हाई गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam kya Hai

गूगल मेरा नाम क्या है | Google mera naam kya hai : क्या आप भी चाहते है कि आप गूगल से अपना नाम पूछो और वो आपको आपका नाम सही सही बता दें। अब गूगल ऐसे features दे रहा है जिनकी मदद से आप अगर गूगल से पूछते हैं कि Google mera naam kya hai या गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपका नाम बता सकता है कि आपका नाम ये है।

आज Google इंटरनेट पर अपने पैर पसार चूका है कि जिस क्षेत्र में देखो वहाँ गूगल प्रोडक्ट्स नजर आ ही जाते हैं। इन्ही में से एक है Google Assistant जो गूगल का एक बेहतरीन Feature है जिसके आने से Internet Users की life काफी आसान बन गई है।

अगर कोई गूगल असिस्टेंट से पूछता है कि Google Mera Naam Kya Hai गूगल तो गूगल आपको आपका Real Name बता देता है। यही नहीं Google ये भी जानता है कि आप कौन है, आपका जन्म कब हुआ था, आपका मोबाइल नंबर क्या है, आप कहाँ पर है, आपके माता-पिता कौन है, आपकी गर्ल फ्रेंड कौन है या आपका बॉय फ्रेंड कौन है।

साथियों आज के इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आप जान पाएं कि Google mera naam kya hai या गूगल मेरा नाम क्या है आप गूगल से कैसे पता कर सकते हैं। तो चलिये जानते है कि गूगल असिस्टेंट की वो कौनसी सेटिंग है जिसके जरिये आप भी गूगल से अपने बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Google Assistant क्या है | What is Good Assistant

Google Assistant नॉर्मली गूगल द्वारा संचालित और Artificial Intelligence Technology पर आधारित एक Voice Command System है। जिसे NLP अर्थात Natural Language Processing को उपयोग में लाकर तैयार किया गया है। Google Assistant एक Virtual Assistant है जो किसी वॉइस को Detect करता है और उस पर कार्य करके सवाल का जवाब उपलब्ध करवाता है।

गूगल असिस्टेंट से पहले भी गूगल द्वारा Hello Google Voice और Google Now जैसे फीचर्स Launch किए लेकिन ये इंटरनेट की दुनिया में कुछ तकनीकी प्रॉबलम्स की वजह से सफल नहीं हो पाएं। बाद में सन 2016 में गूगल के CEO सुन्दर पिचाई द्वारा गूगल असिस्टेंट लॉन्च किया गया।

Google Assistant kya hai

गूगल असिस्टेंट के जरिए आप बोलकर गूगल से किसी भी प्रश्न का उत्तर वॉइस रूप में पा सकते हैं। गूगल असिस्टेंट से आप अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे Google mera naam kya hai, गूगल में कौन हूं, गूगल मैं कहाँ हुँ, गूगल आप कैसे हो इनके अलावा आप मौसम के बारे में,अपनी ट्रेवल के बारे में किसी सवाल का जवाब वॉइस के रूप में पा सकते हैं।

Q. गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

Google Assistant में जो आवाज आपको सुनाई देती है वो Kiki Baessell की है जो कि एक अमेरिकी महिला है।

Google Mera Naam kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?

आप गूगल से Voice के माध्यम से जानना चाहते है कि Google Mera Naam kya Hai तब आपको Google Assistant में जाना है जहाँ आपको कुछ General Settings करने की जरूरत होती है। Google Assistant का Setup करने के बाद आप Ok Google या Hey Google बोलकर कोई भी सवाल कर सकते हैं। Google Assistant ही है जो आपके द्वारा बताए गए Persnal Data को save करके सुरक्षित रखता है और आपके द्वारा Command देने पर जैसे Ok Google आप कैसे हो या Hey Google मेरा नाम क्या है तब यह सुरक्षित रखे डाटा से आपको सवालो का जवाब देता है।

गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल में लाने हेतु इसे Play Store या Google Chrome से अपने Android Mobile या Laptop में इनस्टॉल करना चाहिए। Google Assistant केवल उन्हीं Android Devices में Usable होता हैं जिनमें Android Version 6.0 या अधिक हो उसके साथ ही उसमे कम से कम 1.5 GB मेमोरी Available हो।

गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करें (Google Assistant Setup in hindi)

अगर आप Google Assistant का Setup करके इसकी सर्विसेज का लाभ लेना चाहते हैं तो Google Assistant का Setup करने हेतु निम्न स्टेप्स को ध्यान में रखे।

  • Google Assistant का सेटअप करने हेतु अपने Google को Homepage पर जाएँ और अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Settings में जाएं।
  • Settings में Google Assistant पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए PopUp में Hey Google & Voice Match पर टैप करें। अब इसमें आपको Hey Google सेटिंग को ऑन करना होगा।
  • Hey Google की सेटिंग्स को On करने के बाद एक नया पॉपअप खुल जाता है। जहाँ आपको More पर क्लिक करके उसके बाद Next पर टैप करना होगा।
  • अब आपको Google Assistant की T&C को Agry करना होगा जिसके बाद नया पेज खुलता है।
  • जहाँ आपसे ‘Hey Google, What’s the weather Tomorrow‘, “Ok Google, Set a Timer for 5 Minutes”, ‘Hey Google, Make a Call‘ जैसे 3,4 Sentence बोलने के लिए कहा जाता है।
  • सभी Sentence बोलने के बाद नया पॉपअप खुल जाता है जहाँ आपको Finish पर क्लिक करना है।

इस तरह आपका Google Assistant का सेटअप Complete हो जाता है।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं

नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल को अपना नाम बता सकते हैं –

  • Google असिस्टेंट से नाम जानने के लिए पहले Google Assistant को अपने डिवाइस पर Install करना होगा।
  • अब आपको Ok Google या Hey Google बोलें।
  • अब Google mera naam kya hai पूछें। यदि आपने Google अकाउंट बनाते समय अपना नाम Add किया है तो Google Assistant आपको उस नाम से पुकारती है।
  • यदि आपने नाम google में नहीं जोड़ रखा है तो Google Assistant बताता है मैं आपका नाम नहीं जानती हूँ क्या आप अपना नाम जोड़ना चाहते हैं।
  • तो आपको Haa या Yes बोलना है। तब गूगल असिस्टेंट कहेगा मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ? तो आपको अपना नाम बताना है।
  • मैं Google को बताता हूँ कि मेरा नाम GDMEHRA है।
  • अब गूगल आपसे कहेगा कि ‘ क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको GDMehra कहकर बुलाऊँ। क्या ये सही है?’
  • तो आपको हाँ बोलकर या हाँ पर टैप करके अपनी स्वीकृति देनी होगी।
  • अब गूगल आपसे कहता है कि ‘ठीक है अब मैं आपको GD Mehra बुलाऊंगी।’

अब जब भी आप गूगल से पूछेंगे google mera naam kya hai या गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपके द्वारा बताए गए नाम को बताएगा।

गूगल मेरा नाम बदलो कैसे पूछें?

Google पर अपना नाम बदलने के लिए आप निम्न स्टेप्स को अपना सकते है –

  • अपने डिवाइस पर जाकर Hey Google या Ok Google बोलकर Google Assistant से बोले मेरा नाम बदलो।
  • तब Google Assistant कहता है कि मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ?
  • अब आपको अपना नाम बोलकर बताना है। मैं अपना नाम Rohit Sharma बताता हूँ।
  • अब Google Assistant कहता है कि क्या आपको पसंद आयेगा जब मैं आपको Rohit Sharma कहकर पुकारूँ।
  • तब आपको हाँ बोलना है और आपका नाम बदल जाता है।

इस तरह गूगल को अपना नाम बताकर गूगल पर अपना नाम बदल सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट काम कर रहा है या नहीं कैसे पता करें?

Google Assistant सही से चल रहा है या नहीं पता करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस को Unlock करें। अब बोलें Hey Google mera naam kya hai तो अगर आपके बोलने पर Google Assistant का पॉपअप आ जाता है तो इसका मतलब है कि गूगल असिस्टेंट सही से काम कर रहा है। अगर Ok google बोलने पर भी गूगल असिस्टेंट का पॉपअप नहीं Open होता है तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपका गूगल असिस्टेंट ठीक से काम नहीं कर रहा है।

गूगल असिस्टेंट क्या कर सकता है?

Google Assistant गूगल कंपनी द्वारा लांच एक वॉइस कंट्रोल्ड फ़ीचर है जहाँ आप गूगल असिस्टेंट पर कुछ भी बोलकर या लिखकर सर्च कर सकते हैं इसमें दोनों Features एक साथ मौजूद हैं। आप गूगल से बहुत से सवाल पूछ सकते हैं जिनमें से कुछ Common सवाल निम्न है।

1) ओके गूगल मैं कौन हूँ | Ok Google main kaun Hun

अगर आप गूगल से पूछते हैं कि मैं कौन हूँ या मेरा नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट बताता है कि आप कौन है For Example – आपका नाम रोहित शर्मा है। आपने अपने Google Account या Google Assistant में अपने बारे में जो पर्सनल डिटेल्स जोड़ रखी है उस डाटा से गूगल बताता है कि आप कौन हो, आपका नाम क्या है, आप क्या करते हो

2) मेरा जन्मदिन कब है | Ok Google mera janamdin kab Hai

जब कभी भी आप गूगल असिस्टेंट में जाकर वॉइस या टाइप करके सवाल करते हैं गूगल मेरा जन्मदिन कब है या गूगल मेरी उम्र क्या है तो Google Assistant आपको आपका वो बर्थडे बताता है जो आपने Google Account बनाते समय डाली थी। इसी से गूगल को ये भी पता चल जाता है कि अभी मेरी उम्र क्या है और मैं आज कितनी साल का हो गया हूँ

यदि आप Google Assistant से पूछते हैं गूगल मेरा जन्मदिन कब है और तब Google Assistant बताता है कि ‘मुझे नहीं पता आपका जन्म कब हुआ था क्या आप अपना जन्मदिनांक जोड़ना चाहते है’ तब आपको हाँ बोलकर अपना जन्मदिनांक जोड़ना होगा। उसके बाद आप जब कभी भी Google Assistant से पूछेंगे की मेरा जन्मदिन कब है तब यह बता देगा की आपका जन्मदिन कब है

3) गूगल मेरा घर कहाँ है? | Google mera Address kya Hai

यदि आप अपने Google Assistant में जाकर बोलते हैं कि Ok Google mera ghar kahan hai या गूगल मेरा घर कहाँ है तब वह बताता है कि आपका एड्रेस xyz है। Google Assistant द्वारा यह बताना तभी संभव है जब आपने पहले से Google Account या Google Assistant में अपना Address जोड़ रखा हो।

4) गूगल मेरा राशिफल क्या है?

जब भी आपको आपकी राशि के बारे में जानकारी लेनी होगी तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद ले सकते हैं। जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि google mera rashifal kya hai या गूगल मेरा राशिफल क्या है तो वो इंटरनेट का सहारा लेकर राशि विशेषग्यो के द्वारा आपकी राशि के बारे में बताई गई जानकारी आपको दे देता है।

इसी तरह आप गूगल असिस्टेंट से निम्न सवाल कर सकते है :

  • गूगल आज न्यूज़ क्या है?
  • गूगल मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
  • Google मेरा पता क्या है?
  • Google मेरा दोस्त कौन है?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?
  • गूगल मेरे पिता का नाम क्या है?
  • गूगल मेरे भाई का क्या नाम है?
  • गूगल आपने खाना खाया?
  • गूगल मेरे बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?
  • गूगल बार्ड क्या है?
  • ओके गूगल आप क्या कर सकते हो!
  • गूगल जी मेरी शादी कब होगी?
  • गूगल आप कैसे हो?
  • गूगल मेरी उम्र कितनी है?
  • Google तेरा नाम क्या है?
  • ओके गूगल कॉल मॉम!
  • गूगल आप क्या कर सकते हो!
  • गूगल आपका जन्मदिन कब आता है?
  • लाईफाई टेक्नोलॉजी क्या है?
  • गूगल तुम्हारा घर कहाँ पर है?
  • गूगल मेरे फ़ोन का नाम क्या है?
  • गूगल आज तापमान कितना है?
  • गूगल आज तुम्हारा नाम क्या है?
  • गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?
  • गूगल क्या आप मुझसे प्यार करते हो?
  • गूगल मुझे खेल जगत की खबरें बताओ!

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स | Features of Google Assistant in Hindi

गूगल असिस्टेंट अपने यूज़र्स को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दे रहा है। इसमें वॉइस फ़ीचर मौजूद हैं जिसमे Kiki Baessell की आवाज है। जिसके द्वारा Google Assistant से बात करके टाइम पास कर सकते है. गूगल असिस्टेंट हमारा एक बेस्ट फ्रेंड है जिससे हम कुछ भी शेयर कर सकते हैं और उससे जो चाहे वो बात कर सकते हैं।

Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

  • गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछकर वॉइस के रूप में जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
  • Ok Google Play Music बोलकर गाने सुन सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट से फ़ोन की सेटिंग्स को म्यूट सकते हैं।
  • google mujhe hasao कहकर मजेदार चुटकले सुन सकते हैं।
  • Google Trends वेबसाइट खोलो बोलकर अभी की ट्रेंडिंग न्यूज़ जान सकते हैं।
  • Google mujhe shayari sunao कहकर शायरी सुन सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट को बोलकर अपनी डिवाइस के किसी भी एप्प को ओपन कर सकते हैं।
  • Ok Google take a Selfie बोलते ही कैमरा खुल जाता है और आप सेल्फी ले सकते हो।
  • Highway पर Traffic की जानकारी तुरन्त प्राप्त कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट से आप पता कर सकते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है, मेरा जन्म कब हुआ था, मेरा घर कहाँ है, मेरा मोबाइल नंबर क्या है, मेरे मोबाइल का नाम क्या है, मेरी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?

तो दोस्तों ये कुछ फीचर्स के बारे में हमने आपको ये जानकारी दी है जो कि गूगल असिस्टेंट की कुछ अच्छी विशेषताओं में शामिल हैं।

गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करें।

अक्सर जो लोग अपने काम में काफी ज्यादा व्यस्त रहते है या जो मोबाइल के बारे में ज्यादा कुछ अनुभव नही रखते हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए गूगल असिस्टेंट ने कॉलिंग फीचर उपलब्ध करवाया है। इसकी मदद से आप किसी को भी सिर्फ उसका नाम पुकारकर कॉल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को देखना होगा।

सबसे पहले आपको Ok Google बोलना है ओके गूगल बोलते ही गूगल असिस्टेंट का पॉपअप आ जाता है। अब आप जिस भी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं तो आपको बोलना होगा Ok google या Hey Google Call mom. इतना बोलने से वह कांटेक्ट आपके सामने आ जाता है और तुरंत कॉल लग जाता है। इस तरह आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कर सकते हैं।

अगर आपने एक ही नाम से दो या उससे ज्यादा कांटेक्ट सेव कर रखा है तो आप जब बोलते हैं कि Ok google या Hey Google Call mom तो उस नाम के सभी कांटेक्ट आपके सामने आ जाते हैं जिनमे से आप जिसे कॉल करने चाहते हैं उस पर क्लिक करें तो उस कांटेक्ट को कॉल चला जाता है।

इन्हें भी पढ़ें

  1. गूगल क्या है?
  2. गूगल शीट्स क्या है?
  3. गूगल आप कैसे हो?
  4. गूगल मेरा ईमेल आईडी कैसे पता करूँ?
  5. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है?

Google mera naam kya hai से आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में आपने जाना कि आप कैसे गूगल से पूछ सकते हैं Google mera naam kya hai और उसका जवाब कैसे प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आपने सीखा कि गूगल असिस्टेंट क्या है और वो कैसे काम करता है। गूगल असिस्टेंट क्या कर सकता है और गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है।

उम्मीद है आपने आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा और आप जान चुके होंगे कि गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे किया जाता है और google mera naam kya hai कैसे पता कर सकते हैं। ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा।अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि वे भी ये जानकारी प्राप्त कर सकें और इसका लाभ उठा सके।

1 thought on “हाई गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam kya Hai”

Leave a Comment