Google News क्या है | Google News in Hindi

जिस तेजी से दुनिया में आधुनिकता का विकास हो रहा है। जिंदगी की इस भाग दौड़ में लोग अपने लिए बहुत ही कम टाइम निकाल पाते है जिसमे कि वो न्यूज़पेपर या बुक्स से कुछ अच्छा पढ़ सके और अपने आस पास हो रही एक्टिविटीज पर ध्यान दे सकें।

Digital Content या Online News एक अच्छा Source हो सकता है जिसके जरिए लोग कभी भी ताजा खबर और समाचारों को पढ़ सकता है। चाहे लोग ट्रेवल कर रहे हो या काम के बीच कोई 5 मिनट का ब्रेक हो कभी भी Online Mobile के जरिए News पा सकते हैं।

गूगल न्यूज़ भी एक ऐसा ही Online News प्रदाता Platform है जो आपको लेटेस्ट न्यूज़ तक पहुंचाता है। दुनिया भर में गूगल समाचार के 280 मिलियन यूज़र्स है। फिर भी ज्यादातर लोग अभी भी Google News से अनजान है। क्या आपको पता है कि Google News kya hai और आप Google News पर हिन्दी में News कैसे देखें

अगर आप भी गूगल न्यूज़ क्या है के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के जरिए आप गूगल न्यूज़ से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि Google News in Hindi, गूगल न्यूज़ कैसे काम करता है, गूगल न्यूज़ पर ब्लॉग सबमिट कैसे करें, गूगल न्यूज़ हिन्दी में कैसे करें और गूगल पर न्यूज़ कैसे डालें

Google News क्या है (What is Google News in Hindi)

Google द्वारा प्रोवाइड Online Aggregation Service है Google News. एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप दुनिया भर की अनेकों खबरें पढ़ सकते हैं और अपने Intrest के हिसाब से Custom News Feed बना सकते हैं।

जिस तरह Google में कुछ भी Search करके उसका एक निश्चित और गुणवत्तापूर्ण Solution प्राप्त कर सकते हैं ठीक उसी तरह है Google News मतलब है कि यह एक Search Engine की भाँति भी वर्क करता है जिस वजह से यह समाचार सर्च इंजन (News Search Engine) नाम से भी जाना जाता है।

आज के समय में गूगल न्यूज़ बहुत ज्यादा Popular Platform बन चूका है यहाँ विजिट करके आप अपने Mood और Intrest के अनुसार Education, पॉलिटिक्स, Business, स्पोर्ट्स, Entertainment, साइंस और Technology से जुड़ी न्यूज़ पढ़ सकते हैं।

गूगल न्यूज़ दुनिया के बड़े-बड़े न्यूज़ पब्लिशर्स और चैनल्स से Connect है जिस आधार पर Google News अपने Users को Up-to-date न्यूज़ उपलब्ध करवाता है। साथ ही इसे News Article, Images, Videos और दूसरे Multimedia Content के माध्यम से Access कर सकते हैं।

Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

गूगल न्यूज़ का इतिहास क्या है?

शुरुआत में न्यूज़ की खोज करने के लिए किसी विशेष तरीके का इस्तेमाल नहीं किया गया था उसी समय Google द्वारा अपना न्यूज़ से रिलेटेड Feature जो की Google News है लॉन्च किया। Google News ने सारे वर्ल्ड की Headlines को एक ही प्लेटफार्म पर लाने का काम किया और उन्हें Location और Category अनुसार Organize किया था।

Google News को सितम्बर, 2002 में Krishna Bharat द्वारा लांच किया गया जो कि है गूगल के Computer Scientist और Researcher. Bharat ने पहले Google Search Engine पर काम किया और एक ऐसी प्रणाली पर काम शुरू किया जो Automatically News Articles को Content के आधार पर एकत्रित सके और Users को News के Comprehensive Views प्रदान कर सकें।

2006 में गूगल न्यूज़ द्वारा स्टार्ट किया गया Personalized News Feature जो अपने यूज़र्स को उनके Intrest और Read करने की Habit के Basis पर News Feeds को Customise करने की अनुमति देता है।

2007 में Google News ने Feature लांच किया News Archive Search. जो Users को 19वीं शताब्दी के Historical News Article के जरिए Search करने की अनुमति देती है।

2010 में Google News ने Redesign किया जिसने Google News को और अधिक आकर्षक और उपयोग करने में बहुत आसान बना दिया। Redesign ने कई नए फीचर्स उपलब्ध जैसे कि Real-Time अपडेट और lacation के अनुसार News Browse करने की क्षमता करायी।

गूगल न्यूज़ के शुरूआती संस्करण में प्रमुख समाचार पत्रों, News Wires और Online News Sites सहित करीबन 4000 सोर्सेज से न्यूज़ को प्रदर्शित किया गया था।

Google News App क्या होता है?

एक मोबाइल एप्लीकेशन है Google News App जो Available है Android और iOS के लिए। इस एप्प के जरिए Mobile Device पर खबरों और समाचारों को पढ़ सकते हैं।

Google News App बहुत से News Outlets, ब्लॉग्स, Local News Websites, मैगज़ीन्स और दूसरे Web Sources से News कलेक्ट करके एक सिंगल प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाता है।

बात करें अगर Google News App के फीचर्स की तो इसमें Personalized News Feed, ब्रेकिंग न्यूज़ अलर्ट, Topic-based News Sections और लोकल न्यूज़ कवरेज आदि features शामिल हैं। साथ ही Google News App में Language और Country के अनुसार Customizations भी उपलब्ध कराता है।

गूगल न्यूज़ कैसे काम करता है?

गूगल न्यूज़ एक न्यूज़ आर्टिकल पोर्टल है जो पॉपुलर Newspaper, News Websites, ब्लॉग्स और दूसरे मीडिया आउटलेट्स से News Articles को Collect करता है। साथ ही यह यूजर परेफरेंस, ब्राउज़िंग हिस्ट्री और सर्च क्वेरीज के बेसिस पर पर्सनलाइज्ड न्यूज़ फीड प्रोवाइड करता है।

Google News काम करने के लिए Web-crawling और Indexing Technology का यूज़ करता है जिसके थ्रू Web Pages को रेगुलरली स्कैन किया जाता है।

गूगल न्यूज़ Algorithm और Web Page की रिलेवेंट इनफार्मेशन जैसे Authoritativeness, Freshness, Relevance, Geographical location और User Interest के बेसिस पर News को Google News में रैंक करता है।

यह यूज करता है Machine learning Algorithm. जो Regular तौर पर अपने Performance को Improve करता है। इसके जरिए यूज़र्स को High-Quality न्यूज़ आर्टिकल्स, वीडिओज़ और इमेजेज प्रोवाइड होते है।

गूगल न्यूज़ पर ब्लॉग्स सबमिट कैसे करें?

Google News में बहुत से ब्लॉग्स और आर्टिकल्स सबमिट है और कोई भी Blogger अपना ब्लॉग Google News में सबमिट कर सकता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी समाचार गूगल न्यूज़ में सबमिट होने के क्राइटेरिया को पूरा करे। अगर आप अपने News Article या Blog को गूगल न्यूज़ में सबमिट करना चाहते है तो आपको बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए और बताए गए क्राइटेरिया को अपनाना चाहिए।

Google News Publisher Guidelines :

यदि आप सबमिट करना चाहते हैं गूगल न्यूज़ में ब्लॉग्स तो आपको एक Original Content प्रोड्यूस करना चाहिए, एक स्पष्ट Editorial Policy अपनानी चाहिए और गूगल न्यूज़ Content Policy को follow करना होगा।

Google News Publisher अकाउंट बनाएँ :

गूगल न्यूज़ पब्लिशर अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल न्यूज़ पब्लिशर सेंटर विजिट करना होगा। यहाँ आप अपने Email मतलब कि Google Account से Sign In कर सकते हैं।

अपने Blog को Review के लिए Submit करें :

गूगल न्यूज़ पब्लिशर सेंटर में Account बनाने के बाद आपको Add Your Publication पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको आपके Publication Url, Publication Name और Location सम्बन्धी जानकारी फील अप करनी होगी। उसके बाद आप सबमिट कर सकते हैं।

Approval हेतु प्रतीक्षा करें :

गूगल न्यूज़ आपके ब्लॉग का Review करने और आपके News Blog को Approval देने के लिए कुछ टाइम ले सकता है। जब आपका ब्लॉग Approve हो जाता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाता है और अब आप गूगल न्यूज़ पर News रिलेटेड आर्टिकल्स पब्लिश कर सकते हैं।

Approval मिलने के बाद भी आपको News Publisher Guidelines को Follow करना चाहिए यदि अगर आप Guidelines का पालन नहीं करते हैं तो आपका Submission रिजेक्ट हो सकता है।

गूगल न्यूज़ में हिन्दी भाषा का सेटउप कैसे करें?

यदि आप न्यूज़ व ताजा खबरों के शौकीन है तो आप Google News को अपना सकते है। गूगल न्यूज़ में आप न्यूज़ की लैंग्वेज को Customise कर सकते है। यदि आप Google News Hindi में पढ़ना पसंद करते है तो आप हिंदी भाषा को सेट कर सकते हैं।

अगर आप कंप्यूटर यूजर है तो आप कंप्यूटर में गूगल न्यूज़ में हिंदी भाषा का सेटअप निम्न जानकारी से कर सकते हैं।

  • Google Chrome पर जाकर Google News सर्च करें और Visible Webpages में से पहले पेज पर विजिट करें। अब आप Google News की ऑफिसियल वेबसाइट के homepage पर होते है जहाँ Computer में Webpage के बायीं ओर Language and Religion के विकल्प पर जाए।
  • language सेक्शन में दुनिया की सभी languages दी गई है जहाँ से आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते है। यहाँ आपको हिंदी भाषा का विकल्प भी मिलता है जिसका चुनाव करके आप सबमिट कर सकते हैं। जिससे आप सभी न्यूज़ और ब्लॉग्स को हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

अगर यदि आप एक एंड्राइड अर्थात मोबाइल यूजर है तो आप मोबाइल में निम्न तरीके से Google News में हिन्दी भाषा का सेटअप कर सकते हैं।

  • Google Play Store पर जाकर Google News एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें और उसको ओपन करें। अब एप्प के होमपेज पर आपको Profile वाले सेक्शन में विजिट करना है जहाँ आपको Setting का विकल्प मिलता है उस पर क्लिक करे। अब General के सेक्शन में आपको Language का ऑप्शन मिल जाता है उसे चुनें।
  • Language के सेक्शन में आप हिन्दी भाषा को ढूंढें या Search bar में सर्च करके हिन्दी भाषा को सेलेक्ट करें और सबमिट कर दें। अब आपका अप्प पूर्ण रूप से हिंदी भाषा को Support करता है इसलिए सारी खबरें आपको हिन्दी लैंग्वेज में प्राप्त होगी।

इस प्रकार आप गूगल न्यूज़ English डिफाल्ट Language को हटाएँ और Hindi Language को Customise करें और इस तरह आप Google News Hindi में सेट कर सकते हैं।

Google News – FAQ

गूगल न्यूज़ किसे कहते हैं?

गूगल न्यूज़ एक Online News Aggregator है  जो आपको ताजा खबरों तक पहुँच प्रोवाइड करता है। यह यूज़र्स की Preference और Intrest के अनुसार Personalized News Feed प्रोवाइड करने हेतु Algorithm का यूज करता है।
मेरे फोन पर गूगल न्यूज़ कहाँ है?

आप अपने मोबाइल के Google Play Store में विजिट करके वहाँ से Google News को इनस्टॉल कर सकते है या Chrome ब्राउज़र में जाकर गूगल न्यूज़ सर्च करे।
गूगल न्यूज़ किसने बनाया?

गूगल न्यूज़ Google LLC का एक फीचर है जिसे 2002 में  गूगल के Computer Scientist Krishna Bharat द्वारा लॉन्च किया गया या बनाया गया।
क्या गूगल न्यूज़ फ्री है?

गूगल न्यूज़ बिलकुल Free Service है। लेकिन कुछ कंटेंट्स तक पहुंचने के लिए आपको Subscription की आवश्यकता हो सकती है।

Final Thoughts

आप जान गए है कि गूगल न्यूज़ एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप दुनिया भर के न्यूज़ और समाचार पढ़ सकते हैं और अगर आप ब्लॉगर है तो आप गूगल न्यूज़ में अपने ब्लॉग्स को भी सबमिट कर सकते हैं जिससे होगा की आपका ब्लॉग गूगल में जल्दी Index होगा और आपकी Earning में भी इसके बाद बहुत फायदा होगा।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Google News के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रोवाइड करवाई है जो कि हमारे नजरिए से एक अच्छी जानकारी है किसी भी Internet यूजर के लिए जो गूगल न्यूज़ के बारे में जानना चाहता है। फिर भी कोई क्वेश्चन है तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

Leave a Comment