जैसे जैसे समय बीता वैसे वैसे लोगों में आधुनिकता बढ़ती गई. Technology में आज तक काफी ज्यादा ऊँचाइयाँ हाशिल कर ली गई. उसी में एक नाम आता है Computer. जी हाँ दोस्तों Technology में Computer एक Unique और Important हिस्सा है. जिसके आने पर टेक्नोलॉजी का बहुत ही ज्यादा विस्तार हुवा। इसकी बढ़ती उपयोगिता ने जानने को मजबूर बना दिया कि आखिर Computer kya hai और Computer ka Matlab kya hai.
Computer एक Machine है जिसको अक्सर Processor के तौर पर उपयोग में लाया गया। अर्थात ये Input को Output के रूप में संदर्भित करता है.
आपने भी कंप्यूटर के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन Computer एक डिब्बे तक सीमित नहीं. Computer को जितना देखा और सुना है ये उससे भी कई ज्यादा Usefull Source है। PC आज हरएक User के लिए दैनिक क्रिया का विषय हो गया चूँकि ये एक Person से लेकर बड़ी-बड़ी Companies और सुरक्षा Agencies में उपयोग योग्य है.
कंप्यूटर के बारे में लोग अक्सर Google से पूछते है कि Computer kya hai और Computer कैसे अपना काम इतनी सटीकता से कर सकता है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर Computer kya hai.तो आज का आर्टिकल स्पेशली आप ही के लिए तैयार किया गया है।
Computer क्या है? (What is Computer in hindi)
Computer सामान्यतः Programmable Machine है जो Data Processing क्षमता से युक्त है. Computer मुख्यतः Logical और mathematical कैलकुलेशन संबंधी कार्यों को सही ढंग से संचालित करने हेतु तैयार किया गया उपकरण है।
कंप्यूटर मशीन एक Electronic Device है जिसे Data Processing, Storage, Retrieval और Communication जैसे कार्यों को करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह विशिष्ट कार्यों को करने के लिए निर्देशों या Programs के एक सेट का उपयोग करके संचालित होता है।
कंप्यूटर वह है जो इनपुट को आउटपुट के रूप में प्रस्तुत करता है और उपलब्ध Programmable Data को Collect करके रखता है। Computer में इनपुट, Keyboard और Mouse का उपयोग करके यूजर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे और कंप्यूटर सिस्टम द्वारा desktop Screen पर Output उपलब्ध होता है।
Computer ने हमारे काम करने, Communicate करने और दुनिया के साथ Interaction करने के तरीके में क्रांति ला दी है, जिससे वे हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक हो गए हैं।
Computer का फुल फॉर्म क्या है?
Computer का फुल फॉर्म – Computer Full Form in English
फ्रेंड्स अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कंप्यूटर की फुल फॉर्म होती है?तो बता दे कि जी हाँ Computer ka Full Form भी होता है।
Computer का Full Form in English “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” है।
या
Computer का Full Form in English “Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational research” होता है।
Computer की यह फुल फॉर्म Computer के आविष्कार के समय नहीं देकर इसे बाद में Computer की फुल फॉर्म के रूप में प्रत्येक वर्ड को इसके यूज़ के हिसाब से तैयार किया गया।
Computer Full Form in English |
C – Commonly O – Operated M – Machine P – Particularly U – Used in T – Technical E – Educational R – Research |
Computer का फुल फॉर्म – Computer Full Form in Hindi
Computer Full Form इन हिन्दी “कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पार्टिक्युलरली यूज़ड इन टेक्निकल एंड एजुकेशनल रिसर्च” होता है। इसका मतलब है कि Computer एक ऐसा Machine है जो सभी तरह के काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे की Technology और Education Research के लिए।
Computer Full Form in Hindi |
C – कॉमनली – सामान्यतः O – ऑपरेटेड – संचालित M – मशीन – मशीन या यंत्र P – पार्टिक्युलरली – विशेषतया U – यूज़ड इन – में उपयोगी T – टेक्निकल – तकनीकी E – एजुकेशनल – शैक्षणिक R – रिसर्च – अनुसंधान |
कंप्यूटर का अर्थ – Meaning of Computer in Hindi
Computer एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह एक लैटिन (English) भाषा के शब्द से व्युत्पित है। Computer का नाम कंप्यूटर सीधे ही नहीं पड़ा है. बल्कि ये Compute (कंप्यूट) शब्द से क्रिएट हुवा है। बेसिकली ‘गणना’ ही है Compute शब्द का अर्थ।
असल में देखा जाए तो कंप्यूटर को गणितीय गणना करने के लिए ही तैयार किया गया था। ताकि कंप्यूटर की सहायता से बड़ी गणनाओं को बिल्कुल सरलता और तीव्रता से सॉल्व कर सकें।
Computer को एक संग्राहक के रूप में भी पहचाना जा रहा है जहाँ कंप्यूटर, यूजर द्वारा प्रदान किये गए Data को आगे के लिए संग्रहित करके रखता है। Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बिना थके लंबे समय तक कार्य कर सकता है। इसे कार्य करने हेतु मनुष्य की तरह भोजन या खाने की जरूरत नहीं बल्कि Electricity की आश्यकता है इसके बिना Computer एक फ़िजूल खाली डिब्बे के समान है।
Computer को मुख्यतः गणना हेतु तैयार किया गया पर समय के साथ साथ इसमें नये नये फीचर्स जोड़े गए. जिनको उपयोगी मानकर लोगों ने हर क्षेत्र में Computer की उपयोगिता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। जिसका परिणाम हुआ ये कि आज कंप्यूटर ने सभी फ़ील्ड्स में अपना विशेष स्थान बना लिया जिसको उस स्थान से अब कोई नहीं हटा सकता। Computer kya hai?
कंप्यूटर कैसे काम करता है?
Computer केवल एक उपकरण नहीं बल्कि बहुत से उपकरणों का एक सेट या समूह है. सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर से मिलकर बनाता है एक पूर्ण Computer. बिना सीपीयू के कंप्यूटर अपना कोई भी कार्य सम्पन नहीं कर सकता। CPU में ही सारी प्रोसेसिंग और संग्रहण क्षमता मौजूद होती है।
Input Device :: इनपुट डिवाइस जैसे Keyboard, Mouse, Microphone, Touchpad या Scanner आदि कंप्यूटर को Data प्रदान करते हैं।
Processor (CPU) :: सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग है और सभी गणना करता है। Processor, कंप्यूटर के अंदर का एक महत्वपूर्ण घटक है जिसका काम Data को Process करना है। प्रोसेसर, डेटा के Input पर काम करता है और इसको Process करके Output जेनरेट करता है।
Memory (RAM और ROM) :: Memory, डेटा को अस्थायी और स्थायी रूप से Store करती है। RAM का उपयोग Computer के चलने के समय अस्थायी रूप से Data को स्टोर करने के लिए किया जाता है, जबकि ROM, Computer के बंद होने के बाद भी डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करता है। जिनका प्रोसेसर उसे एक्सेस करके प्रोसेस कर सके।
Hard Disk Drive (HDD) :: Hard Disk Drive कंप्यूटर के अंदर एक Long Term डेटा स्टोरेज डिवाइस है जहां Data को Save किया जाता है। Processor, डेटा को हार्ड डिस्क से लाता है और इसको प्रोसेस करके आउटपुट जेनरेट करता है।
Output Device :: आउटपुट डिवाइस जैसे Monitor, Printer, Speaker आदि Processed Data को Display या Print करते हैं।
Computer इन सभी कंपोनेंट्स को एक साथ इस्तेमाल करता है. कंप्यूटर Input Device से डाटा को Input के रूप में ग्रहण करता है। यह प्राप्त डाटा, निर्देशों या इनपुट को अपने डेटाबेस में खोज करता है अर्थात User द्वारा बताए गए निर्देशों को CPU का उपयोग करके के process करता है और Processed data को Monitor के जरिए मतलब कि Desktop Screen पर Output के रूप में दिखाता है।
कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? – Defination of Computer in Hindi
अगर Computer को एक परफेक्ट Defination देना हो तो यह बड़ी चुनोती है क्योंकि Computer एक सर्वगुण सम्पन्न उपकरण है जो बहुत से Features रखता है। फिर भी एक सिंपल Defination देना हो तो ये दे सकते हैं कि Computer kya hai.
“Computer एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो प्रोग्रामेबल डाटा को प्रोसेस करता है, प्राप्त निर्देशों को Input समझकर लेता है और आन्तरिक प्रोसेसिंग के जरिये उपलब्ध सामग्री या डाटा को Output के रूप में प्रस्तुत करता है।“
या
“एक स्वचालित इलेक्ट्रिक मशीन या यंत्र जो बिना रुके और थके प्राप्त निर्देशों पर लंबे समय तक कार्य करने में सक्षम हो, उस मशीन को कंप्यूटर कहते हैं।”
कंप्यूटर के महत्वपूर्ण पार्ट्स (Parts of Computer in Hindi)
Computer असल में बहुत से छोटे-मोटे कई Components से मिलकर बना होता है। ये Components देखने में बहुत जटिल नजर आते है। इन्हें मात्र देखने और समझने की जरुरत है और फिर ये ही जटिल Components आपके लिए बहुत आसान हो जाते है। तो चलिए देखते है कि Computer के ये Components क्या है और कोनसे है।
Motherboard
Computer का एक अहम हिस्सा है Motherboard. जो Computer के सभी पार्ट्स से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ होता है। असल में Motherboard, कंप्यूटर का मुख्य Circuit Board होता है।
Motherboard एक पतली पट्टी के समान होता है जिससे बहुत से Components जुड़े होते है। मदरबोर्ड Computer के सभी Components को जोड़ता है और उन्हें एक दूसरे के साथ संवाद करने की अनुमति देता है।
Motherboard से जुड़े Components में मुख्यतः CPU, Memory, Hard drive, Connectors और Optical drive आदि शामिल है।
CPU / Processing Unit
Computer का मस्तिष्क होता है CPU. क्या आपको पता है कि CPU को Central Processing Unit बोला जाता है। CPU कंप्यूटर की कार्यकारी इकाई है जो Motherboard में एक Component के तौर पर पाया जाता है।
Central Processing Unit ही Computer का वह हिस्सा है जहाँ पर Processing का कार्य सम्पन होता है मतलब कि User द्वारा Input लेने के बाद प्राप्त डाटा का विश्लेषण CPU द्वारा ही किया जाता है।
Hardware और Software
कंप्यूटर मुख्यतः हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का मिश्रण है। Hardware वो Components है जो Visible होते है जिन्हें कि हम देख और छू सकते है। जबकि Software बहुत से Codes का संग्रह होता है जो Computer में आंतरिक तौर पर कार्य करते है।
Hardware में Keyboard जो कंप्यूटर में कुछ लिखने हेतु, Mouse जो Navigate करने हेतु, Printer किसी भी Document का प्रिंट निकलने हेतु आदि मौजूद है। वही Computer में बहुत से प्रोग्राम उपलब्ध जो पहले से उपलब्ध है या बाद में इंटरनेट से इनस्टॉल करते है, Software होते है। जो Hard Drive में स्टोर रहते हैं।
RAM
RAM kya hai. कंप्यूटर की वह मेमोरी जो है RAM. जो डाटा को Short Term के लिए संग्रहित रखता है। Ram का पूर्ण रूप Random Access Memory होता है। RAM को Computer की अस्थायी मेमोरी बोला जाता है। RAM को किलोबाइट (kb), मेगाबाइट (Mb) और गीगाबाइट (GB) में मापा जाता है।
जब कभी भी Computer कोई गणना सम्पन कर लेता है तो उस गणना किये गए Data को कंप्यूटर Random Access Memory में सेव कर लेता है। यह Data तब तक स्टोर रहता है जब तक कि Computer को Sut off न कर दें। Data को Delete होने से रोकने और लंबे समय तक रखने के लिए बीच बीच में Save करते रहना चाहिए।
Hard Drive
ये Computer के वो Components है जहाँ Computer का Data जैसे Software, डाक्यूमेंट्स और अन्य files स्टोर रहते है। Hard Drive में संग्रहित Data लंबे समय के लिए Save रहता है।
Monitor
Computer का एक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा है Monitor. कंप्यूटर में होने वाली Processing के बाद Open होने वाले Programme को Monitor के जरिये ही देखा जा सकता है।
Computer के Functions को Visually देखने हेतु Monitor एक उचित मंच उपलब्ध कराता है।
Power Supply Unit
किसी भी इलेक्ट्रिक मशीन को वर्क करने में विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है। जिस तरह किसी शहर या कस्बे में Power house होता है जहां से सभी घरों में बिजली का वितरण होता है।
ठीक उसी तरह Power Supply Unit को Computer का Power House कहा जाता है क्योंकि यहीं से Computer के सभी Components में उपयुक्त और उचित विद्युत आपूर्ति होती है।
कंप्यूटर की विशेषताएं क्या क्या है?(features of computer in hindi)
Computer kya hai और Computer Full Form के बारे में आप अच्छे से जान चुके है. अब कोई भी Customer जो किसी विशेष Computer या Mobile को खरीदना चाहता है तो पहले वह उनकी खूबियाँ जानना चाहता है। इसलिए चलिये जानते हैं कि आखिर Computer में कौनसी विशेषताएँ है –
High Speed |
Computer एक मशीन है जो उच्च गणना करने में सक्षम है। आश्चर्य कि बात है लेकिन सत्य है कि हजारों Calculations करने के बाद भी Computer अपना काम मात्र कुछ सेकंडों में कर लेता है। यह संगणक की मुख्य विशेषता है कि ये High Speed से अपना काम सम्पन करता है जो यूज़र्स को काफी ज्यादा पसंद आयी है। संगणक घण्टों घण्टों काम करने के बाद भी बिल्कुल नहीं थकता और अपना काम उतनी ही तेजी से करता है जितना वो शुरुआत में करता है। वो दूसरी बात है कि कंप्यूटर में मैलवेयर आ जाये तो वायरस संगणक की स्पीड को रिड्यूस कर सकते है। |
Accuracy |
किसी भी टेक्निकल वर्क को संपन्न करने हेतु सटीकता आवश्यक है। वैज्ञानिक अनुसन्धान, टेक्निकल कैलकुलेशन और गणितीय गणनाओं में एक्यूरेसी हेतु कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर सटीकता हेतु प्रचलित है, अगर इसे सही इनपुट प्रदान करें तो ये 100% सटीकता से सही रिजल्ट उपलब्ध कराता है। |
High Storage Capacity |
कंप्यूटर में एक विशाल भंडारण क्षमता उपलब्ध है जहाँ बहुत से बड़े बड़े फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, फोटोज और वीडिओज़ को संचित कर सकते है। स्टोर किये गए डाटा को बाद में कभी भी यूज़ किया जा सकता है जो कंप्यूटर्स का महत्वपूर्ण और एक बहुत अच्छा फ़ीचर है। |
Reliability |
आज कोई भी प्रोडक्ट इतना विश्वसनीय नहीं है जितना कि Computer. यहाँ आपके जरिये उपलब्ध डाटा बिल्कुल सुरक्षित और लंबे अरसे तक रख सकते हैं। अगर कंप्यूटर की विश्वसनीयता की जाँच करनी हो तो हम देख सकते हैं कि आज सभी सुरक्षा और जाँच एजेंसियाँ, बड़ी बड़ी कंपनियाँ और संगठन अपने सारे काम कंप्यूटर के माध्यम से ही संपन्न करते है और उसी में उनका सारा पर्सनल डाटा भण्डारित होता है। |
Versatility |
कंप्यूटर पूर्ण रूप से Versatility युक्त मशीन है अर्थात Computer मात्र एक काम हेतु तैयार नहीं हुवा। संगणक में आप Calculation ही नहीं बल्कि Designing कर सकते हैं, Game खेल सकते है और भी Internet जगत के सारे कार्यों को सही तरीके से सम्पन करने की क्षमता है। साथ ही कंप्यूटर बहुत से कार्यों को एक साथ करने में सक्षम है और अनेकों programmes को एक साथ एक ही समय में चलाने में सक्षम है। |
कंप्यूटर कैसे सीखें? (How to Learn Computer in Hindi)
Computer kya hai जानने के बाद अगर बात की जाए अगर Computer सिखने की तो यह कुछ लोगों के लिए बड़ा आसान हो सकता है तो कुछ के लिए बहुत ज्यादा कठिन। Computer सीखने के लिए कुछ Basic Computer नॉलेज होनी चाहिए।
कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज जैसे कि Keyboard, Mouse, Monitor और CPU का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए। उसके बाद आपको Operating System के बारे में सीखना होगा। सामान्य Computing जैसे कि Software और Hardware क्या है के साथ ही कुछ सामान्य Software कैसे यूज़ करते हैं जैसे कि Ms Word, Excel, PowerPoint और Email कैसे Send करें और Receive करें।
आप Online Tutorial, Video Lecture, Books और Computer paid Course को करके Computer सीख सकते हैं। इनके अतिरिक्त आप Coding Websites, Coding Bootcamps भी Join कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे Computer Programmer बनना चाहते हैं या Software Development में दिलचस्पी रखते है तो आपको Programming Language जैसे कि Java, Python, C++ भी सीखनी पड़ेगी।
यदि अगर आप Computer की किसी Specific Field में काम करने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको उस फील्ड से रिलेटेड Specific Skills सीखनी चाहिए जैसे कि Analysis के लिए Excel, Data Visualization के लिए Tableau या Python सीखना जरुरी है।
Computer के प्रकार (Types of Computers in Hindi)
आज विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर इंटरनेट जगत में आ चुके है। पर सभी की कॉमन चीज ये है कि सभी एक ही तकनीक से निर्मित है केवल और केवल उनकी आकृति और कार्यक्षमता में बदलाव आया है। तो चलिए जानते है कि कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
तकनीकी और क्षमता के आधार पर
▪️Analog Computer
एनालॉग कंप्यूटर में उन कंप्यूटर को शामिल किया गया है जिनमें आंकड़े सतत रूप से परिवर्तित होते है। अर्थात एनालॉग कंप्यूटर्स में उन भौतिक राशियों का मापन और आंकलन किया जाता है जो लगातार बदलती रहती है।
एनालॉग कंप्यूटर में डाले गए इनपुट को बिना कोड में बदले सीधे ही उस पर काम करते है। इन कंप्यूटर्स का उपयोग अधिकतर वैज्ञानिक क्षेत्र में ताप, दाब, स्पीड के साथ ही वोल्टमीटर में धारा मापन हेतु किया जाता है।
पूर्णतया कह सकते हैं कि एनालॉग कंप्यूटर्स को मुख्यतयाः वैज्ञानिक और चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग हेतु अपनाया गया है।
▪️Digital Computer
डिजिटल कम्प्यूटर प्राप्त इनपुट और निर्देशों को बाइनरी कोड में पढ़ता है और फिर उन निर्देशों पर कार्य करता है। डिजिटल कंप्यूटर को फ़ास्ट कैलकुलेशन हेतु तैयार किया गया जो इसकी विशेष खूबी है। बाइनरी कोड अर्थात 0 और 1 होते है जिनमे इनपुट को बदला जाता है। डिजिटल कंप्यूटर के उदाहरण की बात करें तो इनमें स्मार्टफोन, IBM PC शामिल है।
▪️Hybrid Computer
हाइब्रिड कंप्यूटर्स को बड़ी मैथेमेटिकल कैल्कुलशन्स और तीव्र गति से काम करने हेतु डिजाईन किया गया। एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर का मिश्रित रूप है हाइब्रिड कंप्यूटर. इसी वजह से यह दोनों के द्वारा अलग अलग किये गए काम को एक साथ कर सकता है।
Hybrid Computer का उपयोग रक्षा,मौसम,एयरलाइन्स आदि क्षेत्रों में किया जाता है। ऑइल पम्प पर ऑइल के बराबर उसकी कीमत गणना हाइब्रिड कंप्यूटर से ही संभव हो पायी है।
आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
▪️ सुपर कंप्यूटर क्या है? ( What is Super Computer in Hindi)
Computer असल में अपनी तीव्रता और सटीकता हेतु जाना जाता है। उसी क्रम में नाम आता है सुपर कंप्यूटर. Super Computer बहुत ज्यादा तेजी से गणना करने वाला computer है जो साइज में बहुत बड़ा होता है। और काफी Expensive होता है।
सुपर कंप्यूटर Rapid Processing हेतु प्रसिद्ध है जो कुछ ही सेकण्ड्स में Millions of Calculations और Numericals को Solve कर सकता है।
Super Computer बहुत ज्यादा कीमती है जिस वजह से इसे Personal उपयोग हेतु Purchase नहीं कर सकते हैं। इसका उपयोग रक्षा अनुसन्धान, Engineering और Scientific गणना हेतु किया जाता है।
▪️ मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है? (What is Mainframe Computer in Hindi)
मेनफ़्रेम कंप्यूटर भी Super Computer की ही तरह होते है फ़र्क इतना है कि Mainfram Computer सुपर कंप्यूटर से आकार में छोटे होते है और इसमें Multiple Programmes को एक साथ संपन्न कर सकते हैं। जबकि Super Computer में एक समय पर एक ही Programme Run करवा सकते हैं।
Mainframe Computer का उपयोग ज्यादातर Banking और Telecom Sector में होता है क्योंकि ये कंप्यूटर कम समय में तीव्रता से हजारों लोगों की क्षमता के बराबर काम कर सकते हैं। Mainframe Computer में सैंकड़ों लोग एक साथ काम करते हैं।
▪️ मिनी कंप्यूटर क्या है? (What is Mini Computer in Hindi)
मिनी कम्प्यूटर्स काफी ज्यादा हल्के होते हैं पर वजन के विपरीत इनकी कार्य क्षमता अच्छी होती है। Mini Computers सुपर और मेनफ्रेम के जितनी तेजी से वर्क नहीं कर सकते हैं और उनकी अपेक्षा काफी ज्यादा सस्ते है।
इनका उपयोग बिज़नस, स्कूल, कॉलेज और छोटे बड़े दफ्तरों में किया जाता है। इसमें भी बहुत से प्रोग्राम एक साथ रन कर सकते हैं।
▪️माइक्रो कंप्यूटर क्या है?(What is Micro Computer in Hindi)
माइक्रो कंप्यूटर छोटे आकार के होते है जो Computer जगत में सबसे बड़ा बदलाब लाये। इनके आने पर लोग Computers को daily Use में लाने लगे। जिससे technology में काफी विकास हुवा। Micro Computer को एक डेस्क पर सेट कर सकते हैं और ये मात्र एक सीपीयू से जुड़े हो सकते हैं। क्योंकि आज बहुत छोटे कंप्यूटर Mobile, Tablet के रूप में उपलब्ध हो चुके है। जो बहुत अच्छी गति से काम सम्पन्न करते हैं।
पर्सनल और प्राइवेट उपयोग के आधार पर
▪️Desktop Computer क्या है?
जिन कंप्यूटर्स को किसी Desk पर रखकर Operate किया जाता है, Desktop Computer होते है। ये कंप्यूटर अक्सर घर, स्कूल और ऑफिस में उपयोग में लाये जाते है। ये कंप्यूटर सिर्फ एक CPU से जुड़े रहते है जिन्हें एक टाइम पर सिर्फ एक पर्सन उपयोग कर सकता है।
▪️Laptop क्या है?
लैपटॉप भी Computer का छोटा रूप है जिसे कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है। Laptop में बैट्री होती है जो चार्ज होने के बाद बिना इलेक्ट्रिसिटी के भी निश्चित समय तक Use किया जा सकता है।
▪️ Tablet क्या है?
Tablet मोबाइल की तरह होते है जो अपने हाथ में भी Carry हो जाता है। यह भी Chargeable होता है। Tablet में CPU और Keyboard नहीं होते बल्कि इसमें Screen Sensitive प्रणाली यूज़ होती है। Screen पर ही टाइपिंग और नेविगेट होते है। Computer kya hai?
कंप्यूटर का इतिहास क्या है? (History of Computer in Hindi)
Computer का इतिहास काफी लंबा और Complex है। जहाँ इसमें बहुत से अलग अलग Milestone और Innovation हुए। इससे पहले बहुत से Mechanical और Electro-mechanical डिवाइस हुए जिनमें Charles Babbage का Analytical Engine और हरमन हॉलेरिथ की Tabulating Machine प्रसिद्ध है।
प्राचीन काल में अबेकस द्वारा साधारण गणितीय गणना हेतु कंप्यूटर तैयार किया गया। हालाँकि 20 वीं शताब्दी में पहला Electric Computer विकसित किया गया था।
20 वीं सदी में Atanasoff-Berry Computer (ABC), Electronic Numerical Integrator And Computer(ENIAC) और Universal Automatic Computer(UNIVAC) आदि इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर विकसित किये गए। ये कंप्यूटर बहुत विशालकाय और महंगे होते थे। उस टाइम के कंप्यूटर केवल वैज्ञानिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग किये जाते थे।
1930 और 1940 के दशक में Alan Turing और John Atanasof जैसे कई Scientists और Engineers ने Digital Computer की अवधारणा विकसित की और कुछ डिजिटल कंप्यूटर बनाये जैसे – Colossus और Enigma Machine.
1950 और 1960 के दशक में IBM 650, UNIVAC और IBM 1401 जैसे छोटे और किफायती Computer उपलब्ध हो गए जो Research और Business में उपयोगी साबित हुए। इन कंप्यूटरों का उपयोग सरकार और बड़े निगमों द्वारा किया जाता था।
1970 और 1980 के दशक में Apple I और IBM PC के लॉन्च होने के बाद Personal Computer के जगत में क्रांति सी आ गयी। ये Computer संचार, शिक्षा और मनोरंजन के लिए एक सर्वव्यापी उपकरण बन गया।
हाल ही के दशकों में Internet और Mobile Technology ने कंप्यूटर की Capacity और Reach में विस्तार किया है। जिससे Computer दुनिया भर के कई लोगों के लिए Daily Life का एक अभिन्न अंग बन गया। अभी भी कृत्रिम बुद्धिमता, क्वांटम कंप्यूटिंग और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों के विकास के साथ कंप्यूटर का विकास और सुधार जारी है।
कंप्यूटर की पीढ़ियाँ (Generations of Computer in Hindi)
कंप्यूटर का विकास सीधे ही अभी के Computer की तरह नहीं हुवा बल्कि Computer का विकास बहुत सी पीढ़ियों से गुजरने के पश्चात हुवा जो निम्न है।
1st Generation(1940-1956) : इस समय बनाये गए Computers में Vacuum Tube का इस्तेमाल होता था, जो उन्हें बहुत महंगा और अविश्वसनीय बनाता था। इस समय बने Computers में IBM 701 और UNIVAC I है।
2nd Generation(1956-1963) : दूसरी जनरेशन में Vacuum Tube की जगह Transistor का उपयोग किया गया। जिसका परिणाम हुआ ये कि छोटे और अधिक विश्वसनीय Computer बन पाए। दूसरी जनरेशन में IBM 1401 और UNIVAC 1103 नामक कंप्यूटरों का विकास हुआ।
3rd Generation(1964-1971) : इस Generation के समय Computer में Integrated Circuit (IC) का इस्तेमाल किया जाने लगा जिससे की Computer और भी छोटे होने के साथ ही अधिक शक्तिशाली बन गए। Computer निर्माण की तीसरी पीढ़ी में IBM SYSTEM 360 और UNIVAC 1108 विकसित हुए।
4th Generation (1971-1980) : Micro processor पेश किया गया, जिसने Central Processing Unit (CPU) को Single Cheap रखा। इसके पूर्व Personal Computer का विकास हुवा जिसमे Altair 8800 और Apple I शामिल है।
5th Generation (1980-1989) : Artificial intelligence का उपयोग और Graphical User Interface (GUI) के विकास से इस पीढ़ी ने बड़ी कामयाबी हासिल की। इस जनरेशन में IBM PC-AT और Macintosh को विकसित किया गया।
6th Generation (1989-वर्तमान) : Internet और World wide web के विकास के साथ-साथ मोबाइल कंप्यूटिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग में प्रगति ने कंप्यूटर की वर्तमान पीढ़ी को जन्म दिया है। वर्तमान पीढ़ी में Smart phone, Tablet और laptop आदि शामिल हैं।
Technology अब Artificial intelligence, Machine Learning और Quantum Computing प्रणाली आने से Computer विकास Generation अब 7 वीं पीढ़ी की ओर बढ़ रहा है ।
इन्हें भी पढ़ें :-
- गूगल क्या है?
- गूगल शीट्स क्या है?
- गूगल आप कैसे हो?
- गूगल मेरा ईमेल आईडी कैसे पता करूँ?
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है?
दैनिक जीवन में कम्प्यूटर का महत्व :-
▪️ कंप्यूटर के उपयोग (Usage of Computer in Hindi)
आज Internet और Computer का जमाना है जहाँ कोई भी Online वर्क हेतु Computer का उपयोग लोगों की पहली पसन्द बन गया है। इसलिए यूज़र्स का ये जानना जरूरी है कि वे कौन कौन से क्षेत्र में Computer का उपयोग आसानी से बिना किसी हिचकिचाहट के कर सकते हैं और अभी किस किस क्षेत्र में Computer का उपयोग हो रहा है। तो चलिये जानते है-
Scientific Research |
वैज्ञानिक क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग काफी सफल साबित हो रहा है। कंप्यूटर में अनुसंधान किये गए डाटा और सूचनाओं को संग्रहित रखा जाता है। वैज्ञानिक कंप्यूटर के जरिये अंतरिक्ष में स्थापित कृत्रिम उपग्रहों से सुचना लेकर मौसम की जानकारी उपलब्ध कराते है। |
Education Sector |
आज शिक्षा का क्षेत्र भी ऑनलाइन शिक्षा की ओर बढ़ गया है। डिजिटल बोर्ड जो एक तरह का कम्प्यूटर है जिसका परिणाम हुआ कि बहुत से स्कूलों और कॉलेजों में आज ऑनलाइन क्लासेस के जरिये पढाई हो रही है। आजकल बहुत से एग्जाम्स भी कम्प्यूटर के जरिये संपन्न होते है जो कि बहुत ज्यादा सुरक्षित भी है। कॉलेज में स्टूडेंट्स को बहुत से प्रोजेक्ट्स सम्पन्न करने हेतु बोला जाता है जो कंप्यूटर से सम्पन्न होते है। आजकल कम्प्यूटर भी शिक्षा का विषय है जहाँ कम्प्यूटर की जानकारी और शिक्षा पाकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो गए है। |
Banking Sector |
बैंकिंग क्षेत्र कंप्यूटरी तकनीक आने के बाद पूर्ण रूप से बदल चुका है। इससे पहले सारी कागजी कार्यवाही ऑफलाइन होते थे जिनमें की बहुत समय बर्बाद होता था। कंप्यूटर आने के बाद सारे काम ऑनलाइन हो गए है। कंप्यूटर की मदद से बैंक में बहुत से काम किये जा रहे है जैसे- अकाउंट ओपन करना, खाताधारक की डिटेल को सुरक्षित स्थान पर रखना, पासबुक इंट्री करना, ऑनलाइन मनी ट्रांसेक्शन करना, बैंक स्टेटमेंट का प्रिंट निकलने आदि में कम्प्यूटर का उपयोग होता है। |
Defense and Military Sector |
रक्षा और सैन्य क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग काफी समय से हो रहा है। यहाँ कंप्यूटर उपयोग के अलग मायने हैं। इस क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग दुश्मनों के ठिकानों को ट्रेस करने, शत्रु सेना और उनके मिसाइल्स को ट्रैक करके नष्ट करना, नक्सलवादियों के डाटा को सुरक्षित रखने आदि में होता है। |
Governmental Sectors |
सरकारी कार्यों की बात हो और कंप्यूटर का नाम ना आये ये सम्भव नहीं है। गवर्नमेंट और प्रशासन के सभी कार्य ऑनलाइन हो चुके है जो कंप्यूटर का उपयोग करके सम्पन्न किये जाते है। कंप्यूटर में स्थित स्टोरेज और वेबसाइट पर ही सारा डाटा सुरक्षित रहता है। कंप्यूटर आने का फायदा ये हुवा कि सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता आ गई है। जिससे कि आम जनता सरकार के कार्यों या अपने किसी सरकारी कार्य की प्रक्रिया पर नजर रख सकते है। |
Business & Industry |
व्यापार और उद्योगों में कंप्यूटर के आने से नई क्रांति सी आ गयी है। चूँकि कंप्यूटर के जरिये कंपनी पर पूर्णतया कंट्रोल किया जा सकता है कि कहाँ पर कितना रुपया लगा है कितने कर्मचारी किसी कार्य पर लगे हुए है और किसको कितनी सैलेरी चुकता करनी है। कंप्यूटर के जरिये कार्य का लेखा जोखा रखा जाता है। |
Share Market |
कंप्यूटर निर्माण का सबसे अधिक फायदा शेयर बाजार को मिला है। चूँकि सबको पता है कि पुराने समय में किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए ऑफलाइन जाकर ही सारी डील करनी पड़ती थी। जिसमें बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही होती थी और काफी समय लगता था। परंतु अब ऐसा नहीं है। कंप्यूटर्स के आने के बाद लगभग सभी कंपनियों के शेयर्स ऑनलाइन उपलब्ध हो चुके है। जिन्हें कभी भी खरीदा और बेचा जा सकता है। और कोई कागजी कार्यवाही भी नहीं करनी पड़ती है। |
▪️कम्प्यूटर के लाभ/फायदे (Advantage of Computer in Hindi)
- Computer का उपयोग करके किसी भी Digital कार्य को किया जा सकता है।
- यह Rapid Speed से काम कर सकता है जिससे समय की बचत होगी।
- Computer अपना वर्क 100% सटीकता से करता है।
- Computer एक multi tasking मशीन है जो बहुत से Programmes को एक साथ run करवा सकते है।
- कंप्यूटर का एक बार सेटअप कर देने के पश्चात इस पर आसानी से कोई भी वर्क कर सकता है।
- यह Calculation करने में माहिर हैं यहाँ Fast गणना की जा सकती है।
- कंप्यूटर एक मशीन है इसलिए यह बिना थके बिना रुके घण्टों तक कार्य कर सकता है।
- Computer में उपलब्ध Data को अगर Cloud पर Upload कर दें तो फिर किसी भी अन्य Computer में कहीं भी उसे Use कर सकते हैं।
- यह एक स्वचालित यंत्र है जो सिर्फ इनपुट पर निर्भर रहता है।
- संगणक में Storage क्षमता अधिक है जिस वजह से यहाँ बहुत ज्यादा डाटा और डाक्यूमेंट्स को Store रख सकते हैं।
- Computer को मनोरंजन के रूप में देख सकते है चूँकि यहाँ किसी भी Photo या Video को बड़ी Size में देख सकते हैं।
- इसके जरिये काफी बड़े बड़े Projects को सरलता से पूर्ण कर सकते है।
- आज के समय में Computer ने रोजगार उपलब्ध कराए है बस इसे सिखने भर की देरी है।
▪️कंप्यूटर उपयोग के नुकसान/हानियाँ (Disadvantage of Computer in Hindi)
- Computer का विकास ज्यादा होने की वजह से आज Cyber Crime में बढ़ोतरी हुई है। वहीं Internet धोखाधड़ी बढ़ गई है।
- लगातार और बारबार लंबे समय तक Computer का उपयोग करने से आँखों में कमजोरी आ जाती है।
- Computer में कई बार Virus या Malware आ जाते है जो हमारे Personal Data को चुराता है अर्थात हमारी Privacy को हानि होती है।
- कंप्यूटर आने से रोजगार में वृद्धि हुई है तो उसके विपरीत रोजगार में कमी भी आ गयी है। क्योंकि जो काम पहले लोग करते थे अब वही काम computer कर देता है।
- Computer के सामने अधिक समय व्यतीत करने से शारीरिक समस्याएँ उत्पन्न होती है जैसे कि तनाव में वृद्धि, सिर दर्द और कमर दर्द में वृद्धि होती है।
कंप्यूटर की भाषाएँ (Language of Computer in Hindi)
Computer एक उपकरण है जिसमे बहुत सी भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है जिनमे कुछ निम्न है-
Machine Language : Machine Language प्रोग्रामिंग भाषा का सबसे निचला स्तर है। यह एकमात्र ऐसी भाषा है जिसे Computer सीधे समझ सकता है। इसमें Binary Code (0 और 1) की एक श्रृंखला होती है जो Computer के लिए निर्देशों और डेटा का प्रतिनिधित्व करती है।
Assembly Language : Assembly Language एक Low Level प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर की Central Processing Unit (CPU) को प्रोग्राम करने के लिए किया जाता है। यह निर्देशों और डेटा को Represent करने के लिए mnemonics का उपयोग करता है, जिससे Programmer को समझना और लिखना आसान हो जाता है।
High Level Language : ये Programming Languages हैं जिन्हें मनुष्यों के लिए पढ़ने और लिखने में आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उदाहरणों में C, C++, Java और Python शामिल हैं। ये भाषाएँ प्राकृतिक भाषा-जैसी सिन्टेक्स का उपयोग करती हैं और looping और Branching जैसी अधिक विकसित सुविधाएँ प्रदान करती हैं।
Scripting Language : स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज एक प्रकार की High Level Language होती है, जिसका उपयोग कार्यों को स्वचालित करने और अनुप्रयोगों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। उदाहरणों में JavaScript, Perl और Python शामिल हैं। इन भाषाओं का उपयोग अक्सर Web development , System Administration और Data Analysis के लिए किया जाता है।
Object-Oriented Language : ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड लैंग्वेज भी एक प्रकार की High Level Language होती है, जिसे वास्तविक दुनिया की वस्तुओं और उनकी बातचीत का Represent करने के लिए Design किया जाता है। उदाहरणों में Java, C++ और Python शामिल हैं।
Mark-up Language : MarkUp language एक प्रकार की भाषा है जिसका उपयोग दस्तावेजों की संरचना और लेआउट को परिभाषित करने के लिए किया जाता है। उदाहरणों में HTML और XML शामिल हैं। इन भाषाओं का उपयोग Web Page और अन्य प्रकार के दस्तावेज़ बनाने के लिए किया जाता है जिन्हें Computer Screen पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
Natural language Processing : नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग Artificial Intelligence की एक शाखा है जो Computer और Human Language के बीच Interaction से संबंधित है। इस Technology का उपयोग मानव भाषा का विश्लेषण करने, समझने और उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।
Quantum Programming : Quantum Programming एक नई प्रकार की Programming Language है जिसे क्वांटम कंप्यूटरों को प्रोग्राम करने के लिए विकसित किया जा रहा है। ये भाषाएँ quantum mechanics पर आधारित हैं और Algorithm लिखने के लिए उपयोग की जाती हैं जो जटिल गणनाएँ कर सकती हैं।
Computer क्या है? Related FAQ !
Q. कंप्यूटर क्या है?(Computer kya hai) |
::: कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो इनपुट, प्रोसेस, स्टोरेज और आउटपुट के माध्यम से किसी भी डेटा को प्रोसेस करके परिणाम उत्पन्न करता है। यह अपने उपयोगकर्ता के निर्देशों का पालन करता है, Computer जो उपयोगकर्ता को किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में मदद करता है। |
Q. कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है? |
::: Computer का नाम हिन्दी में “कंप्यूटर” या “संगणक” या “परिकलक” या “अभिकलित्र” या “परिकलक” होता है। |
Q. भारत में बना पहला कंप्यूटर कौनसा है? |
::: भारत में बना पहला कंप्यूटर है TIFRAC. जिसका फुल फॉर्म “Tata Institute of Fundamental Research Automatic Calculator” है। पहला कंप्यूटर 1950 के दशक में Dr. Homi Bhabha के निर्देशन में बना। |
Q. कंप्यूटर का जनक कौन है? |
::: Computer के जनक Charles Babbage हैं। Charles Babbage एक गणितज्ञ और महान Scientist है। जिन्होंने 19वीं सदी में Analytical Engine नामक पहला Mechanical Computer डिजाईन किया था। |
Q. आधुनिक कंप्यूटर का जनक कौन हैं? |
::: आधुनिक कंप्यूटर के जनक एलन ट्यूरिंग(Alon Turing) को माना जाता है। जो एक ब्रिटिश Mathematician और Logician थे. इन्होंने 1930 के दशक में Universal Turing Machine की अवधारणा विकसित की थी। इस सैद्धांतिक मशीन को आधुनिक कंप्यूटरों और जटिल संगणना करने की उनकी क्षमता का आधार माना जाता है। |
Q. दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौनसा है? |
::: सबसे तेज सुपर कंप्यूटर FUGAKU है। यह RIKEN और Fujitsu द्वारा विकसित दुनिया का सबसे तेज़ Super Computer है। इसका पहली बार जून 2020 में अनावरण किया गया था और नवंबर 2020 में इसे दुनिया के सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर के रूप में स्थान दिया गया था। Fugaku, ARM Processor पर आधारित है और इसे मौसम की भविष्यवाणी, दवा की खोज और Material Science सहित Scientific और Industrial Research की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। |
Q. दुनिया का पहला सुपर कंप्यूटर कौनसा था? |
::: दुनिया का पहला Super Computer है IBM 7030. जो IBM Stretch नाम से भी जाना जाता है। यह लगभग एक मिलियन निर्देश प्रति सेकंड (1 MIPS) की गति से गणना करने में सक्षम था। |
Q. Integrated Circuit का विकास कंप्यूटर के किस पीढ़ी में हुआ ? |
::: Integrated Circuit का विकास कंप्यूटर निर्माण की तीसरी पीढ़ी(Third Generation) में हुआ। |
Q. CPU और GUI का फुल फॉर्म क्या है? |
::: CPU का Full Form “CENTRAL PROCESSING UNIT” और GUI का Full Form “GRAPHICAL USER INTERFACE” होता है। |
Q. Mouse का फुल फॉर्म क्या है? |
::: Mouse का Full Form “Manually operated user selection equipment” होता है। |
Computer kya hai ~ Conclusion
साथियों उम्मीद करते है कि Computer kya hai के बारे में आप जान चुके होंगे। इस article में हमने Computer से Related सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है जैसे कि Computer ka Full Form, Computer के Components, Generations of Computer और computer की विशेषताएं, लाभ और हानियाँ क्या है?
Computer कहते हैं से सम्बंधित अगर कोई क्वेश्चन है जिसका हमने ऊपर वर्णन नहीं किया है उसके बारे में आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं। या हमे Contact us पेज पर जाकर हमें Email कर सकते हैं।