2023 : Amazon Affiliate Account कैसे बनाएं? – Learn Right Now

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि आज दुनिया के बहुत से लोग amazon पर अपना Amazon Affiliate Account बनाकर पैसे कमा रहे हैं। उन लोगों की तरह आप भी अपना खुद का Amazon Affiliate Account बनाकर Amazon से बड़ी Income बना सकते हो।

जैसा कि आप जानते हैं कि Amazon दुनिया की एक सबसे बड़ी और Trusted online shopping कंपनी है जिससे विश्व की लगभग 35% जनसंख्या Online Shopping करती है। चूँकि कभी कभार आप भी इस साइट से अपने जरूरत की वस्तुएं खरीदते होंगे अगर आप amazon affiliate Account बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढें।

Amazon क्या है?(What is Amazon in Hindi)

Amazon सिएटल, वाशिंगटन में स्थित एक Multinational Technology कंपनी है। यह 1994 में Jeff Bezos द्वारा स्थापित किया गया। शुरू में एक Online Bookstore के रूप में Operate किया गया। हालांकि, कई वर्षों से Amazon ने Consumer Electronics, Clothes, Groceries और घरेलू सामान सहित Categories की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल करने के लिए अपनी Product पेशकशों और Services का बहुत विस्तार किया है।

Amazon ने बहुत-सी Popular Services भी Develop की हैं। जिनमें कि Amazon Prime जो अपने Customers को मुफ्त दो-दिन Shipping, Movies की Free और Paid Streaming तक पहुँच, TV Show’s और Music, Unlimited फोटो स्टोरेज और अमेज़न प्राइम ग्राहकों को बहुत कुछ प्रदान करता है।

इनके अतिरिक्त Amazon अपने Amazon Web Services(Aws) डिवीजन के साथ-साथ अपने Amazon Prime Video और Amazon Music Platform के माध्यम से Digital Content के माध्यम से Cloud Computing Services प्रदान करता है।

हाल के वर्षों में, Amazon $1 ट्रिलियन से अधिक के Market Capitalization और 17 से अधिक देशों में संचालन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई है। अमेज़न कंपनी अपने Innovation और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। यह लगातार Market की बदलती मांगों के हिसाब से अपने आप को Expand कर रही है।

Amazon Affiliate Program क्या है?(What is Amazon Affiliate Program)

अमेज़न Affiliate Program जो Amazon Associates के नाम से भी जाना जाता है। यह Amazon द्वारा चलाया जाने वाला एक Referral Program है जो प्रतिभागियों को अपनी वेबसाइट के Network पर Amazon Products को बढ़ावा देने या बिक्री बढ़ाने हेतु Amazon Affiliate Account बनाकर Commission कमाने की अनुमति देता है।

Amazon Associates Program के Members अपनी Websites, Blogs या Social Media पेजों पर Amazon Products के लिंक लगा सकते हैं और जब कोई भी Link पर क्लिक करता है और खरीदारी करता है तो बिक्री मूल्य पर Member को कुछ प्रतिशत मिलता है।

इस Program में शामिल होने के लिए सभी स्वतंत्र है। Amazon अपने Products का प्रचार करने के लिए उत्पादों की एक बड़ी संख्या प्रदान करता है। जिस वजह से यह Bloggers, YouTubers और Influencers के लिए पैसे कमाने का एक महत्वपूर्ण Source बन जाता है। Affiliate Links को Online कहीं भी Upload किया जा सकता है।

एक लाइन में बता सकते हैं कि “Amazon Affiliates एक ऐसा प्रोग्राम है जो Amazon Products को बढ़ावा देकर लोगों को Online पैसे कमाने का एक आसान तरीका प्रदान करता है।

Amazon Affiliate Account कैसे बनायें?(How to Create Amazon Affiliate Account)

नीचे दी गई गतिविधियों का पालन करके आप बड़े ही आसान तरीके से अपना Amazon Affiliate Account बना सकते हैं:-

Amazon Affiliates Account बनाने हेतु सबसे पहले आपको अपने desktop में Amazon.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेेेबसाइट को open करने के बाद हमें site में सबसे नीचे की Footer Bar में Become an Affiliate का Option मिलता है। इस पर Click करने पर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस open होता हैं।

यहां इस इंटरफेस में खुलने के बाद आपको join now for Free पर क्लिक करना है । इसके तुरंत बाद आपको amazon login या Create an Account के लिए कहा जाता है। यदि आपने पहले कभी shopping करने के लिए amazon एकाउंट बनाया है तो आप mobile Number या Email id और Password डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

यदि आपने पहले कभी Amazon में account नही बनाया है तो आपको एक New Account बनाने की आवश्यकता होती है। जिसमें आप अपना Name, Email Id और password डालकर Submit करते हैं तो आपको Email वेरिफिकेशन करना होता है। इस तरह आपका Amazon Account बन जाता हैं। Email Verify करने के बाद Amazon Associates का एक नया page open होता है।

आपको यहां अपने Bank Account details के अनुसार आपकी पहचान और address भरना है ताकि जब यहाँ आपकी अच्छी खाशी Earning हो जाए तब आपका Payments आयें तो bank details में किसी गड़बड़ी की वजह से आपका Payment Process न रुके। अब सारी जानकारी भरने के बाद आपको Next पर click करना है। इसके बाद निचे दिये गए photo के जैसा पेज open होता है। इसमें आपको अपना जो address सही लगे उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी कोई वेबसाइट की लिंक फ़ोटो में बताए अनुसार डालनी है। उदाहरण के लिए आप अपनी Youtube, Instagram या Facebook प्रोफाइल की लिंक डाल सकते हैं। लिंक या वेबसाइट Add करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

Profile creation

इसके बाद आपके पास प्रोफाइल (Profile) पूरी करने के लिए कुछ ऑप्शन (Option) आते हैं। जिसमें आपको अपना Store Id या Account नाम डालना हैं जो नाम आप अपनी affiliate वेबसाइट में डालना चाहते हैं। Your website list में हमारी डाली हुई लिंक पहले से ही डाली हुई मिलती हैं। Your Mobile App list को खाली छोड़ दीजिए ये हमारे काम का नही है।

इसके बाद नीचे के कॉलम में आपको उस App का नाम डालना हैं जिसकी लिंक आपने पीछे / ऊपर डाली थी। ततपश्चात आपको दो बॉक्स type में मिलेंगे जिनमे आपको अपनी वेबसाइट(Website) के बारे मे select करना है। जिनमें आपको Social Networking Site सिलेक्ट करना है।

Product Categories

उसके बाद आपको उन Items की Category को Select करना है जिस Category की वस्तुएं(Product) आप अपने Affiliate Account से Share या Sell करना चाहते हैं। जिनमें आप अपने अनुसार कैटेगरी सेलेक्ट(Category Select)कर सकते हैं। अब आपको पुनः दो बॉक्स दिये हुए मिलते हैं जिनमें आपको Others पर Select करना है।

Traffic and Monetization

इसमें आपको क्या लिखना है ध्यान से fill करें।

How do you drive traffic to your website:- इसमें आपको बताना है कि आपकी Affiliate website पर अधिकतर traffic कहाँ से आता है। जिसके बारे में आपको दिये गए Options में से किसी एक को सेलेक्ट करना हैं।

Utilize your website and apps to generate income:- आपने जो वेबसाइट दी है उसके द्वारा आप किन किन जगहों और किस प्रकार earning करते हो। उसका option आपको select करना है।

How do you usually build links:- आप Amazon के Products code को कैसे use करते हैं इसमें आपको Manualy Via Text Editor सेलेक्ट करना है।

How many totel unique visitors do your website and apps get per month? आपकी साइट पर एक महीने में लगभग कितने लोग visit करते हैं। इसमें आप अपने अनुसार fill कर सकते हैं।

Fill Captcha:- इसमें आपको सही Captcha code भरना है।

Term and Conditions:- अब term and conditions पर आपको सही का चिन्ह करके Next पर click करना हैं।

इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफेस open होता है। जिसमें आपको Enter your payment and tax information के लिए कहा जाता है। लेकिन आप यदि Now पर click करते हैं तो आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगते हैं। अगर पहले आप earning करना चाहते हैं उसके बाद में बैंक डिटेल्स देंगे तो आप Later पर Click कर सकते हैं।

इस तरह आपका अपना एक Amazon Affiliate Account पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाता हैं। इसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस open होता है। इसमें हमें टैक्स इन्फॉर्मेशन(Tax information) दी होती है जिसमें आप देख सकते हैं कि कोनसे product पर आपको कितना % कमीशन(commition) मिलेगा।

Amazon Product link कैसे बनायें?(How to Create Amazon Affiliate Link)

  • Amazon पर उस Product को खोजें जिसे आप Promote करना चाहते हैं और फिर “Get Link” बटन पर क्लिक करें।
  • Amazon टेक्स्ट लिंक, Image Link और Widgets सहित विभिन्न प्रकार के लिंक प्रदान करता है। वह चुनें जो आपकी जरूरत के लिए सबसे उपयुक्त हो।
Amazon affiliate account link
  • आप अपने Promotions की सफलता को Track करने में सहायता के लिए अपने लिंक में Tracking Id और अन्य Parameters जोड़ सकते हैं।
  • एक बार जब आप अपने लिंक को Customize कर लेते हैं, तो इसे अपनी Websites या Blogs में Copy और Paste करें, या जहाँ भी आप इसका Promotion करना चाहते हैं।
  • अब आप अपने Promotion Links का प्रचार शुरू करने के लिए तैयार हैं और इसके माध्यम से की गई किसी भी Sell पर आप Commission कमा सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आशा करते हैं कि आप Amazon Affiliate Account id बनाना बड़ी ही सरलता से सीख गए होंगे। क्योंकि आपमें कुछ नया सीखने की चाह थी तभी तो आप अपना समय निकालकर हमारे page पर बने हुए हैं। अगर आप के मन मे अभी भी कोई सवाल(Question) है तो आप कमेंट(Comment) करके हमें बता सकते हैं।

Rajasthan Single Sign On-(SSO Registration/ login) in Hindi

1 thought on “2023 : Amazon Affiliate Account कैसे बनाएं? – Learn Right Now”

Leave a Comment