Google Bard kya Hai : Google टेक्नोलॉजी में आज काफी आगे बढ़ चुका है। जिसका नमूना हम अपने आस पास के Mobile या Computer में देख सकते है। पिछले कुछ समय में Google ने AI के क्षेत्र में काफी निवेश किया है। जहाँ Google अपने Tools में ज्यादा से ज्यादा Artificial Intelligence को उपयोग में ला रहा है।
हाल ही में Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि Google एक नया Toolkit ला रहा हैं जो Chat GPT को टक्कर देगा जिसे Google AI Bard नाम दिया गया है जो पूर्ण रूप से Artificial Intelligence पर आधारित है।
Chat GPT आने से Internet जगत में तहलका मच चूका था जहाँ Google की उपयोगिता खत्म होती नजर आ रही थी उसी बीच Google ने Google AI Bard ChatBot को अस्तित्व में लाया है जो Chat GPT से बेहतर AI के साथ Develop हुआ है।
अगर आप Computer या Internet से जुड़े हैं तो आपने हाल ही के दिनों में Google AI Bard के बारे में जरूर ही सुना होगा। आपकी भी जानने कि इच्छा हुई होगी कि Google Bard क्या है और यह कैसे काम करता है? साथ ही Google Bard और Chat GPT में क्या अंतर है?
Google Bard क्या है?
Google Bard in Hindi : Google की Artificial Intelligence पर आधारित Tool है Google Bard. जो कॉमनली एक AI ChatBot के रूप में काम करेगा। Google Bard गूगल के Language Model for Dialogue Application मतलब LaMDA Technology पर Based है।
साधारण शब्दों में Google AI Bard गूगल की तरह Artificial Intelligence का यूज़ करता है। Bard यूज़र्स द्वारा पूछे गए Questions के जवाब Accuracy के साथ देने में सक्षम है। यह Google पर उपलब्ध जानकारी से Data को Users के सामने High Quality के साथ Regenerate करता है। इसके अलावा Users सवालों को रिपीट करके उसका जवाब समान लेकिन ज्यादा Accuracy और Unique शब्दों में पा सकते हैं।
AI Bard एक Language Model है जो NLP मतलब Natural language Processing का उपयोग करता है। जहाँ यूज़र्स अपनी Queries के जरिए Google Bard AI ChatBot से वार्तालाप कर सकते हैं।
Google Bard को Open AI के ChatGPT ChatBot के जवाब में बनाया गया है। ChatGPT यूज़र्स को 2021 के बाद की सटीक Information उपलब्ध कराने असमर्थ है लेकिन Google AI Bard यूज़र्स को बिलकुल Fress Content उपलब्ध कराता है चाहे Questions फिर कल गठित किसी Incidence पर ही क्यों न पूछा गया हो।
Google Bard AI Full Form
Google Bard AI Full Form Google Bard Artificial Intelligence होता है। गूगल बार्ड को गूगल द्वारा तैयार किया गया है ताकि लोग अपने सवालो को सीधे तौर पर ChatBot के सामने रख सके और अपने सवाल के अनुसार उचित जवाब प्राप्त कर सकें।
Google Bard कैसे काम करता है?
Google Bard AI ChatBot आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस प्रणाली पर आधारित है। जब गूगल बार्ड से कोई सवाल पूछा जाता है तो Google AI Bard अपने Artificial Intelligence की मदद से सवाल को समझकर अपने Database में मौजूद जानकारी से सवाल का जवाब तैयार करता है।
Google Search engine जानकारी उपलब्ध करवाने में अधिक समय लेता है। Google केवल वह जानकारी देता है जो Google पर Top Ranked Webpage पर किसी Blogger द्वारा उपलब्ध कराई गई होती है।
लेकिन Google AI Bard डेटाबेस में उपलब्ध जानकारी को Users के सामने ही Generate करता है ना कि Users को किसी Webpage तक पहुंचाता है।
Google Bard AI की परिभाषा
Google AI Bard एक ऐसी ChatBot प्रणाली है जो Artificial Intelligence (AI) और Natural language Processing (NLP) का यूज़ करती है और लोगों द्वारा पूछे गए Questions का Accuracy के साथ जवाब उपलब्ध करवाता है।
गूगल बार्ड LaMDA द्वारा संचालित है और Open AI के ChatGPT की तरह काम करने वाला एक ChatBot System है। जो कि Google और Alphabet की संयुक्त पेशकश है।
Google AI Bard का इतिहास
Google AI Bard की History ज्यादा पुरानी नहीं है जहाँ गूगल बार्ड को 2017 की Neural Network Architecture Transformer प्रणाली पर आधारित LaMDA Technology द्वारा Design किया गया है। जिसे करीब दो साल पहले लॉन्च किया गया था।
Google AI Bard के हाल के एक प्रमोशन वीडियो में पूछे गए किसी सवाल का जवाब गलत प्रोवाइड करने के कारण Alphabet Ink को एक बड़ी नाकामयाबी से जूझना पड़ा था।
अभी गूगल बार्ड को लोगों के लिए उपलब्ध नही किया है। यह अभी अपने Testing phase में है जहाँ इसको पूरी तरह से User-friendly बनाने और Accuracy के साथ जानकारी प्रोवाइड करने पर जौर दिया जा रहा है।
Google Bard की घोषणा कब की गई?
Google AI बार्ड को अभी लोगों के यूज़ के लिए Release नहीं किया गया है लेकिन Google के सीईओ Sundar Pichai ने हाल ही में 6 फरवरी 2023 को Google Bard टूल की घोषणा की है।

एक बार जब गूगल बार्ड को पूरी तरह से टेस्ट कर लिया जायेगा तो आने वाले कुछ महीनो में इसको यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराने की पूर्ण संभावनाएँ है।
Google Bard Features in Hindi
बता दें कि Google AI Bard ChatBot को कुछ विशेष और स्पेसिफिक फीचर्स के साथ रिलीज़ किया गया है जो निम्न है।
- गूगल बार्ड एक Conversational Artificial Intelligence का उपयोग करता है।
- गूगल बार्ड एआई सरलता और एक्यूरेसी के साथ जानकारी देने में सक्षम है।
- Bard AI की टेस्टिंग के लिए LaMDA के लाइट मॉडल वर्शन का उपयोग किया है।
- इसे Follow-up Questions के लिए स्पेशल तैयार किया गया ताकि यह User-friendly बन सके।
- Google AI Bard को प्राकृतिक भाषा में जानकारी देने के अनुकूल तैयार किया गया है जहाँ जानकारी पाने के लिए यूज़र्स को Keywords पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
Google Bard का उपयोग कैसे करें?
Google AI Bard ChatBot के बारे में बताया जा रहा है कि जिस तरह Open ai के ChatGPT को उपयोग में लाया गया है ठीक उसी प्रकार Google ai bard को उपयोग लाया जाएगा। अगर आप Google बार्ड का उपयोग करना चाहते हैं तो फ़िलहाल यह सम्भव नहीं है क्योंकि अभी इसका Testing Phase चल रहा है जहाँ किसी भी यूजर का Sign Up करना Allowed नहीं है।
गूगल बार्ड को फ़िलहाल US और UK में उपयोग के लिए अवेलेबल किया गया है। साथ ही Google के कुछ Professionals ही है जो Google ai Bard को उपयोग में ला सकते है। आने वाले कुछ महीनों में इसे सभी के उपयोग के लिए Available किया जा सकता है।
ChatGPT vs Google Bard – ChatGPT और Google Bard AI में क्या अंतर है?
कुछ समय पहले तक ChatGPT का काफी क्रेज रहा लेकिन अब उसके जवाब में Google Ai Bard ChatBot को लाया गया है। काफी Users जानने को इच्छुक है कि आखिर Google Bard और ChatGPT में क्या अंतर है? ताकि वे एक बेहतर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का अनुभव ले सके।
- ChatGPT और Google AI Bard दोनों Artificial Intelligence पर आधारित है लेकिन ChatGPT जनरेटिव प्री ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर-3 मतलब GPT 3 सिस्टम पर बेस्ड है जबकि Google AI Bard गूगल के LaMDA Technology पर आधारित है।
- ChatGPT यूज़र्स को 2021 तक की जानकारी दे सकता है लेकिन Bard AI Users को Up-to-date Fress इनफार्मेशन उपलब्ध करवाता है।
- Bard AI Google Web Pages से Data को इकठ्ठा करता है जबकि ChatGPT अपने Database में सबमिट की गई जानकारी को ही उपलब्ध कराता है।
- ChatGPT माइक्रोसॉफ्ट Bing से जुड़ा है जबकि Bard AI गूगल सर्च इंजन से जुड़ा है।
- Google AI Bard सभी यूज़र्स के लिए Free में अवेलेबल होगा। जबकि ChatGPT भी मुफ्त में उपलब्ध है लेकिन ChatGPT Plus मुफ्त में अवेलेबल नहीं है।
- Google Bard एक Natural ChatBot है जबकि ChatGPT को सिर्फ Chatbot की तरह डिजाईन किया गया है।
- ChatGPT में जानकारी को अधिक सरलता और आसानी से उपलब्ध होती है लेकिन उसमे फीड जानकारी तक ही सीमित है जबकि Google बार्ड में Users कुछ भी सर्च करके Real Time Surfing के जरिए जानकारी प्राप्त करता है।
Google Bard क्या कर सकता है?
Google AI Bard आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित ChatBot है जिससे कोई भी काम करवाया जा सकता है जिनमे से कुछ निम्न है
- Google AI Bard ChatBot किसी भी यूजर से प्राकृतिक भाषा में चैट कर सकता है।
- किसी भी सवाल का जवाब बड़ी आसानी से उपलब्ध करा सकता है।
- यह आपके लिए किसी Topic से Related Keywords की खोज कर सकता है।
- यदि आप एक Computer Programmer है तो इसके जरिए किसी भी Programming language में Code को जेनेरेट किया जा सकता हैं ChatGPT की तरह।
- आप अपने वेबसाइट के Blog हेतु जरुरी Guidance और बेहतरीन Content प्राप्त करा सकता हैं।
- Google ai Bard के जरिए Google News को पढ़ा जा सकता है।
- किसी भी लोकेशन के बारे में बताकर वहाँ के पॉपुलर और दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकता है।
LaMDA क्या है (LaMDA in Hindi)
LaMDA एक Neural Network Architecture Transformer पर आधारित प्रणाली है जो Google का एक Natural Language Model है। जिसे Google AI Bard ChatBot में उपयोग में लाया गया है। LaMDA का Full Form Language Model for Dialogue Application होता है। LaMDA मॉडल नॉर्मली लोगों की आवाज को सुनता है फिर उसका विश्लेषण करता है और उसकी प्रतिक्रिया में जवाब देने की क्षमता रखता है। सामान्यतः Google Assistant और Alexa में LaMDA Technology को ही प्रयुक्त किया गया है।
Google Bard AI को लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी?
OpenAI के ChatGPT के आने के तुरंत बाद Google द्वारा Bard AI को लांच किया गया। जिसके कारण अधिकतर लोगों को लगता है कि Google ने ChatGPT के जवाब में Bard AI को मार्केट में उतारा है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि Bard AI ChatBot पर पिछले दो साल से काम चल रहा है जबकि OpenAI ChatGPT को तो पिछले कुछ महीनों में ही लॉन्च किया गया है।
Google पिछले कुछ सालों से विशेषतया Artificial Intelligence (AI) पर काम कर रहा है। इसलिए गूगल ने अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसे टूल पर काम शुरू किया जिससे की लोगों को सवाल डालते ही तुरन्त उसका जवाब मिल सके। ना कि गूगल सर्च इंजन की तरह किसी वेबपेज पर जाना पड़े। Google ने ऐसे टूल को तैयार किया जहाँ लोग सीधे ही ChatBot से बात करके सवालों का जवाब पा सकें।
क्या Google AI Bard आने से Google और Blogging खतरे में आ जाएगी?
Google Bard के आने से एक और तो Technology का विकास हो रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर बहुत से Users का सवाल है कि क्या गूगल बार्ड के आने से Google सर्च इंजन खतरे में आ जाएगा? परन्तु ऐसा बिलकुल नही है क्योंकि ऐसा कभी संभव ही नही है क्योंकि Google Search Engine ही Google की पहचान है इसलिए वह कभी नही चाहेगा कि अपने ही Tool Bard AI के कारण उसका अस्तित्व ही खतरे में आ जाये।
वहीं रही बात Blogger और Blogging में अपना Carrier बनाने की तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकिं Google AI Bard वो सब जानकारी उपलब्ध नही करा सकता जो Google पर Blogging द्वारा उपलब्ध होती है। अगर गूगल पर ही कोई blogger कंटेंट और आर्टिकल नहीं डालेगा तो गूगल बार्ड यहाँ से जानकारी कलेक्ट नहीं कर पायेगा जिस कारण गूगल एआई बार्ड खुद संकट में आ जायेगा। इसलिए गूगल बार्ड के आने से गूगल और ब्लॉग्गिंग का क्रेज़ ख़त्म नहीं होगा।
FAQ – Google Bard in Hindi
Google Bard क्या है?
Google AI Bard एक ऐसी ChatBot प्रणाली है जो Artificial Intelligence (AI) और Natural language Processing (NLP) का यूज़ करती है और लोगों द्वारा पूछे गए Questions का Accuracy के साथ जवाब उपलब्ध करवाता है।
Bard और ChatGPT में क्या अंतर है?
Bard AI बिलकुल Up-to-date जानकारी उपलब्ध करवाता है जबकि ChatGPT केवल 2021 से पहले तक की सटीक जानकारी रखता है।
ChatGPT किस Technology पर आधारित है?
ChatGPT को Open ai द्वारा तैयार किया गया है यह GPT 3 Technology पर आधारित है।
Google Bard किस टेक्नोलॉजी पर आधारित है?
Google Bard AI ChatBot आधारित है LaMDA Technology पर जो कि गूगल की एक पेशकश है।
Google बार्ड का मालिक कौन है?
Bard Ai एक संयुक्त पेशकश है Google और Google की Parent कंपनी Alphabet की। अतः Bard AI का मालिक Google है।
LaMDA Full Form क्या है?
LaMDA Full Form होता है Language Model for Dialogue Application. LaMDA Full Form in Hindi होता है लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन।
NLP Full Form क्या है?
NLP Full Form होता है Natural language Processing. NLP Full Form in Hindi है नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग।
क्या Google ai Bard फ्री है?
हाँ, गूगल बार्ड एआई गूगल की एक फ्री सेवा है।
Conclusion – Google Bard in Hindi
दोस्तों हमे उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान चुके होंगे की गूगल बार्ड क्या है?, गूगल बार्ड का मालिक कौन है, गूगल बार्ड किस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, गूगल बार्ड कैसे काम करता है, गूगल बार्ड का उपयोग कैसे करें और Google Bard और ChatGPT में क्या अंतर है।
अगर आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल आपके दिमाग में आ रहा है तो आप एक बार फिर से आर्टिकल को रीड कर सकते हैं ताकि कोई भी पॉइंट आपसे मिस न हो। फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है।