2023 : Instagram par sabse jyada followers kiske hai

Instagram par sabse jyada followers kiske hai : आज Social Media का जमाना है जहाँ कोई भी News रातों रात Headline बन जाती है और कोई भी सिर्फ एक Video के वायरल होने से सेलिब्रिटी बन जाता है। Instagram भी एक ऐसा ही सोशल नेटवर्किंग साइट है। जहाँ देश के किसी भी कोने में कभी भी इंटरेक्ट कर सकते हैं।

Instagram पर आज हर कोई अपने Followers Increase करना चाहता है ताकि उनका इंस्टाग्राम Account काफी ज्यादा Professional दिखे। इसी से सम्बंधित बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं.

इस Article में हम जानकारी देने वाले हैं कि Instagram क्या हैinstagram par sabse jyada followers kiske hai सबसे ज्यादा instagram followers किसके है? तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इंस्टाग्राम के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त करते हैं.

Instagram क्या है (What is Instagram in Hindi)

Instagram एक अमेरिकी Company है जो नॉर्मली एक Social Media Platform के रूप में जाना जाता है। Instagram को साल 2010 में लॉन्च किया गया और इसे अमेरिकी प्रोग्रामर Kevin Systrom और ब्राज़ीली सॉफ्टवेयर इंजीनियर Mike Krieger द्वारा डिजाईन और क्रिएट किया गया है। Instagram के लॉन्च होने के पहले साल ही इसके करीबन 10M+ यूज़र्स हो गए।

साधारणतः Instagram एक Social Platform है जहाँ यूज़र्स अपने Photos, Videos और Reels अपलोड कर सकते हैं। अपने ज्यादा से ज्यादा नए फ्रेंड्स बना सकते हैं। साथ ही Instagram यूज़र्स के Feeds को Like, Comment और Share भी कर पाते हैं।

Instagram की Popularty के चलते साल 2012 में Facebook ने Instagram को 1 Billion US Dollar की राशि में अपने अधीन कर लिया मतलब Facebok ने Instagram को खरीद लिया। आज दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Social Media प्लेटफार्म है Instagram. जहाँ 1 Billion से भी अधिक यूज़र्स आज Instagram को Daily Basis पर यूज़ करते हैं।

चलिए अब आपके दिमाग में उठ रहे सवाल का जवाब पता करते है कि Instagram par sabse jyada followers kiske hai top10 List कि लिस्ट में कौन कौन है?

असल में कम्प्यूटर क्या है जानिए आसान भाषा में।

दुनिया में Instagram पर सबसे ज्यादा followers किसके है?

Organic रूप से आज सबसे ज्यादा Instagram Followers इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर है जहां Instagram के करीब 635 Million Followers है। लेकिन Instagram के यूज़र्स के तौर पर Instagram Account एक यूजर अकाउंट नहीं है जिसको Instagram पर सबसे ज्यादा Followers होने का श्रेय दिया जाए।

Instagram User के रूप में आज इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है Cristiano Ronaldo के Instagram अकाउंट पर 585 Million Followers है। Ronaldo पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के Captain है।

India में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

India में Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Virat Kohli के है। Virat Kohli एक इंडियन Cricketer है जिनके Official Instagram Account पर करीबन 250 Million Followers है।

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai india me Top 7 List

क्रम
संख्या
नामफॉलोवर्स
1Virat Kohli250M
2Priyanka Chopra88M
3Shraddha Kapoor81M
4Alia bhatt78M
5Neha Kakkar75M
6Narendra Modi75M
7Deepika Padukone74M

Duniya me Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai Top 7 List

Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स रखने वाले Celebrities निम्न है :

क्रम
संख्या
नामफॉलोवर्स
1Cristiano Ronaldo585M
2Lionel Messi465M
3Selena Gomez416M
4Kylie Jenner390M
5Dwayne Johnson
(The Rock)
380M
6Ariana Grande370M
7Kim Kardashian355M

1】 Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo के 585 मिलियन instagram followers है। यह पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के प्लेयर है ये आज एक फुटबॉलर ही नहीं बल्कि एक Fashion Entrepreneur के तौर पर भी जाने जाते है।

Ronaldo ने अपने Account पर 520 Users को Follow Back दे रखा है। इनके Social Account पर 3400 से अधिक Feed Uploaded है।

2】 Lionel Messi

Lionel Messi के Official Account पर 465 मिलियन followers है. Lionel Messi एक football प्लेयर है जो कि Argentina की फुटबॉल टीम से खेलते हैं और Argentinian team के Captain है.

Messi, Instagram पर 288 लोगों को फॉलो करते हैं साथ ही इन्होंने अपने Account पर 950+ पोस्ट्स डाल रखी है।

3】 Selena Gomez

Selena Gomez के आज 416 मिलियन instagram followers है। ये एक प्रसिद्ध Singer और Actor है.जिन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में एक जगह बना ली है. सेलेना गोमेज़ Beauty Products से सम्बन्धित Business करती है। इनके insta account पर 1800+ पोस्ट्स मौजूद है।

4】 Kylie jenner

Kylie Jenner एक मॉडल है जिनके अकाउंट पर 390 मिलियन followers है. ये अपना खुद का एक व्यवसाय को चलाती हैं.

इनके Account पर अब तक 7000 से अधिक Pictures अपलोड की गई है और ये अपने हॉट फोटोशूट के कारण अक्शर सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

5】 Dwayne Johnson

Dwayne Johnson उर्फ़ The Rock के 380 मिलियन instagram followers है. जबकि The Rock 600+ लोगों को Follow Back भी करते है।

The Rock हॉलीवुड movies के एक जानेमाने और Famous सुपरस्टार है। वे अपने समय के WWE Wrestling के सबसे ख़तरनाक रेसलर थे.

6】 Ariana Grande

Ariana Grande के instagram अकाउंट पर 370 मिलियन followers है. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 हजार के करीब फोटोज और वीडिओज़ उपलब्ध है.

Ariana Grande एक Professional अमेरिकी Singer है जिन्होंने बहुत कम उम्र में ऊंचाइयों को छुवा है। सिंगिंग में इन्होंने ग्रेमी अवार्ड अपने नाम कर रखा है।

7】 Kim kardashian

Kim Kardashian के instagram account पर 355 मिलियन followers है। ये अपना Skin से Related व्यवसाय चलाती है। Kim Kardashian अक्सर TV पर नजर आने वाली एक मॉडल है।

Instagram पर ज्यादा Followers होने के फायदे क्या है?

More Reach

Instagram Followers का फायदा ये है कि आपके जितने ज्यादा Followers होंगे उतने ही ज्यादा लोगों तक आपकी पहुँच होगी। आपके Feeds और Stories आपके फॉलोवर्स के Feeds में दिखाई देंगे। जिससे आपका Content आपके Viewers तक पहुंचेगा और इससे आपकी Profile Visibility और Exposure बढ़ता है।

Better Engagement

आपके फॉलोवर्स जब आपके Posts और Stories को देखते है और उन पर रियेक्ट अर्थात Like और Comments आदि करते है तो आपके Instagram Account की Engagement Rate बढ़ती है। इंगेजमेंट रेट अधिक होने से आपका Account ज्यादा Active और Popular दिखाई देता है। इसका फायदा होगा कि जब भी कोई Visitor आपके Profile में विजिट करेगा तो उसका आप पर Trust Build होगा।

Influencer Opportunities

अगर कोई Instagram User इंफ्लुएंसिंग करना चाहता है तो उसके लिए Followers बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। जब आपके Account पर ज्यादा Followers होंगे तो आपको Sponsorship और Brand Collaboration के अवसर मिलेंगे। आपको पता होना चाहिए कि अक्सर Companies और Brand अपने Products और Services को Promote करने हेतु उन Instagram Users और Influencers की तलाश रहती है जिनके बड़ी संख्या में Followers होते हैं।

Business Growth

यदि आप किसी Business के Owner है और आप बहुत ज्यादा Followers रखते है तो आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का Promotion और Sells ज्यादा होगा। आप अपने Followers के जरिए अपने Products के Reviews और Feedbacks भी ले सकते हैं। जिससे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी में वृद्धि करने से आपके Bussiness में Growth होगी।

Networking

ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के जरिए आप दूसरे Influencers, Business और Followers से कनेक्ट हो सकते हैं। आपकी Niches से संबंधित अन्य लोगों से जुड़ सकते है जिससे आपको नए Ideas और Opportunities मिलेंगे।

मुख्यतयाः देखा जाए तो इंस्टाग्राम फॉलोवर्स आपके प्रोफाइल की विजिबिलिटी और एक्सपोज़र को बढ़ाते हैं, आपको शानदार इंगेजमेंट देते हैं, यूज़र्स को इंफ्लुएंसर और बिज़नस ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज देते हैं और आपको नए लोगों से जोड़ता है।

Instagram से जुड़ी Other Queries

Q. Instagram का मालिक कौन है?
::: Facebook ने 2012 में Instagram को खरीद लिया था जिस कारण mark jukerberg ही इंस्टाग्राम के मालिक है।
Q. Virat kohli के इंस्टाग्राम पर कितने followers है?
::: विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 230 मिलियन फॉलोवर्स है।
Q. Ronaldo के Instagram पर कितने Followers हैं?
::: रोनाल्डो के इंस्टा अकाउंट पर 520 मिलियन फॉलोवर्स है.
Q. Ashia में सबसे ज्यादा Followers किसके हैं?
::: एशिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के हैं।
Q. Instagram पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
::: इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने की लिस्ट में Cristiano Ronaldo सबसे ऊपर है।

Conclusion

तो साथियो हमने आपको आज के डाटा बेस पर बता दिया है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये डाटा डेली बेसिस पर थोड़ा थोड़ा बदलते रहते हैं।इसलिए आप अगर इन सब की वर्तमान फैन फॉलोइंग देखना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते हैं।

आशा करते हैं आपको पता चल गया होगा कि instagram par sabse jyada followers kiske hai. उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी।

Leave a Comment