Mera Email id kya hai पता करने के 4 आसान तरीके!

कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपना मोबाइल Restore या Reset करते हैं तो हम अपना पुराना सारा data खो देते हैं उसी में हमारा email id भी हिस्सा हो सकता है या जब हम किसी और से अपनी email id बनवाते है या खुद बनाते है तो जल्दबाजी में हम उसे कहीं लिखना या नोट करना भूल जाते हैं। जिस वजह से आगे जब भी हमें email id की जरूरत पड़ती है तो हम ये सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं कि आखिर mera email id kya hai और Email id कैसे पता करें

अगर आप भी ऐसी ही कोई गलती कर चुके हैं, और आपको नही पता कि Email id रिकवर कैसे करें. तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि मेरा ईमेल आईडी क्या है या ईमेल आईडी कैसे पता करे या मेरा ईमेल आईडी क्या है google.या फिर email id रिकवर कैसे करें.

यह जानने से पहले कि Mera Email Id kya hai और मेरा Email Id कैसे पता करें. आपको ये जानकारी होना जरुरी है कि आखिर ईमेल आईडी क्या होता है.

Email Id क्या है?

Email एक इलेक्ट्रॉनिक मैसेज होता है जिसका उपयोग Professional Communication और Personal Message भेजने के लिए किया जाता है। जब आप किसी दूसरे यूजर को Email भेजते है तब आपके Email Id से आपकी Identity होती है कि Email किसने भेजा है। आप अलग अलग Email Providers से ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

Email फुल फॉर्म Electronic mail होता है। जब आप किसी Email प्रोवाइडर से Email बनाते हैं तो वो अलग अलग नजर आ सकते हैं जैसे अगर आप Google के Email प्रोवाइडर Google Gmail से Email बनाते है तब वह कुछ इस तरह होता है – gdmehra123@gmail.com इस email id को देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि email id किस तरह दिखाई देता है।

इन्हें भी पढ़ें :

Email और Gmail में क्या अंतर है?

Email एक Message होता है जिसमे Text, Attachment या कोई Image हो सकती है। Email को हमारे द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी को मैसेज के रूप में भेजा जाता है। जबकि Gmail एक Email प्रोवाइडर प्लेटफार्म है। जहाँ आप जितने चाहे उतने फ्री email id क्रिएट कर पाते है. Gmail पर Create Email id को Gmail Id बोला जाता है. Gmail id हमें अनुमति देता है हम किसी को भी इसके जरिये Email भेज सकते हैं। Email एक अस्थायी message होता है जबकि Gmail एक स्थायी Platform या Storage होता है।

मेरा ईमेल आईडी क्या है कैसे पता करें

यदि आपने अपना Email Id बनाया और अभी वह आपको याद नहीं है मतलब की आप अपना Email भूल चुके हैं तो आप बड़ी आसानी से उसका पता लगा सकते है। आप अपने Google Account या Chrome Browser का उपयोग करके अपना Email Id पता कर सकते हैं अथवा अपने Mobile की Settings से भी पता कर सकते है।

इनके अलावा आप अपने उस Mobile Number से भी अपना Email Id पता कर सकते हैं जो आपने ईमेल आईडी बनाते समय Email Recovery के लिए जोड़े थे। अगर आपके पास वो Mobile Number नहीं है तो भी कोई चिंता की बात नही है क्योंकि आप अपने दूसरे Email Id से भी अपना पहला Email Id पता कर सकते हैं। उस ईमेल आईडी से जो आपने Email Id बनाते समय Email Recovery के लिए जोड़ी थी।

Gmail App से कैसे पता करें – Mera Email Id Kya Hai

Gmail App से मेरा ईमेल आईडी क्या है पता करने के लिए Gmail App में विजिट करें। जहाँ इसके Homepage पर आपको ऊपर की तरह Right Side में एक आइकॉन देखने को मिलता है। उस आइकॉन पर आप जैसे ही Click करते हैं या Visit करते हैं तो आपके सामने एक PopUp खुलकर सामने आता है जहाँ आपको Gmail App में Login किए हुए सभी Email ID’s या Google Account देखने को मिल जाते हैं।

Mera email id kya hai kaise pata karen

जैसा की आप ऊपर दिए गए ScreenShot में देख सकते हैं। इस तरह आप Gmail App का यूज़ करके पता कर सकते हैं कि Mera Email Id Kya Hai.

Mobile Settings से कैसे पता करें – Mera Email Id Kya Hai

Mobile Settings से मेरा ईमेल आईडी क्या है पता करने के लिए अपने Mobile की Settings में विजिट करें। जहाँ Accounts के सेक्शन में आपको Sync का विकल्प मिल जाता है उस Sync के ऑप्शन पर टैप करने से आप उस नये Page पर Redirect हो जाते है जहाँ आपको Google का ऑप्शन मिलता है Google पर क्लिक करने से आपके वो सभी Email ID’s खुलकर सामने आ जाते है जिनसे आपने अपने Google Account में लॉगिन कर रखा है। जैसा हमने आर्टिकल में बताया है उसे आप ऊपर दिए गए ScreenShot से समझ सकते हैं।

Google Mera email id kya hai kaise pata karen

Mobile Settings में ही एक और तरीका है जिससे आप पता कर सकते हैं कि Mera Email Id Kya Hai मोबाइल सेटिंग्स से पता करने के लिए अपने Mobile Settings में जाएं जहाँ System Settings के सेक्शन में Google का ऑप्शन देखने को मिलता है उस पर टैप करें या विजिट करें। तब आप उस पेज पर पहुँचते है जहाँ आपने जितने Email ID’s क्रिएट करके रखे हैं वो सभी Email ID’s मौजूद होते है जिनको आपने Google में लॉगिन करके रखा है।

Google से कैसे पता करें – Mera Email Id Kya Hai

Google से ईमेल आईडी पता करना बहुत ही आसान है।

  • सबसे पहले गूगल पर जाएं।
  • गूगल पर दायीं तरफ ऊपर की ओर आपको एक फोटो या आइकॉन होता है उस पर क्लिक करें।
  • उस आइकॉन पर क्लिक करने पर आपके सामने वो सभी Email आईडी ओपन हो जाती है जो आपने google में add कर रखी है।

इस तरह आप Google से पता कर सकते हैं कि Mera Email Id Kya Hai.

Mobile number से कैसे पता करें – Mera Email Id Kya Hai

Mobile Number से मेरा ईमेल आईडी क्या है पता करने के लिए Google Chrome Browser से Email के लॉगिन पेज पर विजिट करें या mail.google.com पर जाएँ। इस पेज पर आपको login करने के लिए Email डालना होता है लेकिन आप अपना ईमेल आईडी भूल चुके है। इसलिए आपको Forgot Email पर Click करना होगा।

Forgot Email करने के बाद आपसे Mobile Number या Recovery Email डालने के लिए कहा जाता है। लेकिन आप अपने Mobile Number से अपना Email Id पता करना चाहते हैं इसलिए अपना वो Mobile Number डालें जो आपने Email बनाते समय जोड़ा था। अपना मोबाइल नंबर डालकर NEXT पर टैप करें।

Mera email id kya hai kaise pata karen

इसके बाद आपसे आपका नाम पूछा जाता है यहाँ आप अपना वो Name डाले जो आपके Google Account पर है। अपना नाम डालने के बाद NEXT पर टैप करें। इसके बाद Google Security के लिए एक Verification Code आपके Mobile Number पर भेजना चाहता है Verification Code के लिए Send पर क्लिक करें। अब आपके Registered Mobile Number पर भेजे गए Verification Code को डालें। वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आपके Mobile Number से Connected सभी Email ID’s सामने आ जाते हैं।

Mera email id kya hai kaise pata karen

ऊपर दिए गए Image से आप इसे अच्छे से समझ सकते हैं। इस तरह आप अपने Mobile Number से पता कर सकते हैं कि Google Mera Email Id kya Hai.

मेरी Email Id का पासवर्ड क्या है?

अक्सर बहुत से लोग Google पर ये भी Search करते हैं कि Google Meri Email Id ka Password Kya Hai या गूगल मेरी ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Email Id बनाते समय आप जो Password डालते है वो सिर्फ आपको ही पता होता है। यहां तक की Google भी नहीं बता सकता है कि आपका Password क्या है? अतः जब भी आप Email Id बनाए या Email Id का Password बदलें तो उस Password को किसी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख लें ताकि बाद में कभी आप अपना Email Id का Password भूल गए तो भी आप वहाँ से अपना Password पता कर सकते हैं।

क्या Email Id बनाना जरुरी है?

Digital Communication और Online Services का लाभ पाने के लिए आज Email Id का होना अतिआवश्यक है। जैसा की आप जानते है कि बिना Email Id के आप Playstore से Applications और Google की दूसरी Services का उपयोग नहीं कर सकते है इनको Usable बनाने के लिए आपके पास Email Id का होनी जरुरी होती है।

Google की सर्विसेज के अलावा आज लगभग सभी Websites जैसे Social Media साइट्स, Shopping वेबसाइट्स के साथ ही Education साइट्स में भी Email Id होना Compulsory हो गया है।

यदि आप एक Businessmen है या कोई Online Work करते है या फिर आप किसी Website के Owner है तो आपके पास Email Id होना आवश्यक है। आपके पास Email Id होने से आप Professional Communication कर पाते है और साथ ही दूसरे लोग जो आपसे संपर्क करना चाहते हैं वो आपके Email Id के जरिए सीधे तौर पर आप से जुड़ सके।

निष्कर्ष – मेरा ईमेल आईडी कैसे पता करूँ

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके लिए ऊपर बताई गई जानकारी mera email id kya hai बहुत फायदेमंद साबित होगी। और आपने इसे स्टेप बाई स्टेप अच्छे से जान लिया होगा।

आशा करते हैं कि जानकारी आपको पसंद आयी होगी। आपने इस आर्टिकल में जाना कि Email क्या होता है. Email id क्या है.मेरा Email Id क्या है.mera gmail id kya hai और email id रिकवर कैसे करें.

अगर आपको ऊपर बतायी गई जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों,परिवारजनों, रिश्तेदारों और अपने करीबी लोगों तक शेयर करें ताकि जब कभी वे अपना ईमेल आईडी भूल जाए तो इस जानकारी को पढ़कर अपना ईमेल आईडी recover कर सकें।

Leave a Comment