual और Financial Information का एन्क्रिप्शन, धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए 24/7 निगरानी के साथ ही उत्पन्न होने वाली किसी भी सुरक्षा समस्या का तुरंत पता लगाने और समाधान करने की क्षमता शामिल है।
हालाँकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कोई भी Online Platform पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो सकता है और उपयोगकर्ताओं को अपनी जानकारी की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाने चाहिए, जैसे कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, Two Factor Authentication का उपयोग और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करना या Unknown Source से अटैचमेंट डाउनलोड करते समय सतर्क रहना।
PayPal के Advantages क्या है?
अगर आप एक payPal यूजर बनना चाहते हैं तो आपको PayPal के निम्न benefit प्राप्त हो सकते है।
➥ Paypal unauthorized payments के खिलाफ 100% protection प्रदान करता है।
➥ यहाँ बहुत ही आसानी से और कम समय में payment कर सकते हैं।
➥ PayPal के द्वारा आप International transaction कर सकते हैं।
➥ Paypal अपने users को निश्चित समयांतराल पर बेस्ट offers भी उपलब्ध करवाता है।
➥ इसके द्वारा आप घर बैठे best shopping site से online shopping करके payment सकते हैं।
➥ यदि कोई seller आपको ठग रहा है तब आप उसके against में case file कर सकते हैं। PayPal इसमें आपकी मदद करता है।
PayPal के Disadvantage क्या है?
यहाँ PayPal का उपयोग करने के कुछ सामान्य नुकसान हैं:
➥ PayPal कुछ Transactions के लिए Commission लेता है, जैसे माल और सेवाओं के लिए भुगतान प्राप्त करना।
➥ Sellers के लिए सीमित सुरक्षा प्रदान करता है, इसलिए यदि कोई खरीदार Transactions पर विवाद करता है तो वो अपना money खो सकता है।
➥ यह सभी Countries में Available नहीं है, इसलिए यदि आप किसी ऐसे देश में रहते हैं जहां PayPal Support नहीं करता है तो आप Payments प्राप्त करने या खरीदारी करने के लिए इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
➥ PayPal आपके Account पर Limitations लगा सकता है जैसे कि केवल एक निश्चित अवधि के लिए Funds को रखना या आपके द्वारा Money Receive करने की क्षमता पर Limit लगाना जिससे आपके Business के लिए इसका उपयोग करना मुश्किल हो सकता है।
➥ Users ने धीमे Response Time और अनुपयोगी Support के साथ PayPal से कमजोर Customer Service की सूचना दी है। जो की किसी भी यूजर हेतु harmful हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :-
Conclusion
PayPal एक व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली Electronic Payment System है जो Individuals और Businesses को ऑनलाइन भुगतान करने और प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। यह विश्व स्तर पर Money Transfer करने का एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है और E-COMMERCE लेनदेन के लिए एक आवश्यक उपकरण बन गया है।
PayPal से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर नीचे बताये गए है जो सामान्यतः लोगों द्वारा विभिन्न Search Engines जैसे Google और Bing में सर्च किये जाते हैं।
Q. PayPal के फाउंडर्स कौन है? |
::: PayPal के मूल संस्थापक या फाउंडर्स Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek, Ken Howery, Yu Pan और Russel Simmons हैं। |
Q. PayPal किस देश की कंपनी है? |
::: Paypal एक अमेरिकन कंपनी है जो 1998 में कैलिफोर्निया,USA में स्थापित की गयी। |
Q. Paypal एक Transactions पर कितना Commission लेता है? |
::: PayPal India में एक ट्रांजैक्शन पर 2.9% + ₹3.00 कमीशन लेता है। ये कमीशन Transaction की Amount और Currency के ऊपर निर्भर करता है। |
दोस्तों आशा करते हैं कि आप अच्छी तरह जान गए होंगे कि PayPal क्या है? और paypal account कैसे बनाये। साथ ही आपने इस पोस्ट से ये भी सीखा कि paypal account के फायदे और नुकसान क्या हैं? अगर आप के मन में paypal account से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के answer देने की पूरी कोशिस करेंगे।