Nsp Online Registeration / National scholarship portal / Nsp2.0 login करें।
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार आ रहा है परंतु गरीबी का अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नही हो सका. जिसके चलते गरीब परिवार के बच्चे अच्छी school में न जा पाने से उनकी शिक्षा में कमी रह जाती है यही नही वो लोग अपना घर खर्चा भी ठीक से नही चला पाते हैं।
इस समस्या में कुछ सुधार करने के लिए भारत सरकार ने नेशनल स्कालरशिप पोर्टल नाम कि छात्रवृति सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि इस छात्रवृति से वे अपनी पढ़ाई की फीस जमा करा सके। और सही ढंग से अपनी पढाई पूरी कर सके.
तो चलिये जानते हैं कि आखिर ये पोर्टल है क्या और कैसे काम करता है. इस आर्टिकल / लेख के माध्यम से हम आपको Nsp से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
National Scholarship Portal Kya Hai
National Scholarship Portal एक ऐसा मंच है जहाँ कक्षा 1 से लेकर पोस्ट डॉक्टरल स्तर तक की वित्तीय आवश्यकता में छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जााती हैै यह छात्रों के लिए छात्रवृति प्राप्त करने का एक अच्छा मार्ग है।भारत सरकार उन सभी छात्रों को छात्रवृति प्रदान करती है जो अपनी शिक्षा को वित्त देने में सक्षम नहीं हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ पर पंजीकृत छात्रवृति चाहने वाले राज्य और केंद्र सरकारों, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE),विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) और अन्य सरकारी एजेंसियों से 50 से अधिक छात्रवृति फॉर्म के लिये आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ है जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी की गयी है।
Nsp अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित छात्रों को अनेक प्रकार की छात्रवृति प्रदान करती है, जिन वर्गों में SC(अनुसूचित जाति), ST(अनुसूचित जनजाति) और OBC आदि शामिल है।
Nsp2.0 से संबंधित जानकारी जैसे इसके आवेदन के लिए दस्तावेज क्या है और इसमें Register कैसे किया जाता है?–स्पष्टता से step by step पाने के लिए छात्रों और आवेदकों को इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती हैं।
National Scholarship Portal Overview
Portal Name | National Scholarship Portal(nsp2.0) |
started by | Central Government of India |
official website | https://scholarships.gov.in/ |
Name of Ministry | Ministry of Electronics & Information Technology |
scholarship given by | Central Govt., UGC, AICTE, State Government |
Session | 2022-23 |
beneficiary | For the child from the economically weaker sections of India |
How to submit application form | Online |
Benefits | Scholarship Benefits |
Nsp लॉगिन के अंतर्गत आने वाली छात्रवृति योजना-
- विकलांग छात्रों के लिए मेट्रिक छात्रवृति योजना
- लड़कियों को माध्यमिक शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहन छात्रवृति योजना।
- National Means cum मेरिट स्कॉलरशिप योजना।
- उच्च शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति के बच्चो को छात्रवृति।
- ST छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना।
- Cine/Mine/LSMD/Bedi and IOMC Workers Welfare Fund के तहत छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए योजना।
- SC छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृति योजना।
- प्री- मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना।
National Scholarship Portal Registration form भरने के लिए आवश्यक Documents~
आवेदकों को National Scholarship portal में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होती है –
1. आवेदक या छात्र का आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो तब)
3. आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
4. उम्मीदवार की बैंक खाता पासबुक(अनिवार्य)
5. Mobile Number
6. मूल निवासी प्रमाण पत्र
7. पिछले साल की मार्कसीट
8. छात्र का पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
9. संस्थान सत्यापन फॉर्म (अनिवार्य)
10. छात्र का स्वघोषणा-पत्र(Self Declaration Document) इत्यादि।
अगर कोई भी छात्र जो इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है उसके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है. इन सभी दस्तावेजों को National scholarship portal में आवेदन पत्र के लिए उपयोग में लाया जाता हैं। क्योंकि प्रत्येक document की एक-एक स्कैन की हुई कॉपी सबूत के तौर पर अपलोड की जाती हैं।
National Scholarship Portal New Registration
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में पंजीकरण(Register) करने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें।
◆ सर्वप्रथम Nsp की ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएँ।
◆ अब New Registration पर क्लिक करें।
◆ दिये गए निर्देशों[Guidelines] को ध्यान से पढ़ें और Continue करने के लिये term and conditions को Agree करें। फिर Continue पर क्लिक करें।
◆ उसके बाद में नया page open होता है।
■ आवेदन फॉर्म खुलने के बाद निम्नलिखित जानकारी fill करें।
- छात्र का राज्य(State)
- आवेदक या छात्र का नाम
- जन्म की तारीख भरें।
- Valid मोबाइल नंबर डालें।
- अपने बैंक IFSC कोड भरें।
- बैंक खाता संख्या(Bank account Number) fill करें।
- पहचान का विवरण(Identification Details) दीजिए।
- छात्रवृति श्रेणी(Scholarship Category) चुनिए।
- स्किम का प्रकार( Scheme Type ) , जिस स्किम से आप छात्रवृति प्राप्त करना चाहते हैं।
- लिंग (Gender) select करें।
- अपना खुद का निजी E-mail Id डालें।
- कैप्चा कोड(Captcha Code) भरें।
■ अब Register पर क्लिक करके Submit कर दें।
उम्मीदवार को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर(Registred mobile no.) पर छात्र आवेदन आईडी (login Id) और पासवर्ड(Password) प्राप्त होंगे। जिनका उपयोग करके छात्र Nsp2.0 में लॉगिन कर सकता है।
National Scholarship Portal login
● सर्वप्रथम Nsp की अधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं।
● अब आप एप्पलीकेशन फॉर्म टैब में Login पर क्लिक करें।
● Fress 2022-23 पर Click करें।
● तुरंत बाद आवेदकों को एक नए पेज पर भेज दिया जाता हैं।
● Application Id , Password और Captcha code भरकर लॉगिन(login) पर क्लिक करें।
इस तरह छात्र या आवेदक Nsp2.0 में Login कर सकते हैं और सरकार की इस मुहीम का बेहतरीन तरीके से फायदा उठा सकते हैं।
Nsp2.0 से होने वाले फायदे या लाभ क्या है?
बता दें कि यह एक बहुत बड़ा scholarship पोर्टल है जिस कारण अलग अलग क्षेत्रों में इसके द्वारा बहुत सी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। जिनसे होने वाले कुछ लाभों का उल्लेख हम इस आर्टिकल नीचे कर रहे हैं।
- वित्तीय और शैक्षिक लाभ प्राप्त होता है।
- National Scholarship Portal ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृति एक ही मंच पर उपलब्ध करायी है।
- सभी scholarships के लिए एक एकीकृत आवेदन प्रक्रिया बहुत ज्यादा सरल और तेज हो जाती है।
- छात्र या आवेदक Nsp के माध्यम से किसी भी स्कॉलरशिप (Scholarship) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी किसी भी समय प्राप्त सकते हैं। और यहीं से(Nsp से) किसी भी स्कॉलरशिप के लिये आवेदन भी कर सकते हैं। उन्हें किसी E-mitra पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती।
- छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की प्रक्रिया के प्रत्येक चरण पर SMS और Email द्वारा जानकारी दी जाती है।
- Nsp से छात्र या आवेदक राष्ट्रीय स्तर तक की सभी स्कॉलरशिप्स(Scholarships) के लिए बिल्कुल free में आवेदन कर सकते हैं।
- छात्रों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्रवृत्ति राशि भेजी जाती है
- आवेदन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्रवृत्ति योजना के बारे में छात्रों को सुझाव देकर उनका मनोबल बढाना।
- सुस्पष्ट रिकॉर्ड ।
- छात्रों या आवेदकों को एक ही स्थान से उनके सभी स्कॉलरशिप्स(Scholarships) की जानकारी प्राप्त होती है तो इससे उनके क़ीमती समय का भी बचाव होता है।
National Scholarship Portal का उद्देश्य :-
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (Nsp) को विकसित करने का उद्देश्य केंद्रीय और राज्य सरकार (Central and State Govt.) दोनों छात्रवृत्ति के लिए एक एकल मानक मंच प्रदान करना है। जहां सभी आवेदक राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NSP का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश में जो गरीब या विकलांग बच्चे है उनकी माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाए। ताकि उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
देश में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शुरू की गई विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं को लागू करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल प्रदान करना। विभिन्न छात्रवृति योजनाएँ जो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित है उनके लिए एक साझा पोर्टल प्रदान करना।
Note :-
National Scholarship Portal से संबंधित कोई प्रशन अभी भी आपके दिमाग में है तो आप कमेंट(Comment) करके बता सकते हैं अन्यथा आप हमसे सम्पर्क (contact) कर सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट(Comment) करके बताये। ऐसी ही अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमें फॉलो(Follow) करें।
1 thought on “National Scholarship Portal Login 2022-23 details know right now”