2023 : Google kya hai | History, Full Form, Founder और CEO सम्पूर्ण जानकारी!

आप तो जानते ही हैं कि आज इंटरनेट का युग है जहाँ भी देखो सब किसी ना किसी जरिए इंटरनेट से जुड़े रहते है। क्या आपको पता हैं google kya hai और यह कैसे काम करता है

आज हमारे दैनिक जीवन का इतना अहम हिस्सा बन गया है Google कि इसको चाहकर भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। अगर हमें किसी सवाल का जवाब चाहिए तो हमारे दिमाग में पहला नाम आता है Google. बहुत से लोग असल में नहीं जानते Google के बारे में इसी वजह से आपका ये जानना जरूरी है कि आखिर google kya hai in hindi और google कैसे सभी सवालों का जवाब दे पाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले है कि गूगल क्या है, गूगल का सीईओ कौन है, गूगल का इतिहास क्या है, गूगल के फाउंडर कौन है, गूगल का फुल फॉर्म क्या है, गूगल पैसे कैसे कमाता है और आखिर गूगल है क्या?

Google kya hai – (What is google in hindi)

Google एक Search Engine और Multinational टेक्नोलॉजी कंपनी है जो आज दुनिया के सबसे बड़े Search Engine के रूप में उभरकर सामने आया है। Google वर्ल्ड वाइब वेब Services उपलब्ध करवाता है। Google द्वारा Advertisement और Cloud Computing के साथ ही Search Engine पर अधिक Investment की गई है।

लोगों द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाले Search Engine Google को सन 1998 में Larry Page और Surgey Brian द्वारा बनाया गया था। Google पर जब कोई सवाल सर्च करते हैं तो गूगल उस Topic से रिलेटेड सैंकड़ों Webpage उपलब्ध करवाता है जिनसे उस सवाल का जवाब कुछ सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं।

Google आज सिर्फ एक Search Engine तक ही सीमित नहीं है बल्कि Internet के द्वारा किए जाने वाले 50 से 60 फीसदी काम आज गूगल के द्वारा अपने अलग अलग Tools की मदद से सम्पन्न कराए जाते हैं। गूगल के टूल्स में Youtube, Google Drive, Google News, Gmail, Google Jamboard, Google Sheets, Google Forms, Google Meet, Google Docs और Google Bard आदि के साथ ही बहुत से Tools शामिल हैं।

हर रोज Google पर लगभग 40,000 Keywords सर्च किये जाते हैं और करीब 6 करोड़ सवाल Google से पूछे जाते हैं जिनके जरिए Google प्रतिदिन करीब $1 Million Us Dollar कमाता है। जिसे अगर इंडियन रुपया में बदला जाए तो यह 6,85,22,50,000 रूपये होते है।

Google का full form क्या है?

Google को लगातार उपयोग में लाने के बाद भी यूज़र्स नहीं जानते हैं Google का Full Form भी होता है। जो Google शब्द के प्रत्येक Alphabet को डिफाइन करता है।

Google full form

Google फुल फॉर्म Global Organization of Oriented Group Language of Earth होता है। जबकि Google Full Form in Hindi ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ होता है। जिसका हिंदी में अर्थ पृथ्वी के ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज का वैश्विक संगठन होता है।

Google का मालिक कौन है?

Google का मालिक Alphabet Inc. है जो गूगल की एक Parent Company है। Alphabet Inc के Co-Founders दो अमेरिकी छात्र Larry Page और Surgey Brian है। इस कारण Larry Page और Surgey Brian को ही Google का मालिक माना जाता है।

Google ka malik

साल 2004 में Google को Investors के लिए गूगल के शेयर्स उपलब्ध कराए गए। जिसके पास किसी Company या Property के अधिक शेयर्स होते हैं वो ही उसका असली मालिक होता है। वर्तमान में Google Company के ज्यादातर शेयर्स Larry Page और Surgey Brian के पास मौजूद हैं जिस वजह से भी इन्हें Google का मालिक माना जाता है।

Q. Google किस देश की Company है?
Google एक Multinational Company है। जिसको अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा बनाया गया। इसलिए Google अमेरिका (US) की एक कंपनी है।

Google का CEO कौन है?

वर्तमान समय में Google के सीईओ Sundar Pichai है। जो साल 2015 में October 2 को Alphabet Inc और Google LLC के CEO के रूप में नियुक्त हुए। तब से लेकर आज तक गूगल के सीईओ Sundar Pichai ही है।

सुन्दर पिचाई ने IIT खड़गपुर से अपनी B.Tech इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करी थी। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ उन्होंने Engineering और Material Science के क्षेत्र में Master of Science की डिग्री प्राप्त की।

Google ceo
google kya hai

साल 2004 से सुन्दर पिचाई Google Company में एक वर्कर के रूप में काम करके Google के विकास में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है। Google के CEO बनने से पहले सुन्दर पिचाई Google Android के Head थे। Sundar Pichai की गूगल से सालाना Income करीब 1200 से 1400 Cr है जो कि Google जैसी एक बड़ी कंपनी के CEO के लिए बहुत उचित भी है।

Google कंपनी के स्थापित होने से लेकर अब तक के Google CEO की लिस्ट नीचे दी गई है।

NumberCEO NameTerm
1.Larry Page1998-2001
2.Eric Schmidt2001-2011
3.Larry Page2011-2015
4.Sundar Pichai2015 से अब तक वर्तमान में

Google का इतिहास (History of Google in Hindi)

कैलिफ़ोर्निया की Stanford University के दो छात्र Larry Page और Surgey Brian ने 1996 में PAGERANK नामक एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। वो एक ऐसा Search Engine बनाना चाहते थे जहाँ से यूज़र्स द्वारा सर्च करने पर Internet पर उपलब्ध सभी WebPage एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सके और यूज़र्स एक ही जगह से उस टॉपिक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पा सकें।

उन्होंने एक Algorithm Code लिखा जिसका उद्देश्य था कि Search Engine पर उन WebPages को ऊपर Rank कराया जाए जिनमें Keywords की अधिकता और High-quality Content मौजूद हो। इसके लिए उन्होंने Keywords और Backlinks का सहारा लिया और एक Search Engine बनाया जो पूर्णतयाः Backlinks पर आधारित था जो Google Search Engine ही था लेकिन उस समय उसका नाम BACKRUB रखा गया।

साल 1997 में BACKRUB का नाम बदलकर GOOGOL रखा गया जो गणित का एक अंक है जिसका मतलब 1 के पीछे 100 जीरो होते हैं। उसके बाद GOOGOL से नाम बदलकर GOOGLE रखा गया और Google.com नाम से Domain Name रजिस्टर किया गया।

साल 1998 में Larry Page और Surgey Brian द्वारा Google का पहला Doodle Homepage जारी किया गया था जो कि Burning Man Festival के रूप में था। Google विभिन्न Events, Holidays और Historical आंकड़ों को याद रखने के लिए आज 2000 से अधिक Doodle Homepage बदलता है।

साल 1998 में Andy Bechtosheim द्वारा पहली बार Google कंपनी में Investment की गई थी जो Sun Microsystems के Co-Founder और Hardware Designer थे। कंपनी में इन्वेस्ट की गई अमाउंट $1,00,000 थी।

साल 2000 में Google ने Online Advertisement के लिए Google AdWords को जारी किया। Google AdWords की मदद से Websites और Videos में Ads लगा सकते हैं। आज Youtube और Websites पर जितने भी Ads देखने को मिलते हैं उनमे से लगभग सभी Ads Google AdWords द्वारा ही लगाए जाते हैं। Google AdWords को वर्तमान में Google Ads के नाम से जाना जाता है।

साल 2005 में Google द्वारा Keyhole नामक एक Map Company को अपने अधीन कर लिया गया। यही Keyhole कंपनी आज Google Map के नाम से जानी जाती है। जिसकी मदद से देश और दुनिया में किसी भी Location पर पहुँचा जा सकता है। इसी वर्ष Google द्वारा अपना एक मुफ्त Google Analytics प्रोग्राम जारी किया गया। जहाँ किसी Website के Visitors बारे में Analysis किया जा सकता है।

साल 2006 में Google ने उस समय की पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube को खरीद लिया। जो अभी के समय काफी लोकप्रिय वेबसाइट और एप्लीकेशन है यहाँ हर एक मिनट में करीबन 60 Hours के वीडियो डाले जाते हैं। साल 2007 में Google ने Android को अपने अधीन किया और 2008 में अभी के सबसे Popular Browser Google Chrome जारी किया गया था।

साल 2012 में Google Now और Google Voice Search की शुरुआत की गई। जिसको अभी Google Assistant के नाम से जानते हैं जहाँ आप कुछ भी बोलकर Search कर सकते हैं जैसे – Google aap kaise ho. इसी वर्ष android 4.1 jelly bean का नया अपडेट आया।

साल 2015 में Google द्वारा Alphabet Inc की स्थापना की गई जिसके CEO सुन्दर पिचाई है। इसी वर्ष VR HEAD SET की शुरुआत हुई।

साल 2016 में Google का पहला मोबाइल Google Pixels लॉन्च किया गया। इसी साल Google Loon Project स्टार्ट किया गया जिसके जरिए Internet अभाव वाले क्षेत्रों में Internet Connectivity उपलब्ध कराई गई।

साल 2017 के शुरुआती दिनों में google के द्वारा google i/o में google.ai को लांच किया गया।

तो ये थी Google की history जिसमे हमने आपको गूगल के अनेक टूल्स, launches और updates के बारे में जानकारी दी है। जैसे जैसे Google द्वारा नए Features उपलब्ध कराए जाएंगे वैसे वैसे इसके इतिहास में वृद्धि होती चली जाएगी।

Q. Google कब बना था और Google का जन्म कब हुआ?
Google Creation की शुरुआत सन 1996 में हुई थी। इसका ऑफिसियल डोमेन google.com को 15 सितम्बर 1997 में ही खरीद लिया गया था। और 4 सितम्बर 1998 में Google Company की पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई थी। Google को 2004 में दुनिया के लिए एक सर्च इंजन के रूप में पब्लिश किया गया था।

Google Headquarter कहाँ पर स्थित है?

Google का मुख्य headquarter अमेरिका के 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California में स्थित है। Google का यह मुख्यालय Googleplex के रूप में जाना जाता है।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो गूगल के करीबन 80 मुख्यालय हैं। जो कि दुनिया के अलग अलग देशों में स्थित है। जिनमें से India में मुख्य रूप से चार Google Headquarter (Google Office) है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

Google OfficeGoogle office locationGoogle Office Contact Number(+91)
Google India Bangalore OfficeNo. 3, RMZ Infinity – Tower E, Old Madras Road, 3rd, 4th, and 5th Floors, Bangalore, 560 016, India+91-80-67218000
Google India Hyderabad OfficeBlock 1, DivyaSree Omega Towers, Survey No. 13, Kondapur Village, Hyderabad – 500 084, Telangana, India+91-40-66193000
Google India Gurgaon OfficeUnitech Signature Tower-II, Tower-B, Sector-15, Part-II Village Silokhera, Gurgaon 122001, India+91-12-44512900
Google India Mumbai Office1st Floor, 3 North Avenue, Maker Maxity, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, 400 051, India+91-22-66117150
Google India Head OfficeBlock 1, DivyaSree Omega, Survey No. 13, Kondapur Village, Hyderabad, Andhra Pradesh, India.+91-40-66193000

Google की सेवाएँ (Services of Google in Hindi)

हमने आपको नीचे कुछ google products और google services की जानकारी दी है जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Search Engine – इसके बारे में तो सभी जानते हैं यह वह प्लेटफार्म है जहाँ आप किसी भी जानकारी या सवाल की खोज कर सकते हैं यह गूगल का सबसे ज्यादा चर्चित tool है।

Google Map – इसमें आप किसी भी स्थान की location पता कर सकते हैं, वह कहाँ है, हमसे कितनी दूर है, वहाँ पहुँचने में कितना समय लगेगा। यहाँ तक की आप वहाँ पहुँचने के लिए एक छोटा या शार्ट रास्ता भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही Google map में कोई भी अपनी या किसी और व्यक्ति की real time लोकेशन पता कर सकते हैं।

Android – Android एक Google Tool है। जो आज काफी ज्यादा पॉपुलर है और हर दूसरे व्यक्ति के पास देखने को मिलता है।

Google Chrome – यह गूगल द्वारा लांच किया गया एक ब्राउज़र ऑपरेटिंग सिस्टम है वैसे देखा जाए तो यह एक Search Engine की तरह काम करता है जो आपको फुल सिक्योरिटी देता है।यह किसी भी मोबाइल फोन में मिल जाता है।

Google+ – इस प्लेटफार्म पर पिक्चर्स, वीडियोज, मैसेज आदि शेयर किए जाते हैं यह गूगल की एक social साइट थी। लेकिन google के द्वारा इसे अब बन्द कर दिया गया है।

Gmail – यह google द्वारा उपलब्ध कराई गई एक सर्विस है जिसके द्वारा हम कोई भी ईमेल प्राप्त कर सकते हैं और किसी को भेज सकते हैं।इससे आप मैसेज को e-format में भेज सकते हैं। अगर आप गूगल का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके पास एक Gmail Id या Email id होना जरूरी है।

Blogger – Blogger google द्वारा उपलब्ध कराया गया एक बिल्कुल मुफ्त Content Writing Platform है यहाँ पर Goddady या किसी अन्य प्लेटफार्म से domain और hosting खरीदने की जरूरत नहीं होती। Google अपना एक Free Subdomain और free Hosting प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।

Chromecast – इसके द्वारा आप अपने मोबाइल के वीडियोज, म्यूजिक और मूवीज को अपने TV में देख सकते हैं। अर्थात इसके माध्यम से आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं.

Calendar– यह google द्वारा उपलब्ध एक कैलेंडर सेवा है। जहाँ आप Date के हिसाब से अपनी मीटिंग और अन्य कोई खास दिन को डाल सकते हैं इससे यह होगा जब वो दिन आएगा उस दिन आपके द्वारा फिक्स टाइम पर वह बजता है।इसके अलावा आप यहाँ पता कर सकते हैं कि इस date को कोनसा दिवस है उसकी नोटिफिकेशन यह आपको अपने आप भेज देता है।

Google Drive – गूगल ड्राइव में Gallery और Internet से डाउनलोड डाटा को Storage किया जा सकता है।

Google translate – गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करके किसी भी भाषा को दूसरी Language में Translate कर सकते हैं।

Google Earth – गूगल अर्थ टूल की मदद से Online ही सारी दुनिया का Tour आप घर बैठे कर सकते हैं।

Google Ads – गूगल एड्स एक Advertising System है जिसको उपयोग में लाकर किसी Website या Youtube Video पर Ads लगा सकते हैं। ताकि लोग उस ads से जुडी कोई जानकारी सर्च करे तो वो आपकी साइट तक पहुंच सके।

Google Adsense – गूगल एडसेंस google का एक Monetization Tool है इसके जरिए किसी Website और Youtube Channel को मोनेटाइज किया जा सकता है। जिससे यूज़र्स यहाँ से एक अच्छी income generate कर सकते हैं।

Google Analytics – यह गूगल का Analytics से सम्बंधित एक Tool है जहाँ से किसी Website पर विज़िटर्स की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है।

Google Assistant – गूगल असिस्टेंट में Ok Google या Hey Google बोलकर किसी भी सवाल का जवाब Google से वॉइस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

Google Documents – इसका उपयोग करके microsoft ऑफिस के डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन खोल सकते हैं।

Google Photos – यहाँ आप वीडियो और फोटोज को रख सकते हैं और इनको यहाँ से कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Google wifi – इसका उपयोग करने से आप घर या दुकान में एक बेहतरीन नेटवर्क सुविधा पा सकते हैं।

Youtube – यूट्यूब के बारे में आज कौन नहीं जानता है यह एक Video Sharing Platform है।

Google Now – इसमें आप किसी भी Information को आसानी से Search कर सकते हो और ये ठीक वही Information देता है जिसके बारे में आप Search कर रहे हैं.

Wear OS – अपनी Life को Healthy और Fit रखने के लिये यह एक अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें आप प्रत्येक मिनिट का पूरा Record आसानी से Track कर सकते हो।

Google Keep – यहाँ आप अपने लिए आवश्यक नोट्स, पीडीएफ, वॉइस नोट्स आदि को सेव रख सकते हैं।

  • Google Duo
  • Google Photos
  • Google pay
  • Google Keep
  • Files by Google
  • Google meet
  • Google go
  • Snapseed
  • Google Fit
  • Google TV
  • Google News
  • Google Lens
  • Google Sheets
  • Google play games
  • Google play services
  • Google opinion rewards

ये सब google products और Google Services है जो Google Company के द्वारा अपने यूज़र्स को उपलब्ध कराए गए हैं।

Google पैसे कैसे कमाता है?

Google income source अर्थात गूगल कैसे कमाई करता है।की पूरी जानकारी नीचे विवरण के साथ दी गई है जिनको पढ़कर आप जान सकते हैं कि गूगल कहाँ से कमाई करता है।

Google Ads / Adwords

Google Adwords गूगल का एक Advertising Tool है जो Businesses और Publishers को अपने द्वारा बनाए गए ads को Google के WebPages और YouTube वीडिओज़ के बीच Display करने की Permission देता है। Google AdWords से एड्स लगाने के लिए यूज़र्स को एक निश्चित अमाउंट देना होता है।

Adwords के द्वारा एड्स लगाने पर Google द्वारा उस टॉपिक से रिलेटेड Keywords Search करने पर सबसे ऊपर आपके Ads को दिखाया जाता है। जिससे आपकी Website पर Traffic Increase होता है। जो यूज़र्स अपने Business को Promote करना चाहते हैं उनके लिए Google Adwords एक बेहतरीन tool है।

Google Adsense

Google Adsense गूगल से पैसे कमाने का एक Tool है जिससे गूगल के Users और Google खुद दोनों पैसे कमाते है। नॉर्मली Google Adsense वेबसाइट से रिलेटेड Service है। जब कोई Blogger अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को Adsense से Connect करता है तो Google द्वारा उसकी Website या Youtube चैनल पर Ads चलाए जाते हैं। ये एड्स Text, Image या Video के रूप में हो सकते है।

जब विज़िटर्स Google द्वारा लगाए गए Ads पर क्लिक करता है तो इससे Earning Generate होती है। इस Earning का 55 % हिस्सा Google रखता है और शेष 45% हिस्सा Publisher को मिलता है। इस तरह यह भी एक Google का Earning Source है जहाँ से Google बड़ी संख्या में पैसे कमाता है।

Google और Bing में अन्तर (Google vs Bing)

Google और Bing दोनों ही काफी प्रचलित Search Engines है लेकिन ये दोनों बहुत से फीचर्स के कारण एक दूसरे से बहुत अलग है जो निम्न है –

Google Search EngineBing Search Engine
Google का इंटरफ़ेस काफी Simple और सुविधाजनक है।Bing का इंटरफ़ेस Colorful होने से आकर्षक नजर आता है।
Google का AI आधारित ChatBot Google Bard है।बिंग Open AI के Chatbot ChatGPT को Support करता है।
Google को C और C++ language में Develop किया गया है।Bing को ASP.NET लैंग्वेज में Develop किया गया है।
Google अभी 149 लैंग्वेज में उपलब्ध है।Bing अभी 40 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।

Google kya Hai – FAQ

Q. Google का full form क्या है?

Google का फुल फॉर्म "Global Organization of Oriented Group Language of Earth" है।

Q. Google किस देश की कंपनी है?

गूगल अमेरिका की कंपनी है।

Q. Google का Owner कौन है?

Google के Owner 'Larry Page और Surgey Brian' है।

Q. Google का पहला नाम क्या था?

गूगल का नाम पहली बार Backrub रखा गया था।

Q. गूगल कब बना था? Google कब launch हुआ था?

Google 4 सितम्बर 1998 को लांच हुआ था।

Q. Google का CEO कौन है?

वर्तमान में google के CEO सुन्दर पिचाई है।

Q. Google head Office in india कहाँ स्थित है?

इंडिया में google का ऑफिस Kondapur Village, Hyderabad, Andhra Pradesh में स्थित है।

Q. Google की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Google की वेबसाइट www.google.com है।

Q. Google headquarter कहाँ स्थित है?

Google headquarter अमेरिका के 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California में स्थित है।

आपने आज क्या सीखा

उम्मीद करते हैं कि आप जान गए होंगे कि आखिर Kya Hai Google और यह कैसे काम करता है। इस आर्टिकल में हमने सीखा कि गूगल क्या है, गूगल का इतिहास क्या है, गूगल का मालिक कौन है, गूगल का सीईओ कौन है, गूगल फुल फॉर्म क्या है। अब अगर आपने इस आर्टिकल को सही तरह से पढ़ा है तो आप बता सकते है कि google ka matlab kya hai और यह कैसे काम करता है.

आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने करीबी लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों तक शेयर करें ताकि वे भी इस जानकारी को पढ सके और इसका लाभ उठा सके.

3 thoughts on “2023 : Google kya hai | History, Full Form, Founder और CEO सम्पूर्ण जानकारी!”

Leave a Comment