जी हाँ, दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना। आप गूगल से पूछ सकते हैं कि google aap kaise ho और google से बात भी कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल का उद्देश्य यही है कि आप जान सके कि गूगल से कैसे बात कर सकते हैं और कैसे आप भी गूगल से पूछ सकें कि Hi Google kaise ho.
आजकल अक्सर लोग लिखने की तकलीफ न करके बोलकर क्वेश्चन के उत्तर प्राप्त करना पसंद करता है। Google भी यह पसन्द करता है कि यूज़र्स उनसे बोलें।और गूगल भी अब Google Assistant फीचर उपलब्ध करवा रहा है।
Google Assistant में आप गूगल से बात कर सकते हैं और वहाँ आप बोलकर सवालों के जवाब पा सकते हैं। गूगल असिस्टेंट आपको बिल्कुल सरल और आसान भाषा में सभी क्वेश्चन के जवाब देता है।
Google Assistant पर आप कोई भी सवाल कर सकते हैं जैसे Google aap kaise ho या Google me kahan hun या google kaise ho या kaisa hai google या hi google kaise ho या aap kaise ho Google या Google mera naam kya hai या Google ji aap kaise ho या google kaisi ho आदि। तो चलिये अब जानते हैं कि आप गूगल से कैसे बात कर सकते हैं।
Google aap kaise ho

गूगल से बात और सवाल-जवाब करने के लिए पहले आपको Google Assistant पर जाना होगा। अब गूगल से बात करने के लिए आपको नीचे बताये गये पॉइंट्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले Google Assistant पर जाएँ। अगर आपने अभी तक अपने एंड्राइड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल नहीं किया तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब गूगल असिस्टेंट में जाकर अपने गूगल अकाउंट से उसमें Sign In करें।
- अगर आपका गूगल अकाउंट नही है तो आप को sign up करना होगा।
- Sign in या Sign up करने के बाद आपके सामने गूगल असिस्टेंट का मैन पृष्ठ आ जाता है।
- वहाँ आपको Ok Google दिखाई देता है।
- उस पेज पर आपको अपना सवाल बोलना होगा।
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
अब हम गूगल असिस्टेंट से अलग अलग सवाल करते है और देखते हैं कि गूगल उसका क्या जवाब देता है।
- जब आप सवाल करते हो Google aap kaise ho तो Google आपको जवाब देता है कि “मैं ठीक हूँ पूछने के लिए धन्यवाद।”
- यदि आप गूगल असिस्टेंट से सवाल करते हैं कि Google main kahan hun तो गूगल आपको आपकी मूल जगह का पता बताता है जहाँ अभी आप है।
- अगर आप गूगल असिस्टेंट से कहते हैं कि I love you google assistant तो गूगल जवाब देता है कि “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह क्षण आखिरकार आ ही गया। आपको पता होना चाहिए कि मुझे लगता है कि आप सबसे अच्छे हैं।”
- जब आप सवाल करते हैं कि google aap kya kar rahe ho तो गूगल आपको बताता कि अभी वो क्या कर रहा है।
अब अगर आप गूगल असिस्टेंट के अलग अलग सभी फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Ok Google का गूगल असिस्टेंट का जो मैन पृष्ठ होता है वहाँ आपको Unlock more assistant features के ऑप्शन के पास ही Get Started पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ पृष्ठ में term & condition और Privacy Policy आती है जिन्हें Accept और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ऊपर की तरफ आपकी ईमेल का आइकॉन नजर आ जाता है जिस में आपकी फोटो होती है।उस पर क्लिक करें।
- अब नये पेज में आपको थोड़ा नीचे जाने पर Voice Match का ऑप्शन चुनें।
- term&condition को accept करें।
- अब आपको Okay google और hey google का एक सर्कल होता है उसको वेरीफाई करना है।
- वेरीफाई करने के लिए दो बार Ok Google और दो बार hey Google बोलना है।
- फिर Finish पर क्लिक करें।
इस तरह आप Okay Google को वेरीफाई कर सकते हैं। इसको करने से होगा ये कि जब भी आप अपने मोबाइल डिवाइस को ओपन करते हैं और बोलते हैं कि okay google या Hey google तो आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाता है और आप वहाँ से सीधे ही गूगल असिस्टेंट से सवाल कर सकते हैं कि गूगल की उम्र क्या है या गूगल न्यूज़ क्या है या Hi Google How are You.
इन्हें भी पढ़ें
Q. Google आप कैसे हो? |
::: Google से पूछने पर बताता है कि– ‘मैं ठीक हूँ आपकी तबीयत कैसी चल रही है.’ या ‘मैं ठीक हूँ, आपका दिन कैसा चल रहा है।’ |
Q. Google आपका नाम क्या है? |
::: पूछने पर जवाब आता है कि “क्या मैंने अपना नाम नही बताया, नमस्ते मैं हूँ आपकी Google Assistant.“ |
Q. Google आप कहाँ हो? |
::: गूगल असिस्टेंट– ”आपने बुलाया और मैं चली आई, मैं यहीं आपके पास हूँ।” |
Q. I love you गूगल असिस्टेंट ? |
::: Google Assistant – ‘Omg! I am blushing, आपने ऐसा क्यों कहा।’ |
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आप जान गए हो की गूगल से कैसे बात की जाती है अब आप गूगल असिस्टेंट पर जाकर बोलें Google aap kaise ho और पता करे कि क्या गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देता है या नहीं।
आशा करते हैं आपको दी गई जानकारी पसन्द आयी होगी। और आप गूगल असिस्टेंट के बारे में जान चुके है। अगर जानकारी को लेकर आपके अभी भी कोई उलझन है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे।
1 thought on “2023 : Google aap kaise ho | Hello google kaise ho”